
पत्नी की मौजूदगी में कारोबारी करता था बच्चियों से दुष्कर्म, अरेस्ट
मुंबई
जुहू पुलिस ने 54 वर्षीय एक कारोबारी के खिलाफ 14 साल और 16 साल की लड़कियों का अपहरण और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस काम में कारोबारी को उसकी 46 वर्षीय पत्नी भी मदद किया करती थी यानी पत्नी की मौजूदगी में आरोपी नाबालिगों के बलात्कार किया करता था। जुहू पुलिस के अनुसार, कारोबारी पर आरोप है कि पैसों का लालच देकर वह एक विधवा महिला से घर में झाड़ू-पोछा देने की आड़ में उसकी 16 वर्षीय बेटी के जिस्म का सौदा किया था। इस लड़की के साथ वह पत्नी की मौजूदगी में जुहू स्थित घर में दुष्कर्म किया करता था। कुछ दिन पहले लड़की की तबियत बिगड़ गई, तो कारोबारी ने विधवा औरत को दूसरी लड़की का इंतजाम करने को कहा। विधवा ने अपनी बेटी की 14 वर्षीय सहेली को बेटी की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर कारोबारी के घर में -झाड़ू-पोछा करने के लिए भेज दिया।
आरोप है कारोबारी ने