Monday, December 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

आहत व्यक्ति ने की खुदकुशी, जूते पर थूककर चाटने पर किया मजबूर

आहत व्यक्ति ने की खुदकुशी, जूते पर थूककर चाटने पर किया मजबूर

बताया गया कि घटना के दौरान एक आरोपी ने अपने जूते पर थूक दिया और शेख को इसे चाटने पर मजबूर किया। अधिकारी ने बताया कि शेख ने हमलावरों के चंगुल से खुद को छुड़ाया लेकिन अपमान का बोझ सहन नहीं कर पाने के कारण उसने शनिवार सुबह कफ परेड इलाके में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूइसाइड नोट बरामद उन्होंने बताया कि पुलिस ने शेख के घर से एक कथित सूइसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उसने चारों हमलावरों का नाम लिया और इस कदम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारी ने बताया कि सूइसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने इस्माइल शेख (47), अकबर शेख (35), करिया पावसे (35) और अफजल कुरैशी (44) को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की एक जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश सरकार को यूपी के चार शातिर बिल्डरों ने लगा दिया करोड़ों का चूना

भोपाल, मध्य प्रदेश स्थित कस्टम-सेंट्रल एक्साइज की खुफिया विंग (डीजी जीएसटी इंटेलीजेंस) ने गाजियाबाद के चार ऐसे बिल्डरों का पर्दाफाश किया है जो पांच साल से केंद्र सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे थे। ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी सहित कई संस्थानों में मैन पावर सप्लायर इन बिल्डरों ने सर्विस टैक्स वसूलकर अपनी तिजोरी भर ली, लेकिन सरकारी खजाने में पैसा जमा ही नहीं किया। सामने आई बड़ी गड़बड़ी प्रारंभिक जांच में करीब पांच करोड़ रुपये की टैक्स की वसूली सामने आई है। डीजी जीएसटी इंटेलीजेंस की जोनल यूनिट भोपाल कई महीनों से गोपनीय तौर पर इस गोरखधंधे की छानबीन में जुटी थी। नहीं था बिल्डरों का रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद के चारों बिल्डर पांच साल से अपने ग्राहकों से सर्विस टैक्स तो वसूल रहे थे, लेकिन यह राशि वे कस्टम-सेंट्रल एक्साइज महकमे में जमा नहीं कर रहे थे। तीन बिल्डरों के
बर्खास्त मौलाना नदवी बोले, ‘उनके साथ नहीं रह सकता जो लड़ाई और दंगा चाहते हैं’

बर्खास्त मौलाना नदवी बोले, ‘उनके साथ नहीं रह सकता जो लड़ाई और दंगा चाहते हैं’

हैदराबाद कोर्ट के बाहर बातचीत के जरिए अयोध्या विवाद की सुलह का फॉर्म्युला बताने वाले मौलाना सलमान नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। एक ओर जहां बोर्ड का दावा है कि मौलाना नदवी की बर्खास्तगी की गई है वहीं दूसरी ओर मौलाना नदवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बोर्ड से अलग होने का फैसला खुद किया है। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम से पूर्व मौलाना नदवी ने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर से मुलाकात करते हुए उन्हें अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए फॉर्म्युला दिया था। बोर्ड के फैसले के बाद मीडिया से बातचीत में मौलाना नदवी ने कहा, 'मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पहली बैठक के बाद मैंने खुद इससे अलग होने का फैसला किया है।' सलमान नदवी के कहा 'मैंने ऐलान किया कि मैं उन लोगों के साथ नहीं हूं लड़ाई और दंगा चाहते हैं बल्कि मैं उन लोगों के साथ हूं जो भाईचारा चाहत
खाने के हिस्से के 10 रुपये मांगने पर दोस्त को पीटा, मौत

खाने के हिस्से के 10 रुपये मांगने पर दोस्त को पीटा, मौत

मुंबई दोस्त से खाने के पैसे शेयर करने को कहना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी। महाराष्ट्र के मुंबई में एक व्यक्ति ने खाने का बिल साझा करने के लिए 10 रुपये मांगने पर अपने दोस्त को कथित तौर पर इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक दिनेश लक्ष्मण और उसका दोस्त जीवन मोरे (35) बुधवार की दोपहर उपनगरीय पोवई के बंगुर्डा गांव में शराब पी रहे थे। पोवई के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पोफले ने बताया कि इस बीच, जोशी दोनों के लिए पास के एक होटल से कुछ खाना लेकर आया। उन्होंने कहा कि जोशी ने खाने का बिल बांटने के लिए अपने दोस्त से 10 रुपये मांगे, इससे मोरे गुस्सा हो गया और उसे लाठी से बुरी तरह से पीट दिया। उन्होंने कहा कि जोशी को काफी चोट आई और उसे शुक्रवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मोरे को गिर
86 साल के बुजुर्ग के खाते से निकाल लिए 2.25 लाख रुपये

86 साल के बुजुर्ग के खाते से निकाल लिए 2.25 लाख रुपये

मुंबई 86 साल के बुजुर्ग को उस वक्त गहरा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि किसी ने उनके खाते से 2.25 लाख रुपये निकाल लिए हैं। बता दें कि अगस्त 2017 में एक ही दिन में 10 ट्रांजैक्शन्स के जरिए उनके आईसीआईसीआई बैंक के खाते से यह पैसे निकाले गए है। बैंक का कहना है कि अकाउंट होल्डर ने ही गोपनीय जानकारियां किसी के साथ शेयर की होंगी तभी ऐसा हुआ है।श्यामकांत पंत (86) ठाणे के वसंत विहार की ईडन वुड्स सीएचएस बिल्डिंग में रहते हैं। उन्हें दिसंबर में पता चला कि उनके खाते से 2.25 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। उन्होंने ठाणे के चितालसर थाने में आईटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। पंत ने 12 दिसंबर को अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते में 51,814 रुपये ट्रांसफर किए। तबीयत ठीक ना होने के चलते उन्होंने अपने ड्राइवर को पासबुक अपडेट करवाने बैंक भेजा, जब उन्होंने स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से 2.25 लाख रु
फर्जी नौकरी देकर सरकारी दफ्तरों में लगवाई बायॉमेट्रिक ‘हाजिरी’

फर्जी नौकरी देकर सरकारी दफ्तरों में लगवाई बायॉमेट्रिक ‘हाजिरी’

मुंबई जॉब घोटाले में जिस ललित ओमप्रकाश सावंत को कांदिवली क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था, उसने ठगे गए युवकों की बायॉमेट्रिक 'हाजिरी' भी लगवा दी थी। कई युवकों ने जांच अधिकारियों से यह खुलासा किया। उसने इन युवकों से एक करोड़ से भी ज्यादा रुपये ऐंठ लिए थे।एक अधिकारी ने बताया कि ललित ने इन युवकों को बीएमसी मुख्यालय और सेंट्रल एक्साइज मुख्यालय भेजा था। उसने उनसे कहा था कि अटेंडेंस के लिए लगी बायॉमेट्रिक मशीनों में अंगूठा लगा आओ। कुछ दिनों बाद तुम लोगों को दफ्तर में सीट भी दिलवा दी जाएगी।' ये युवक बीएसएसी और एक्साइज मुख्यालय में 'हाजिरी' लगाने के लिए गए तो वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें टोका। तब युवकों ने उन्हें वे नियुक्ति पत्र और आई कार्ड दिखा दिए, जो ललित ने उन्हें बनाकर दिए थे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने दिया। इस तरह वे वहां जाकर 'हाजिरी' लगा देते, कुछ
पैरोल पर छूटकर आए शख्स ने मंत्रालय से कूदकर दी जान, महीने भर के अंदर तीसरी घटना

पैरोल पर छूटकर आए शख्स ने मंत्रालय से कूदकर दी जान, महीने भर के अंदर तीसरी घटना

मुंबई: मुंबई में महाराष्ट्र का मंत्रालय खुदकुशी का अड्डा बनता जा रहा है. महीने भर में 2 लोग यहां पर आत्महत्या कर चुके हैं जबकि एक को आत्मदाह के ठीक पहले पकड़कर उसकी कोशिश नाकाम की जा चुकी है. राज्य सरकार जहां इससे सकते में है वहीं विपक्ष इसे जनता को न्याय देने में सरकार की नाकामी बताने में जुटा है. बता दें कि गुरुवार शाम 6 बजे के करीब हर्षल रावते नाम के युवक ने मंत्रालय की 5 वी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. मुंबई के चेम्बूर में रहने वाला हर्षल अपनी ही साली की हत्या के दोष में उम्रकैद की सजा काट रहा था. जेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीके उपाध्याय के मुताबिक हर्षल राज्य की पैठण जेल में अपनी सजा काट रहा था और हाल ही में पैरोल पर छूट कर आया था. 8 फरवरी को ही उसकी पैरोल खत्म हो रही थी. माना जा रहा है कि मंत्रालय में वह अपनी सजा कम कराने के उद्देश्य से आया था लेकिन नियमों के मुताबिक अभी उसे म
रोजाना सुनवाई की मांग पर बोला SC- 700 केस लंबित, हमें सबकी चिंता

रोजाना सुनवाई की मांग पर बोला SC- 700 केस लंबित, हमें सबकी चिंता

नई दिल्ली राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस केस की रोजाना सुनवाई की मांग रखी गई। मामले से जुड़े एक पक्ष ने इस केस को 'बेहद महत्वपूर्ण' बताते हुए कहा कि इस पर डे टु डे सुनवाई होनी चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकार न करते हुए मामले की सुनवाई को 14 मार्च तक टाल दिया। मामले की रोजाना सुनवाई की मांग करने वाले वकील से अदालत ने कहा कि सैंकड़ों ऐसे केस लंबित हैं, जिसकी अदालत को चिंता हैं। कोर्ट ने कहा कि अगली तारीख पर जब मामला सुनवाई के लिए आएगा, तब इस मांग पर पर गौर किया जाएगा। कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक मुस्लिम पक्षकार की ओर से पेश सीनियर वकील राजीव धवन ने मामले की सुनवाई रोजाना किए जाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद महत्वपूर्ण है, लिहाजा मामले की रोजाना सुनवाई की जानी चाहिए। इस दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने टि
अप्रैल 2016 से पहले होम लोन लिया था तो जल्द मिल सकती है खुशखबरी

अप्रैल 2016 से पहले होम लोन लिया था तो जल्द मिल सकती है खुशखबरी

मुंबई अप्रैल 2016 से पहले वैसे होम लोन लेनेवालों के लिए राहत की खबर है जिन पर लागू ब्याज दरों को बैंकों ने बाजार दरों के मुताबिक तर्कसंगत नहीं बनाया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों को होम लोन पर पुरानी ब्याज दरों को बाजार से जुड़े मौजूदा पैमाने के अनुकूल लाने का निर्देश दिया है। शिकायतें मिलीं तो RBI ने दिया निर्देश अप्रैल 2016 से पहले होम लोन्स बेस रेट से जुड़े होते थे जिसका एकतरफा निर्धारण बैंक किया करते थे। जब शिकायतें आने लगीं कि बेस रेट में ब्याज दरें घटने का फायदा नहीं दिखता तो आरबीआई ने फॉर्म्युले पर आधारित मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) लागू किया जो फंड्स की लागत से जुड़ा है। अप्रैल 2016 के बाद से लोन लेनेवालों को एमसीएलआर का फायदा मिल रहा है, लेकिन इसके पहले लोन लेनेवाले बेस रेट के आधार पर ही पेमेंट कर रहे हैं। MCLR का यह फायदा बेस रेट खत्म करने के बाद 21
पिछले 10 साल में 260 पुरुषों की नसबंदी हुई असफल

पिछले 10 साल में 260 पुरुषों की नसबंदी हुई असफल

मुंबई, सरकार एक तरफ परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए हर साल लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही के कारण सैकड़ों पुरुषों की नसबंदी (वैसेकटॉमी) असफल हो गई है। आंकड़ों की मानें तो पिछले 10 वर्षों में राज्यभर में 250 से अधिक पुरुषों की नसबंदी असफल हुई है। इसके कारण नसबंदी कराने के बाद भी कई परिवार चाह कर भी परिवार नियोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं करा सके। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नसबंदी के दौरान डॉक्टरों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही के कारण या निश्चित प्रक्रिया का ठीक से पालन नहीं करने की वजह से ऐसा होता है। तीन जिलों से 61 प्रतिशत मामले राज्य में असफल नसबंदी के अधिकतर मामले ग्रामीण इलाकों से हैं। हेल्थ मैनेजमेंट इंन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2008 से दिसंबर 2017 तक महाराष्ट्र में 260 असफल नसबंदी के मामल