आग से नहीं ‘डरतीं’ यहां की 10 इमारतें
मुंबई
साकीनाका ही नहीं पूरी मुंबई की 'बारूद के ढेर' पर बसी हुई है। जनता का इस संदर्भ में उदासीन रवैया मामले की गंभीरता पर विचार करने को मजबूर कर रहा है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में फायर ब्रिगेड द्वारा 4,647 बिल्डिंगों के अग्निशमन यंत्र की जांच की गई। निराशाजनक तौर पर सभी की सभी बिल्डिंगों के यंत्र फेल पाए गए। इसके तुरंत बाद विभाग द्वारा इन्हें नोटिस भेजकर तुरंत व्यवस्था चुस्त करने को कहा गया। जिसके बाद 4,637 बिल्डिंगों ने तो यंत्र दुरुस्त करा लिए लेकिन 10 बिल्डिंगों ने इस दिशा में कदम नहीं उठाए। इन्हीं 10 बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। दोषी साबित होने पर इन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।काम है आपका
महाराष्ट्र अग्नि रोकथाम और जीवन सुरक्षा उपाय नियम के अनुसार, आपको हर 6 महीने में अग्निशमन व्यवस्था की ऑडिट कराकर उसे विभाग के पास जमा करना होता है। लेकिन लोग सालों साल से इ