शिवसेना ने कहा, मुंबई में विमानों की आवाजाही पर हो अध्ययन
मुंबई: कुछ दिन पहले मुंबई में हुए विमान क्रैश की घटना के बाद शिवसेना ने विमानों की आवाजाही को लेकर अध्ययन की मांग की है. शिवसेना ने शनिवार को कहा कि यहां भीड़भाड़ वाले उपनगरीय इलाके में दो दिन पहले एक विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना निजी कंपनियों द्वारा विमानों के रख - रखाव को लेकर कई सवाल खड़े करता है. शिवसेना ने महानगर में विमानों की आवाजाही के संबंध में शहर के भूगोल और बढ़ती आबादी और जर्जर इमारत का अध्ययन कराने का भी सुझाव दिया है. शहर में देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. हादसे में चालक दल के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में दो पायलट और एक पैदल यात्री शामिल थे. यह हादसा उस वक्त हुआ जब 12 सीटों वाला चार्टर्ड विमान मंगलवार को उपनगरीय घाटकोपर में एक निर्माणाधीन इमारत से टकरा गया. शिवसेना ने कहा कि देश की वित्तीय राजधानी में खुले स्थान के अभाव ने आपात स्थिति में बड़े