Monday, December 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

मुंबई बारिश के भयावह फोटो, जोरदार आवाज और जमीन में धंसी कारें

मुंबई बारिश के भयावह फोटो, जोरदार आवाज और जमीन में धंसी कारें

मुंबई में बारिश कहर बरपा रही है. कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश के कारण वडाला के एंटोप हिल में लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग से सटी निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसक गई.इससे आसपास की बिल्डिंग के लोग फंसे रहे, जिन्हें मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया. जमीन धंसकने के कारण करीब 15-20 कारें मलबे के नीचे गिर गई. जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है. मालूम हो कि जिस जगह जमीन धंसकी उसके बगल में 32 मंजिला इमारत है. इसके हर फ्लोर पर करीब चार परिवार रहते हैं. गनीमत रही कि लोगों को वक्त रहते निकाल लिया गया और बिल्डिंग को क्षति नहीं पहुंची. लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स ने लोगों ने बताया कि, "सुबह 4 बजे हम सो रहे थे. तभी अचानक जोरदार आवाज आई. जब हमने घर से बाहर आकर देखा तो होश उड़ गए. बिल्डिंग से सटी जमीन धंसक गई. कई कारें गड्ढे में जा गिरी. शुक्र है बिल्डिंग के लोग सुरक्षित
महाराष्ट्र पुलिस का ‘शहरी नक्सल समर्थकों’ के खिलाफ अभियान, 3 गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस का ‘शहरी नक्सल समर्थकों’ के खिलाफ अभियान, 3 गिरफ्तार

मुंबई पुणे पुलिस ने तथाकथित ‘शहरी नक्सल समर्थकों’ के खिलाफ एक बड़े अभियान में बुधवार को महाराष्ट्र और नई दिल्ली से कम से कम तीन प्रमुख दलित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिसंबर 2017 में पुणे में एक सभा में कथित भड़काऊ भाषणों के सिलसिले में हुई है। तहत मुंबई के सुधीर धावले, नागपुर के वकील सुरेंद्र गाडलिंग और नई दिल्ली के दलित कार्यकर्ता रोना विल्सन को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने नागपुर में शोमा सेन और मुंबई में महेश राउत के घरों पर छापे मारे। पिछले साल अप्रैल में पुणे पुलिस ने देश के विभिन्न हिस्सों में इन सामाजिक कार्यकर्ताओं के घरों और कार्यालयों पर छापे मारे थे और विभिन्न गतिविधियों में उनकी भागीदारी के लिए उनसे पूछताछ भी की थी। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर धावले 31 दिसंबर को पुणे के शनिवारवाड़ा में हुई एल्गार परिषद सभा के आयोजक थे। इस आयोजन को गुजरात के दलित नेता
सीर‍ियल के सेट से चोरी, आरोपी अरेस्‍ट

सीर‍ियल के सेट से चोरी, आरोपी अरेस्‍ट

मुंबई टीवी धारावाहिक ‘पिया अलबेला’ की गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में शूटिंग चल रही है। विडियो एडिटिंग करने वाले 6 एलसीडी, माइक्रोफोन और शूटिंग उपकरण सेट से गायब हो जाने से हड़कंप मचा है। राजश्री प्रॉडक्शन के इस धारावाहिक के सेट पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद चोरी की घटना से पूरी टीम सकते में है। घटना 17 अप्रैल की है। प्रॉडक्शन हाउस से जुड़े दीपक पांडे की शिकायत पर आरे पुलिस ने 18 अप्रैल को अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। जांच में 23 अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा संतोष नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर कंप्यूटर, एलसीडी और अन्य सामान बेचने के लिए आए लोगों की जानकारी मिली। पुलिस ने जाल बिछाकर एलसीडी समेत अन्य उपकरणों के साथ तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इमरान (24), अब्दुल्ला (22) और देवेंद्र (24) कैमरा असिस्टेंट हैं। मौके का उठाया फायदा पुलिस के अनु
नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने मामले में सजा बरकरार

नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने मामले में सजा बरकरार

मुंबई नाबालिग लड़की से बलात्कार जैसे नृशंस अपराधों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा सकती, इस बात पर गौर करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने एक मामले में 37 वर्षीय एक व्यक्ति की दोषसिद्धी और सजा को बरकरार रखा है। पिछले हफ्ते पारित आदेश में न्यायमूर्ति भारती डांगरे ने व्यक्ति द्वारा दाखिल अपील को खारिज कर दिया जो घटना के वक्त 19 वर्ष का था। पुणे की सत्र अदालत ने उसे लड़की से बलात्कार का दोषी माना था जो उस वक्त 16 साल की थी। अदालत के इस फैसले को व्यक्ति ने चुनौती दी थी। फरवरी 2002 में सत्र अदालत ने उसे सात साल कैद की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट ने उसे सजा काटने के लिए एक महीने के भीतर पुणे की सत्र अदालत में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति डांगरे ने अपने आदेश में कहा कि बलात्कार जैसे घृणित अपराध में ढिलाई नहीं बरती जा सकती। उन्होंने कहा कि यह बात सभी
नितिन गडकरी के दौरे के लिए बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार

नितिन गडकरी के दौरे के लिए बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सुरक्षा के लिए 56 लाख की कीमत की बुलेट प्रूफ एसयूवी गाड़ी की खरीदेगी। गडकरी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है।सूत्रों के अनुसार गडकरी को यह सुरक्षा उनके नागपुर प्रवास के दौरान मिलेगी। बुलेट प्रूफ गाड़ी नागपुर में प्रोटोकॉल विभाग के पास रहेगी और नक्सल प्रभावित इलाकों में गडकरी के दौरे में इस्तेमाल होगी। नवबंर 2016 में सरकार ने 40 लाख रुपयों में सात सीटर कार खरीदी थी। यह गाड़ी पालघर जिले में मंत्रियों और नेताओं के लिए खरीदी गई थी, जहां पर कुपोषण की वजह से बड़ी संख्या में मौतें हुई थीं। बुलेट प्रूफ गाड़ी की खरीद सीएम देवेन्द्र फडणवीस की मंजूरी के बाद अडिशनल चीफ सेक्रटरी की अगुवाई में बनी समिति द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स के तहत हुई थी। समिति ने विभिन्न जिलों में वीवीआईपी मूवमेंट के लिए 225 गाड़ियां स्वीकृत की हैं।

मोदी से मिलना चाहते हैं 2013 में PNB घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने वाले विसल ब्लोअर

मुंबई पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,300 करोड़ रुपये के महाघोटाले की खबरों के बीच दिनेश दुबे के लिए इन दिनों जिंदगी बिल्कुल बदली हुई है। इलाहाबाद बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर गीतांजलि जेम्स के खिलाफ 2013 में सरकार और आरबीआई को असहमति पत्र (डिसेन्ट नोट) भेजने वाले दिनेश दुबे से मीडिया हाउसेज से लेकर ईडी तक संपर्क में हैं। दिनेश दुबे ने 11,300 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड में सामने आए नीरव मोदी के बिजनस पार्टनर मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स को लोन अप्रूव करने के लिए डाले गए दबाव के चलते डिसेन्ट नोट भेजा था। दिनेश का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलें तो वह बता सकते हैं कि बैंकों की लूट को कैसे रोकना है। जब इलाहाबाद बैंक के बोर्ड और आरबीआई से भी नोट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और कार्रवाई नहीं हुई तो दिनेश ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बोर्ड से इस
मुंबई में गोदाम में लगी आग, एक की मौत

मुंबई में गोदाम में लगी आग, एक की मौत

मुंबई, उपनगरीय इलाके अंधेरी में आज एक गोदाम में आग लगने के कारण एक 30 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। अंधेरी कुर्ला रोड पर स्थित मित्तल इंडस्ट्रियल एस्टेट के विशाल परिसर में स्थित गोदाम में तड़के करीब सवा बजे आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल इंजनों और पानी के टैंकों को काम में लगाना पड़ा। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया और दमकल कर्मियों ने वहां से एक व्यक्ति का शव बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान प्रदीप विश्वकर्मा के रूप में की गई है जो आग लगने के समय गोदाम में सोया हुआ था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई के मुताबिक दुनिया की सबसे सम्पन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे. आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे. स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा. इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्‍स के पास था. स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी कर यह बात कही थी. फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है. आइए आपको बताते हैं किस दिन किन टीमों का मैच होगा, देखिए पूरा शेड्यूल 7 अप्रैल 2018 मुंबई इंडियंस VS चेन्नई सुपरकिंग्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रा
मिट्टी का तेल डालकर शख्स को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

मिट्टी का तेल डालकर शख्स को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

वसई मुंबई के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बेचलीपाड़ा इलाके में सोमवार की रात तीन युवकों ने आपसी रंजिश के चलते एक 40 वर्षीय व्यक्ति पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित युवक को आनन-फानन में कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, अनिल रमाशंकर श्रीवास्तव (40) बेचलीपाड़ा इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उन्हें नशे की लत है। कुछ दिनों पहले उनका इसी इलाके के रहने वाले कलीम, साईंनाथ और गुड्डू से किसी बात पर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर चारों में सोमवार की रात साढ़े 10 बजे फिर से झगड़ा हुआ। तीनों लोग अनिल को जबरन पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास ले गए और मिट्टी का तेल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश। हालांकि, तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुके थे। बुरी तरह से झुलसे व्यक
सेनाओं के लिए लाइट मशीनगनों की कमी दूर होगी, ₹15​,​935 करोड़ के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी

सेनाओं के लिए लाइट मशीनगनों की कमी दूर होगी, ₹15​,​935 करोड़ के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर तनाव के साथ घाटी में सुरक्षा बलों के कैंपों पर हमला बढ़ने के बीच सेना के छोटे हथियारों की खरीदारी पर बड़ा फैसला किया गया है। रक्षा खरीद परिषद ने कई हजार करोड़ रुपये के छोटे हथियारों की खरीद को मंजूरी दी है। सीमा पर तैनात सैनिकों को आधुनिक और असरदार हथियारों से लैस करने के लिए रक्षा खरीद परिषद ने पिछले 1 महीने में तीन मुख्य हथियारों - राइफल, कार्बाइन और लाइट मशीनगनों की खरीदारी में तेजी लाने का फैसला किया है। जनवरी में ही 72,400 राइफलों और 93,895 कार्बाइनों की खरीदारी को मंजूरी दी गई थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें 15,935 करोड़ रुपए की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके तहत तीनों सेनाओं के लिए जरूरत की मात्रा के मुताबिक हल्की मशीनगनों को फास्ट ट्रैक तरीके से खरीदने का प्रस्ताव भ