Saturday, December 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

मुंबई में शिवसेना कॉर्पोरेटर की चाकू घोपकर हत्या

मुंबई में शिवसेना कॉर्पोरेटर की चाकू घोपकर हत्या

मुंबई शिवसेना के पूर्व कॉर्पोरेटर अशोक सावंत की रविवार को मुंबई के कांदिवली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी। दो बार कॉर्पोरेटर रहे सावंत सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष सांवत के भाई हैं और आतंकवाद निरोधी दस्ते में शामिल हैंपुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह एक मित्र के साथ मुलाकात के बाद घर लौट रहे थे। वाहन में सवार दो बदमाश उनके समतानगर स्थित घर के बाहर प्रतीक्षा कर रहे थे। बदमाशों ने उन्हें पहले नमस्ते किया और फिर चाकू घोपकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। सूचना पाकर समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सावंत को मृत घोषित कर दिया। क्राइम ब्रांच के एक सूत्र ने बताया कि हत्यारों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में आ गए हैं। उनकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी जग्गा इलाके का कुख्यात बदमा
मेफेड्रिन पावडर के तस्कर गिरफ्तार

मेफेड्रिन पावडर के तस्कर गिरफ्तार

ठाणे : मध्य प्रदेश से लाए गए नशीले मेफेड्रिन (एमडी) पावडर को ठाणे और आस-पास बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश ठाणे पुलिस ने किया है। पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 लाख 44 हजार रुपये मूल्य का 822 ग्राम पावडर जब्त किया है। पुलिस ने अकरम खान, रईसुद्दीन शेख और अजय जाधवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक अन्य आरोपी भोला की तलाश कर रही है। ठाणे के अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे के अनुसार, मादक पदार्थ मेफेड्रिन के साथ एक युवक के ठाणे के नितिन कंपनी परिसर में आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे और सहायक आयुक्त मुकुंद हातोटे के मार्गदर्शन और वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रणवरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाल बिछाया। पुलिस ने स्वागत होटल के पास संदिग्ध अकरम खान को पकड़ा और उसके पास से मेफेड्रिन पावडर को जब्त किया। पूछताछ में अकरम ने मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी र

युवक की मौत

नालासोपारा: तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बिलालपाडा इलाके में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो है। जानकारी के अनुसार, पूर्व के बिलालपाडा स्थित यादव चॉल सरस्वती वेल्फेयर सोसायटी निवासी योगेश ललन सिंह की किराना की दुकान है। वह दुकान में बिजली की लाइन ठीक कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पटरी पार करते समय आरपीएफ जवान की मौत

कल्याण: कल्याण व ठाकुर्ली स्टेशन के बीच रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय आरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। ठाकुर्ली के खंबालपाडा स्थित लक्ष्मीपार्क सोसायटी में रहने वाले गिरीश मजुमदार लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर कार्यरत थे। बुधवार रात वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। ठाकुर्ली स्टेशन पर उतरने के बाद वह पटरी पार कर जल्दी घर जाने की फिराक में थे कि तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।
14 साल की स्कूली छात्रा को चाकू मारा, गिरफ्तार

14 साल की स्कूली छात्रा को चाकू मारा, गिरफ्तार

मुंबई भायंदर के एक सबवे में 14 साल की एक स्कूली छात्रा का पीछा कर चाकू मारने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय विनोद कश्यप के रूप में हुई है। पिछले 18 महीने से आरोपी उसका पीछा कर रहा था और उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था।घटना सुबह 7 बजे की है जब नवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल जाने के लिए सबवे में गई। उसके डर के चलते छात्रा की मां उसके साथ ही स्कूल तक जा रही थीं। जैसे ही मां-बेटी सबवे में दाखिल हुईं, कश्यप ने आकर छात्रा को चाकू मार दिया। छात्रा की मां ने मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन नये बने सबवे में कोई नहीं था। बाद में घायल छात्रा को कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। कश्यप के ऊपर पीछा करने, कत्ल करने की कोशिश और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने मुंबई को बनाया बंधक, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

प्रदर्शनकारियों ने मुंबई को बनाया बंधक, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

मुंबई मुंबई में विरोध प्रदर्शन के जरिए सड़कों और बाजार की रफ्तार थामने का काम अब तक शिवसेना ही करती थी, लेकिन बुधवार को यह काम दलित प्रदर्शनकारियों ने किया। मुंबई के जोगेश्वरी, विखरोली लिंक रोड और पोवई इलाके पूरी तरह से आंदोलनकारियों के कब्जे में दिखाई दिए। उपद्रवी भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की, सड़कों और उपनगरीय ट्रेनों को जाम किया और जबरन दुकानों के शटर गिरवाए। एक तरह से वे पत्थरबाजी करने, सरकारी बसों और निजी वाहनों को नुकसान पहुंचाने के लिए आजाद दिखाई दिए।ल बंद कर दिए गए और कई कॉलेजों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। यही नहीं ऑफिसों के लिए निकले तमाम लोग घर लौट गए, जबकि बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी थी, जो ट्रेनों में फंस गए। मुंबई पुलिस की बात करें तो इस पूरे तमाशे में वह मूकदर्शक बनी खड़ी रही और इससे परेशान लोग उन पर गुस्सा उतारते दिखे। बीजेपी के सीनियर मिनिस्टर ने हमारे सहयोगी अख
महाराष्ट्र: सबसे बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहे देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र: सबसे बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहे देवेंद्र फडणवीस

मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने पिछले तीन साल के कार्यकाल में अब तक के सबसे बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रहे हैं। पुणे के भीमा-कोरेगांव से भड़की हिंसा की आग और उसके बाद प्रदेशव्यापी बंद को लेकर विरोधियों के निशाने पर आई फडणवीस सरकार के लिए आने वाले वक्त में मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं। मराठा महासंघ ने अगले महीने से आरक्षण के समर्थन में फिर से आंदोलन को शुरू करने के ऐलान कर दिया है, जिसने मुख्यमंत्री के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। इसके अलावा राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मराठा समुदाय की अत्याचार विरोधी कानून को हल्का करने की मांग ने दलित संगठनों को बेचैन कर दिया है। 'ब्राह्मण' होने को लेकर विरोधियों के निशाने पर रहने वाले फडणवीस के लिए इन दोनों समुदायों को साधना बड़ी चुनौती होगी। प्रदेश बीजेपी के एक बड़े धड़े का मानना है कि जाति से ब्राह्मण होने की वज
एंजल इन्वेस्टर महेश मूर्ति पर यौन शोषण का केस दर्ज

एंजल इन्वेस्टर महेश मूर्ति पर यौन शोषण का केस दर्ज

मुंबई छोटे उद्यमियों और नया व्यापार शुरू करने वाले लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले 'एंजल इन्वेस्टर' महेश मूर्ति पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। मूर्ति पर दिल्ली की एक महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग में अप्रैल 2017 में शिकायत की थी।महिला ने मूर्ति के खिलाफ आपत्तिजनक, लैंगिक और अपमानजनक टिप्पणियां करने और अश्लील इशारे करने की शिकायत दर्ज की थी। आयोग ने इस तरह की और भी शिकायतें मिलने पर महाराष्ट्र डीजीपी को नवंबर में इस बारे में सूचित किया था। मूर्ति पर मामला बांद्रा में दर्ज किया गया था। खार पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद 29 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की थी। सीनियर इंस्पेक्टर रामचंद्र जाधव ने बताया कि मूर्ति पर दर्ज की गई एफआईआर में आईटी ऐक्ट की धारा 67 भी लगाई गई है। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप में आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित करने और फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय महिला
कमला मिल्स के मालिकों पर धारा 304 लगाने की कोर्ट से मांग

कमला मिल्स के मालिकों पर धारा 304 लगाने की कोर्ट से मांग

मुंबई कमला मिल्स मालिकों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उनके और अन्य के विरुद्ध कोर्ट-कचहरियों में याचिकाओं की संख्या बढ़ रही है। यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन कर रहे मुंबई के एक छात्र गर्व सूद ने मुंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके इस अग्निकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य जलकर घायल हो गए थे। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि कमला मिल्स के मालिकों पर भी इस अग्निकांड के लिए आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि यही आरोप फिल्म अभिनेता सलमान खान पर भी लगाया गया था। उनके वकील प्रकाश वाघ ने कहा कि इस याचिका पर न्यायालय की छुट्टियों के बाद सुनवाई होगी। न्यायालय 4 जनवरी को खुल रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि केवल 'वन अबव' पब के मालिकों के खिलाफ ही गैर-इरादतन हत्या और लाप
तानसा पाइप लाइन पर नहीं होगी अवैध तोड़क कार्रवाई

तानसा पाइप लाइन पर नहीं होगी अवैध तोड़क कार्रवाई

मुंबई: चांदिवली से गुजरी तानसा पाइप लाइन के चौड़ीकरण के लिए वहां बसे झोपड़ों के खिलाफ मनपा द्वारा हो रही तोड़क कार्रवाई को रोकने का भरोसा मनपा आयुक्त ने दिया है।स्थानीय विधायक नसीम खान ने मनपा में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा के साथ मंगलवार को मनपा आयुक्त अजोय मेहता से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने शिकायत की कि उनके चुनाव क्षेत्र में तानसा पाइप लाइन के झोपड़ों पर मनपा अधिकारी अवैध और नियमबाह्य तरीके से झोपड़ों को तोड़ रहे हैं। नसीम खान ने बाद में एक बयान में जानकारी दी कि मनपा आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि अगर तानसा पाइप लाइन के झोपड़ाधारकों पर हो रही तोड़क कार्रवाई अवैध और नियमबाह्य है, तो उसे तत्काल रोक दिया जाएगा। साथ ही वहां जारी कार्रवाई की देखरेख करने और नागरिकों की समस्याएं सुनने के लिए मनपा उपायुक्त मराठे को नियुक्त किए जाने की भी घोषणा की।