शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर तैनात पुलिसकर्मी से गलती से हुआ फायर
मुंबई
बॉलिवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित घर पर रविवार को अचानक फायरिंग हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और ना ही यह फायरिंग जानबूझकर की गई थी। दरअसल, 'शॉटगन' के मुंबई के जुहू स्थित घर पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल की देखभाल कर रहे थे, इसी दौरान उनकी बंदूक से गलती से गोली चल गई। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि 72 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से लोकसभा सांसद हैं और पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। वह जुहू स्थित रामायाण नामक बिल्डिंग के आठवें फ्लोर पर रहते हैं। इन दिनों सिन्हा अकसर बीजेपी से बगावती तेवर भी दिखाते नजर आते हैं।