आहत व्यक्ति ने की खुदकुशी, जूते पर थूककर चाटने पर किया मजबूर
बताया गया कि घटना के दौरान एक आरोपी ने अपने जूते पर थूक दिया और शेख को इसे चाटने पर मजबूर किया। अधिकारी ने बताया कि शेख ने हमलावरों के चंगुल से खुद को छुड़ाया लेकिन अपमान का बोझ सहन नहीं कर पाने के कारण उसने शनिवार सुबह कफ परेड इलाके में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सूइसाइड नोट बरामद
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शेख के घर से एक कथित सूइसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उसने चारों हमलावरों का नाम लिया और इस कदम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है।
अधिकारी ने बताया कि सूइसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने इस्माइल शेख (47), अकबर शेख (35), करिया पावसे (35) और अफजल कुरैशी (44) को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की एक जांच की जा रही है।