
असली ATS अधिकारी का दोस्त निकला फर्जी ATS अधिकारी
मुंबई
साकीनाका पुलिस ने गजानंद तालवे नामक एक फर्जी एटीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में पता चला कि वह एक असली पुलिस अधिकारी का दोस्त है। यह असली पुलिस अधिकारी कभी एटीएस में काम कर चुका है। अब ठाणे के एक पुलिस स्टेशन में कार्यरत है। गजानंद ने कुछ साल पहले किसी को धमकाया था। उसी केस में उस पुलिस अधिकारी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था।
गजानंद की तब गिरफ्तारी तो नहीं हुई लेकिन वह संबंधित अधिकारी का दोस्त जरूर बन गया। उस अधिकारी के साथ उठने-बैठने लगा। उसी में उसने पुलिस के काम करने के तरीके सीख लिए। बाद में उसने पुलिस की यूनिफॉर्म बनवा ली। किसी से गाड़ी ले ली और पुलिस यूनिफॉर्म पहनकर गाड़ी में घूमने लगा। लोग उसे असली पुलिस वाला समझने लगे।
महिला के जरिये शुरू की चोरी
वह कई बार मुंबई में कलेक्टर ऑफिस में यूनिफॉर्म में आया। वहां उसकी एक महिला से पहचान हुई। वह भी उसे पुलिस व