सीसीटीवी फुटेज नहीं, ‘टाइमिंग’ से सुलझाया सवा करोड़ की लूट का केस
मुंबई, किसी वारदात के बाद जांच एजेंसियां अमूमन संदिग्धों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में देखती है, पर पिछले महीने परेल में हुई 1 करोड़ 33 लाख की लूट की गुत्थी मुंबई क्राइम ब्रांच ने चेहरे से नहीं, सीसीटीवी में कैद वारदात के 'टाइमिंग' से सुलझाई। इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया कि हमें आरोपियों के पास से 1 करोड़ 15 लाख की जूलरी मिल भी गई है। 27 अक्टूबर को लोअर परेल में एक कूरियर कंपनी के कर्मचारी मुकेश रामपाल को लूट लिया गया था। इस कर्मचारी का काम अलग-अलग जगह से जगह से जूलरी इकट्ठा करना और फिर उसे देश में अलग-अलग शहरों में भेजना होता है। वारदात वाले दिन उसने छह जगह से जूलरी ली। बाद में जब वह सातवीं जगह जूलरी का एक और पैकेट लेने जा रहा था, तब उसे घेर लिया गया। उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला गया और फिर उसका बैग काटकर आरोपी भाग गए। एसीपी नेताजी भोपले,









