फिल्मी स्टाइल में बहरूपिया नौकरानी को पुलिस ने किया अरेस्ट
मुंबई
फिल्मों की तर्ज पर एक महिला अलग-अलग गेटअप में जाकर लोगों के घरों में काम करती और फिर मौका देखते ही वहां हाथ साफ कर फरार हो जाती थी। इस बहरूपिया नौकरानी को तलाशने के लिए मुंबई पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार 33 वर्षीय नर्मदा शोएब खान उर्फ भारती अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है।दिंडोशी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार रूप बदलकर घरों में नौकरानी करने वाली शातिर महिला को अरेस्ट कर लिया है। आरोप है कि यह महिला अपने मालिक के घरों में पहले भेष बदल कर जाती थी। फिर उसे भरोसे में लेती थी और बाद में मौका देख कर वहां से नकदी और जेवरात चुराने के बाद अचानक गायब हो जाती थी।
महिला के खिलाफ पुलिस में दर्जनों शिकायतें
पुलिस को इस शातिर महिला के खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण समेत कई जगहों पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली है। जोन-12 के डीसीपी विनय राठौड़ के अनुसार