Sunday, September 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

10 हजार किसान फसल बीमा के लाभ से वंचित

10 हजार किसान फसल बीमा के लाभ से वंचित

मुंबई, महाराष्ट्र के दो सूखाग्रस्त इलाकों में आधार कार्ड ना होने के कारण करीब 10 हजार किसानों को फसल बीमा योजना की क्लेम राशि का भुगतान नहीं हो सका है। करीब 13 करोड़ की क्लेम राशि को लेकर 10322 किसान बीते एक साल से इंतजार कर रहे हैं, खाते से आधार कार्ड लिंक ना होने के कारण इन सभी को इंश्योरेंस की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिन किसानों को क्लेम का भुगतान नहीं हो पाया है उनमें 9960 किसान बीड और 362 किसान अहमदनगर जिले के निवासी हैं। किसानों के इस रिजेक्ट हुए क्लेम का विवरण युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद है, जिसमें बीमा कंपनी ने किसानों को सेटलमेंट के लिए जरूरी कागजात जमा करने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व किसानों ने साल 2017 में खरीफ की फसल के लिए संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर और ऑनलाइन तरीकों से क्लेम की राशि के लिए आवेदन किया था और इन सभी लोगों को बीमा राशि के क्
रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, रात 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्‍लंघन के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह महाराष्‍ट्र में अपनी तरह का संभवत: पहला मामला है। ट्रांबे पुलिस ने बुधवार को दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। ये लोग कथित रूप से सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई 10 बजे की समय सीमा के बाद पटाखे फोड़ रहे थे। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अक्‍टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि दिवाली या किसी अन्‍य त्‍योहार पर पटाखे केवल एक तय समय सीमा के अंदर ही फोड़े जा सकते हैं। रात 10 बजे के बाद लाउडस्‍पीकर बंद करने के आदेश को लागू कराने में परेशानियां झेल रहे पुलिसवालों ने कहा कि वह दुविधा में थे क्‍योंकि ज्‍यादातर दोषी बच्‍चे थे। छोटे बच्‍चों पर कार्रवाई करना उनके लिए बेहद मुश्किल है।' मानखुर्द में रहने वाले आरटीआई कार्यकर्
देवेंद्र फडणवीस ने दिया आश्वासन, 2020 तक बन जाएगा आंबेडकर स्मारक

देवेंद्र फडणवीस ने दिया आश्वासन, 2020 तक बन जाएगा आंबेडकर स्मारक

मुंबई, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि दादर के शिवाजी पार्क स्थिति इंदू मिल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरी ओर, डॉ. आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन समन्वय समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र सालवी का कहना है कि मुख्यमंत्री का आश्वासन कोरी बात के अलावा कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री फडणवीस का कहना है कि इंदु मिल की जमीन पर डॉ. आंबेडकर का भव्य अंतरराष्ट्रीय स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर चैत्यभूमि पर आने वाले आंबेडकर के अनुयायियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यहां ऐसी व्यवस्था करेंगे कि 2020 के बाद आंबेडकर के अनुयायियों को कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इंदू मिल में आंबेडकर स्मारक पर सभी सुविधाएं हमेशा के लिए होंगी। इंदू मिल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मारक के कारण मुंबई को नई पहचान
रेलवे की अनुमति का इंतजार, अंधेरी सबवे में नहीं अटकेगी ‘गाड़ी’

रेलवे की अनुमति का इंतजार, अंधेरी सबवे में नहीं अटकेगी ‘गाड़ी’

मुंबई, मॉनसून के दौरान अंधेरी, खार सबवे में पानी भरने की समस्या आम है। लेकिन अंधेरी सबवे को जल्द ही इससे राहत मिल सकती है। बीएमसी ने बॉक्स ड्रेन बनाकर इस समस्या का समाधान निकालने का फैसला किया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस प्रॉजेक्ट को दो हिस्सों में बाटां गया है। एक हिस्सा रेलवे के बाहर का, जबकि दूसरा रेलवे ट्रैक के नीचे का है। बाहरी हिस्से का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि रेलवे के हिस्से वाले काम के लिए अनुमति का इंतजार है। 2020 तक इसके तैयार हो जाने पर इस सबवे का उपयोग करने वालों को काफी राहत मिलेगी। मिलन सबवे के बाद दूसरी ‘राहत’ कुछ सालों पहले तक पश्चिम उपनगर में स्थित सभी सबवे में पानी की समस्या आम थी। मिलन सबवे में तो कई फीट पानी भर जाता था, जिससे हमेशा ही प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े होते थे। मिलन सबवे के ऊपर कुछ साल पहले फ्लाइओवर बन जाने के बाद अब पानी न भरने
घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया MHADA इंजिनियर

घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया MHADA इंजिनियर

मुंबई, महाराष्ट्र हाउसिंग ऐंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के एग्जिक्युटिव इंजिनियर को ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि एग्जिक्युटिव इंजिनियर ने ठेकेदार की बकाया रकम देने के एवज में 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी। एग्जिक्युटिव इंजिनियर सूर्यकांत शांकराव देशमुख (55) चंदनवाड़ी में सी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने बताया, 'शिकायतकर्ता म्हाडा कॉन्ट्रैक्टर है, जो कि भांडुप में सोनापुर स्थित एमएसएस लेन की इमारत में मरम्मत का काम करा रहा था। म्हाडा को ठेकेदार का 8 लाख रुपये का बकाया बिल चुकाना था। देशमुख ने इसके एवज 2 फीसदी कमिशन की मांग की, जो कि तकरीबन 16 हजार रुपये था और विजिलेंस डिपार्टमेंट के लिए 5 हजार की मांग की गई। अधिकारी ने बताया, 'कुल रकम 21 हजार थी लेकिन स
धधक रहा डंपिंग ग्राउंड, जहरीले धुएं से फैल रही हैं बीमारियां

धधक रहा डंपिंग ग्राउंड, जहरीले धुएं से फैल रही हैं बीमारियां

वसई, वसई पूर्व के भोयदापाडा स्थित गोखिवरे डंपिंग ग्राउंड तेज धूम और गर्मी के बीच पिछले कई दिनों से सुलग रहा है। यहां आसपास रहने वाले लोगों के लिए हर दिन मुश्किल और हर रात भारी पड़ रही है। शहर का कचरा शहर के ही लोगों को बीमारियों के मुंह में धकेल रहा है। यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि सालों से अधर में लटकी डंपिंग प्रक्रिया आज भी जस की तस है। वसई-विरार शहर मनपा द्वारा वसई पूर्व के भोयदापाडा स्थित गोखिवरे में बनाए गए एक मात्र डंपिंग ग्राउंड में हर रोज सौ ट्रक यानी करीब 600 टन कचरा डाला जाता है। ग्राउंड में जमा कचरे से पहाड़ बन गया है। यहां कचरा कई सालों से बार-बार धधक उठता है। दोपहर के समय मनपा के कर्मचारी टैंकरों से पानी डाल कर आग बुझाते और नया कचरा डंप करते हैं, लेकिन रात को फिर से आग सुलग जाती है। सुलगते कचरे से निकलने वाले जहरीले धुएं से आसपास के लोगों में सांस लेने में तकलीफ, दमा, खां
डांस बार गर्ल की तस्‍करी में बड़ा खुलासा, दुबई में 50 दिरहम में बिकता है सेक्स कार्ड

डांस बार गर्ल की तस्‍करी में बड़ा खुलासा, दुबई में 50 दिरहम में बिकता है सेक्स कार्ड

मुंबई, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेश में सेक्स रैकिट चलाने के आरोप में सोमवार को मोहम्मद कमाल शेख, टिकू दिनेश राज और फरीद उल हक नामक तीन आरोपियों को अरेस्‍ट किया था। पुलिस पूछताछ में उनसे कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में डांस बार बंद हैं लेकिन आर्केस्ट्रा के बहाने अभी भी होटेल मालिक अपने यहां लड़कियों को बुलाते रहते हैं। ये लड़कियां प्राय: राजस्थान के अलवर, भरतपुर और यूपी के आगरा शहर की होती हैं। मुंबई के होटलों में नौकरी के बहाने कई लड़कियों के फोटो खींच लिए गए थे। बाद में इन्हें सोमवार को गिरफ्तार आरोपियों को फॉरवर्ड कर दिया गया था। इन आरोपियों ने फिर इन फोटो को दुबई और खाड़ी के तमाम शहरों के होटल मालिकों को भेज दिया था। वहां से जिन लड़कियों के बारे में हां की गई, उनसे फिर मुंबई में बातचीत की गई। इन लड़कियों के द्वारा विदेश में जान
लिफ्ट में पुलिस के सामने उतारे थे कपड़े, अब मॉडल ने बताई उस रात की पूरी कहानी

लिफ्ट में पुलिस के सामने उतारे थे कपड़े, अब मॉडल ने बताई उस रात की पूरी कहानी

मुंबई, इंटरनेट पर मुंबई की एक मॉडल का विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में वह लिफ्ट में खड़ी पुलिस वालों को लौट जाने के लिए कह रही हैं। इसी विडियो में लिफ्ट का वॉचमैन भी दिखाई देता है जिससे साथ विवाद की शुरुआत बताई जा रही है। मॉडल ने #MeToo के साथ ट्विटर पर मुंबई पुलिस और विडियो में मौजूद अन्य लोगों पर कई आरोप लगाए थे। अब इस मामले में खुद मॉडल ने सामने आकर उस रात की पूरी कहानी बयां की है। मीडिया के सामने उस रात की आपबीती बताते हुए मॉडल मेघा शर्मा ने कहा, 'उस रात मैं लिफ्ट वॉचमैन से सिगरेट खरीदकर लाने के लिए आग्रह कर रही थी। लेकिन उन्होंने कहा कि वह ड्यूटी पर हैं और वह सिगरेट खरीदने नहीं जा सकते। मैंने उनसे कहा कि आप किसी और वॉचमैन को बोल दें। पर, उन्होंने साफ मना कर दिया।' मॉडल के मुताबिक उस वॉचमैन ने उन्हें एक सिगरेट वाले का नंबर दिया। मेघा शर्मा बताती हैं, 'देर रात (करीब 1 बजे) के का
चोरों के निशाने पर मंदिर, भगवान की प्रतिमा पर लगे आभूषण और दानपेटी उड़ाई

चोरों के निशाने पर मंदिर, भगवान की प्रतिमा पर लगे आभूषण और दानपेटी उड़ाई

मुंबई. नवी मुंबई के वाशी इलाके में एक जैन मंदिर में हुई चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें दो चोरों ने मंदिर की दान पेटी, भगवान महावीर जैन की प्रतिमा में लगे सोने और रत्न उड़ा लिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कर रही है। घटना गुरुवार शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास की है। जो वीडियो सामने आया है उसमें दो आरोपी लोहे की रॉड से प्रतिमा में लगे आभूषण निकालते हुए नजर आ रहे हैं। मंदिर के पुजारी के मुताबिक, यहां से एक दान पेटी, प्रतिमा में लगे कुछ रत्न, कुछ चांदी के सिक्के और प्रतिमा के 65 हजार के आभूषण गायब हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की बात कही है।
भायखला रेलवे स्टेशन पर मौत के इंतजार में खड़े शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

भायखला रेलवे स्टेशन पर मौत के इंतजार में खड़े शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

मुंबई. सोमवार को शहर से सटे ठाणे के भायखला रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने लोकल ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सुसाइड की यह वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ऐसे हुई दुर्घटना : घटना सोमवार सुबह 10.10 बजे की है। ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाले शख्स का नाम भारत मनोहरलाल जैन (47) है, जो कमाठीपुरा का रहने वाला था। जो वीडियो सामने आया है उसमें, भारत भायखला स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन पर लोकल ट्रेन का इंतजार करता नजर आ रहा है। ट्रेन जैसी ही प्लेटफार्म के करीब आती है वह पटरियों पर कूद जाता है और उसकी मौत हो जाती है। बाधित हुई थी रेल सेवा : मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना की वजह से फास्ट डाउन लाइन की सेवाएं बाधित हुईं। ट्रेन की गति तेज होन के कारण मृत शरीर लोकल के पहियों में अटक गई, जिसे निकालने में 50 मिनट से अधिक लग गया। 10.10 बजे से 11 बज