‘पद्मावती’ पर रोक का मामला सदन में उठा
नागपुर: संजय भंसाली निर्मित फिल्म 'पद्मावती' के विरोध का मुद्दा विधान परिषद में भी गूंजा। भाजपा के सदस्य सुजीत सिंह ठाकुर ने फिल्म के प्रदर्शन पर विरोध जताते हुए कहा कि फिल्म में आदर्श मानीं जाने वाली रानी पद्मावती को लेकर अश्लील चित्रण किया गया है। सामाजिक और धार्मिक रूप से यह फिल्म घातक है। प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए, जब तक कुछ इतिहास विद्वान और वरिष्ठ सामाजिक प्रतिनिधि फिल्म को देखने के बाद सहमति नहीं देते।
सदन में औचित्य के मुद्दे के तहत सुजीत सिंह ठाकुर ने यह मुद्दा उठाया था। ठाकुर ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व ही पोस्टर में आपत्तिजनक दृश्य चित्रित किए गए हैं, जिससे देश के गौरवान्वित करने वाले इतिहास का अपमान हुआ है। फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोश है।