Sunday, January 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

नालासोपारा: चरित्र संदेह पर पत्नी को बेरहमी से पीटा

नालासोपारा: चरित्र संदेह पर पत्नी को बेरहमी से पीटा

नालासोपारा: तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के संतोष भुवन इलाके में चरित्र संदेह को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल पत्नी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, राधेशाम अरुण ठाकुर (25) ने एक रात देखा कि पत्नी रेशमी ठाकुर ने नई घड़ी पहनी है। ठाकुर को उसके चरित्र पर शक हुआ कि घड़ी किसी ने दी है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। रात साढ़े 10 बजे ठाकुर ने चमड़े की बेल्ट से पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
फडणवीस उद्धव को फोन कर दे सकते हैं उप मुख्‍यमंत्री पद का ऑफर

फडणवीस उद्धव को फोन कर दे सकते हैं उप मुख्‍यमंत्री पद का ऑफर

मुंबई : बीजेपी और शिवसेना के बीच तनाव कम होने के संकेत दिख रहे हैं। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शिवसेना को उप मुख्‍यमंत्री पद के साथ 13 मंत्री पद देने का फैसला किया है। फडणवीस ने कहा कि बीजेपी जल्‍द से जल्‍द शिवसेना नेतृत्‍व से सरकार बनाने पर बात करेगी। दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा है कि अच्‍छा होगा अगर बीजेपी और शिवसेना महाराष्‍ट्र में अगली सरकार बनाते हैं। फडणवीस ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया उनकी अगुआई में नई सरकार एक-दो दिन में बन जाएगी। फडणवीस ने कहा, 'बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के पास स्‍पष्‍ट बहुमत है। इसके अलावा निर्दलीयों का समर्थन भी है, गठबंधन ने 288 में से 161 सीटें जीतकर जनादेश हासिल किया है। हम इस जनादेश का सम्‍मान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें नहीं लगता कि एक स्थिर सरकार
दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर, एक और तूफान का खतरा

दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर, एक और तूफान का खतरा

नई दिल्‍ली, मानसून का सीजन खत्‍म होने के बाद भी देश के कई हिस्‍सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं केरल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और पलक्कड़ जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, तटीय एवं दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी से ज्‍यादा भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पुड्डुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भारी बारिश की आशंका है। यही नहीं मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और माही में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। स्‍काइमेट की मानें तो दक्षिण मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों तक छिटपुट और हल्की बारिश जारी रह
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में क्या कुछ बदल जाएगा, क्यों ऐतिहासिक है तारीख 31 अक्टूबर

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में क्या कुछ बदल जाएगा, क्यों ऐतिहासिक है तारीख 31 अक्टूबर

नई दिल्ली: 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश के दो नए केन्द्र शासित राज्य हो जाएंगे. इसके बाद इन दोनों जगहों के प्रशासन और व्यवस्था बदले हुए कानून के अंतर्गत काम करेंगी. अब इन जगहों पर रनबीर पेनल कोड की जगह इंडियन पेनल कोड यानि आईपीसी की धाराएं काम करेंगी. इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख रीजन में जो मौजूदा साढ़े तीन लाख सरकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं वो आने वाले कुछ महीनों तक मौजूदा व्यवस्था के तहत ही अपने अपने इलाकों में काम करते रहेंगे. केन्द्र सरकार के मुताबिक दोनों नए केन्द्र शासित राज्यों में बदलाव की ये प्रक्रिया बेहद सादगी भरी समारोह में होगी. अभी तक जम्मू कश्मीर में लागू सभी पुराने कानून जो विशेषकर जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देते थे वह सभी 31 अक्टूबर से समाप्त हो जाएंगे. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए गृह मंत्रालय ने संयुक्त सचिव
कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ करने जा रही है प्रदर्शन

कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ करने जा रही है प्रदर्शन

नई दिल्ली: देश में छाई आर्थिक मंदी पर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाली है वहीं राहुल गांधी विदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को विदेश रवाना हुए हैं. उनके एक हफ्ते में वापस आने की उम्मीद है और माना जा रहा है कि वह इस विरोध प्रदर्शन में नवंबर के पहले हफ्ते में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी है कि राहुल गांधी पहले भी बीच-बीच में 'मेडिटेशनल ट्रिप' जाते रहे हैं.' सुरजेवाला ने यह भी कहा कि सारी योजना उन्हीं के निर्देश पर बनाई गई है. आपको बता दें कि कांग्रेस 1 नवंबर से 8 नवंबर के बीच देश भर में 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने करेगी. इसके अलावा 5 से 15 नवंबर के बीच देश के आर्थिक हालात को लेकर प्रदर्शन भी करेगी. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इ
गड्ढे की वजह से स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत

गड्ढे की वजह से स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत

ठाणे, ठाणे जिले में सड़क के गड्ढे की चपेट में आने से स्कूटर पर सवार 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका स्कूटर सड़के के गड्ढे की चपेट में आने के बाद सड़क के डिवाइडर से टकरा गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गणेशपुरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार शाम को हुई जब राजेंद्र डोंगरे भिवंडी शहर से वाडा तालुका स्थित अपने घर जा रहा था। डोंगरे अपना संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया जब उसका दोपहिया वाहन अंबाड़ी पुल पर एक गड्ढे से टकरा गया और सड़क के डिवाइडर में जा घुसा। अधिकारी ने बताया कि हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया गया। आदिवासी कल्याण के लिए काम करने वाली स्थानीय संस्था श्रमजीवी संगठन ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। संगठन की युवा शाखा के अध्यक्ष प्रमोद पवार ने कहा कि भिवंडी म
यूट्यूब वीडियो के लिए नाबालिग से पैसे लेने वाला गिरफ्तार

यूट्यूब वीडियो के लिए नाबालिग से पैसे लेने वाला गिरफ्तार

मुम्बई, मुम्बई के वकोला में यूट्यूब वीडियो बनाने के वास्ते एक किशोरी से पैसे लेने वाले 21 साल के एक व्यक्ति पर अपहरण एवं छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार समीर अहमद मंसूर शेख और पीड़िता एक साझे दोस्त के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आये थे तथा फेसबुक एवं सोशल मीडिया मंचों से उनके बीच दोस्ती पनपी थी। उन्होंने कहा, कलीना का निवासी यह आरोपी यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए पीड़िता से पैसे लिया करता था। लड़की द्वारा अपने पिता के बैंक विवरण हासिल करने के बाद दोनों हैदराबाद चले गये । लड़की के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया। अधिकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता को पता चला कि उनके बैंक खाते से 40,000 रूपये निकाले गये हैं जिसके बाद पुलिस ने इस लेन-देन की जांच करते हुए आरोपी के ठिकाने का पता लगाया उन्होंने कहा, शेख जब नाबालिग ल
वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम लखनऊ पहुंची

वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम लखनऊ पहुंची

लखनऊ, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी घरेलू क्रिकेट श्रृंखला के लिए रविवार रात यहां पहुंच गयी। टीम ने शहर के 'इकाना स्टेडियम' को अपना घरेलू मैदान बनाया है। . अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, तीन टी20 अंतराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच होगा। मेजबान अफगानिस्तान और मेहमान वेस्टइंडीज की टीम के बीच पहला एकदिवसीय मैच छह नवंबर को खेला जायेगा। अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में हल्का अभ्यास भी किया जबकि वेस्टइंडीज की टीम के 31 अक्टूबर तक आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने 'भाषा' को बताया, ' यूपीसीए और अफगान क्रिकेट बोर्ड के बीच केवल इकाना स्टेडियम के लिये 'एमओयू' पर हस्ताक्षर हुये हैं। वह केवल हमारा क्रिकेट स्टेडियम अपने घरेलू मैदान के तौर पर इस्तेमाल करेंगे। इसके अतिरिक्त
पुलिस के दर्दनाक व शर्मनाक रवैये पर युवक की मौत, पाँच पुलिस निलंबित

पुलिस के दर्दनाक व शर्मनाक रवैये पर युवक की मौत, पाँच पुलिस निलंबित

पानी के एक बूंद के लिए तरसते हुए युवक ने दम तोड़ा वडाला टी टी पुलिस स्टेशन के सामने किया गया धरना प्रदर्शन मुम्बई/ के वडाला टी टी पुलिस स्टेशन की लापरवाही से विजय सिंह नामक युवक के मौत का मामला सामने आया है जो कि शर्मनाक औऱ दर्दनाक के रुप में देखा जा रहा है आपको बता दे विजय सिंह(25) फर्मा कंपनी में एमआर के तौर पर काम करते थे 27 अक्टूबर की रात 11 बजे खाने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ टहलने और अपनी होने वाली पत्नी से फ़ोन पर बात करने के लिए घर से थोड़ी दूर वडाला ट्रक टर्मिनल की तरफ निकले, वडाला ट्रक टर्मिनल जब पहुँचे तो विजय सिंह के बाइक की लाइट वहाँ बैठे एक कपल तक पहुँची।चेहरे पर लाइट पड़ने से कपल वाले लड़के ने विजय को गाली गलौच देना शुरू कर दिया और गाली देते हुये अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया बात आगे बढ़ कर मारा मारी तक पहुँच गया,कुछ ही समय में मौके पर पुलिस ने अपना हाजिरी लगा दिया।सफाई में
एफडीए निरीक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज

एफडीए निरीक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज

नवी मुंबई: मिठाई बनाने के कारखाने से 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले एफडीए निरीक्षक अरविंद वसंत कडिलकर के विरुद्ध रिश्वतखोरी की आपराधिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। शिकायतकर्ता की रबाले एमआईडीसी में प्लाट क्रमांक आर- 529/530 में मिठाई बनाने का कारखाना है। इस कारखाने में अरविंद वसंत कडिलकर मिठाई सामग्री की जांच करने के लिए गए थे। जांच के दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।