मीरा-भाईंदर में लावारिस गाड़ियों पर मनपा की कार्रवाई
मीरा-भाईंदर: मीरा-भाईंदर मनपा ने कार्रवाई करते हुए 6 महीने में सेकड़ों लावारिस गाड़ियां जब्त की हैं। जब्त गाड़ियों की संख्या सबसे अधिक प्रभाग एक और चार में है। प्रभाग अधिकारी नरेंद्र चौहान ने बताया कि पिछले 7 दिन में 30 से अधिक लावारिश गाड़ियां जब्त की गई हैं। लिपिक राजेश चौहान ने बताया कि मीरा-भाईंदर महासभा से पारित आदेशानुसार लावारिश गाड़ियों को उठाने का प्रावधान है।