Saturday, January 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

महिलाओं से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिलाओं से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई: मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो आठ अलग-अलग शहरों में 30 लोगों को ठगी का शिकार बनाया. पीड़ितों में ज्यादातर महिलाएं थीं, जिनका सामान लेकर फरार होने से पहले उसने उनका रेप किया. खास बात यह है कि आरोपी फिल्म दृश्यम से बेहद प्रभावित था. पीड़ितों को विदेश में आकर्षक नौकरी दिलाने के बहाने आरोपी पीड़ितों को अलग-अलग शहरों में भी ले गया. भोपाल के एसपी संजय साहू के मुताबिक, आरोपी की पहचान सिनरन सिंह के रूप में हुई है, जो जालंधर का रहने वाला है. कुछ साल पहले कनाडा में नौकरी पाने के नाम पर उसके साथ 2.5 लाख रुपये की ठगी हुई थी. पुलिस के अनुसार सिनरन सिंह ने भोपाल में 3 अपराध किए हैं, जिसमें ताजा अपराध मुंबई की रहने वाली 45 साल की महिला के साथ रेप किया और उसके साथ 2 लाख रुपये भी लूट लिए. पुलिस के मुताबिक, इस घटना से पहले उसने मुंबई के मीरा रोड के पास रहने वाले राज
नालासोपारा: हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार

नालासोपारा: हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार

नालासोपारा: आचोले रोड इलाके में मामूली विवाद को लेकर हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने सुलझा ली है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात बादल सुभाष सिंह (25) का आचोले डोंगरी के रहने वाले शिव कुमार जोगेश्वर वर्मा, अवधेश राजकुमार चौधरी, मामा उर्फ बबलू उर्फ संजय यादव व अन्य तीन युवक के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। विवाद के चलते वर्मा व उसके दोस्तों ने सुभाष को बुरी तरह पीट दिया था। सुभाष की उपचार के दौरान मौत हो गई। शिव कुमार जोगेश्वर वर्मा, अवधेश राजकुमार चौधरी, मामा उर्फ बबलू उर्फ संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख की ठगी

टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख की ठगी

वसई: टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर एक महिला से तीन लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। अगस्त में भी बिहार से नालासोपारा पश्चिम हनुमान नगर में अपने रिश्तेदार के यहां आए 15 वर्षीय लड़के से ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए थे। सीनियर पीआई राजेन्द्र कांबले ने बताया कि वसई पश्चिम चुलणागांव खताहीपाडा निवासी नन्दलाल जेठू यादव (38) क्षेत्र में ऑटो चलाता है। 9 नवंबर को उसकी पत्नी के मोबाइल पर एक शख्स ने वॉट्सऐप कॉल किया और कहा कि केबीसी से राणा प्रताप सिंह बोल रहा हूं। आपको 35 लाख रुपये की लॉटरी लगी है और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 3 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए।
विरार-नालासोपारा में 7 लाख की चोरी

विरार-नालासोपारा में 7 लाख की चोरी

विरार: अज्ञात चोरों ने विरार व नालासोपारा में दो घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मोरेगांव, नारिया नगर स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट निवासी तमन्ना नरहरी महेन्द्रकर अपने परिवार सहित बाहर गए थे। इस दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर तिजोरी से 1 लाख नकदी व लगभग 4 लाख की जूलरी चोरी कर ली। इसी तरह, विरार पूर्व के मनवेलपाडा स्थित अनिरुद्ध अपार्टमेंट निवासी निसीकांत घोड़ा के बेडरूम में रखी तिजोरी से नकदी सहित 1 लाख 75 हजार रुपये की जूलरी चोरी कर फरार हो गए।
भिवंडी में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई

भिवंडी में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई

भिवंडी: उप प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मुंबई-नासिक हाइवे स्थित राजनोली नाका पर जांच के दौरान ट्रक में क्षमता से अधिक माल पाए जाने पर 13 ट्रक चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में फौजदारी के तहत मामला दर्ज कराया है। अधिकारियों ने ट्रक एवं टेंपो चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि भिवंडी एवं ठाणे इलाके में क्षमता से अधिक माल लेकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध उनकी यह कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि मुंबई-नासिक हाइवे स्थित राजनोली बाईपास से होकर जाने वाले बड़े वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल लेकर चलते हैं। क्षमता से अधिक माल भरकर चलने के कारण एक तरफ जहां सार्वजनिक सड़कों का भारी नुकसान हो रहा हैं।
काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा न्यूनतम वेतन

काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा न्यूनतम वेतन

भिवंडी: भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग में वॉलमैन का काम करने वाले ठेका मजदूरों को नए अनुबंध में शामिल कर लिया गया है। इसके तहत ठेका पर काम करने वाले उन मजदूरों को जुलाई से अक्टूबर तक का बकाया न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार दिया जाएगा। यह जानकारी जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता एल.पी. गायकवाड ने श्रमजीवी संगठन के शिष्टमंडल के साथ हुई विशेष बैठक में दी। बता दें कि संगठन की मांग पर विभाग में पिछले 15 वर्षों से वॉलमैन एवं बोरवेल मरम्मत का काम करने वाले मजदूरों को जुलाई से ही नए अनुबंध में शामिल करके इस लाभ की मंजूरी दी थी। इसके लिए संगठन के उपाध्यक्ष दत्तात्रय कोलेकर, महासचिव ज्ञानेश्वर शिर्के, जिलाध्यक्ष अशोक साप्टे एवं ऐड. रोहिदास पाटील ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की थी कि न्यूनतम वेतन योजना में शामिल किए जाने वाले किसी भी मजदूर को हटाया न जाए। 4 महीने का वेतन एक सप्ताह के अंदर उनके
भिवंडी: टेंपो ने छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

भिवंडी: टेंपो ने छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

भिवंडी: भिवंडी-पारोल रोड स्थित मीटपाडा के पास स्कूल जा रहे 13 वर्षीय बच्चे को तेजगति से जा रहे टेंपो ने रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। निजामपुर पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि भिवंडी-पारोल रोड पर शेलार ग्राम परंचायत स्थित खेमीसती डाइंग कंपनी में पानी की आपूर्ति के लिए आने वाले टैंकर सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। टैंकरों, अन्य वाहनों एवं फेरीवालों के कारण दो लेन की सड़क एक लेन भी नहीं रह गई है। सड़क संकरी होने के कारण तेजगति से जा रहे टेंपो ने अंकित गुप्ता को रौंद दिया।
नालासोपारा: मारपीट में जख्मी युवक की अस्पताल में मृत्यु

नालासोपारा: मारपीट में जख्मी युवक की अस्पताल में मृत्यु

नालासोपारा: बुधवार देर रात आचोले रोड इलाके में मामूली विवाद को लेकर 6 लोगों ने दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस हमले में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसका एक केईएम अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर 3 की पहचान कर ली है। जानकारी के अनुसार, आचोले रोड स्थित सांज संकुल निवासी बादल सुभाष सिंह (25) कल्याण के एक मेडिकल स्टोर्स में काम करता था। बुधवार रात वह दोस्त इंद्रेश सिंह को आचोले पानी की टंकी के पास ऑटो स्टैंड पर छोड़ने गया था, जहां इन 6 आरोपियों की उसके साथ बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया था।
नालासोपारा में पकड़े गए तीन फर्जी डॉक्टर

नालासोपारा में पकड़े गए तीन फर्जी डॉक्टर

नालासोपारा: वसई-विरार शहर मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने संतोष भुवन इलाके में छापेमारी कर तीन फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर यशवंत पाढरे को सूचना मिली थी कि वलईपाडा इलाके में कुछ लोग बिना डिग्री के क्लिनिक चला रहे हैं। जीवदानी छाया बिल्डिंग में छापामार कर संजय कुमार साहू, सुनीता संजय साहू व सतीश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। क्लिनिक से उपकरण व कुछ दवाइंया भी जब्त की गई हैं।
अवैध निर्माण करने वाले 5 लोगों पर मामला दर्ज

अवैध निर्माण करने वाले 5 लोगों पर मामला दर्ज

वसई: वसई-विरार मनपा के वालीव प्रभाग के सहायक आयुक्त ने अवैध निर्माण करने वाले 5 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। यह कार्रवाई मनपा आयुक्त के आदेश पर की गई है। सहायक आयुक्त प्रशान्त चौधरी ने बताया कि चेतना ऐंड डिवेलपर्स के मालिक व शशिधर कालु शेट्टी ने रेंज नाका स्थित ग्रेंड रेसिडेंसी व उडपी कृष्णा होटल में बिना मनपा की अनुमति के निर्माण किया है। चौधरी ने कहा कि उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था। इसी तरह शांति होम्स रियल्टी के मालिक राज अब्दुल सामद पठान, नियाज अब्दुल पठान व अग्रवाल उधोग नगरी के किशोर गणात्रा पर भी मामला दर्ज कराया गया है।