चोरों ने पतपेटी पर किया हाथ साफ
नालासोपारा: तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नागिनदास पाडा इलाके में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक पतपेटी से लगभग साढ़े चार लाख रुपये नकदी चुरा ली। पतपेटी के मालिक की शिकायत के बाद पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नागिनदास पाडा निवासी विलास महादेव मोरे (58) की नागिनदास पाडा स्थित नूतन स्कूल के पास श्रम साफल्य नागरी पत संस्था नामक पतपेटी है। गुरुवार को पतपेटी में काम करने वाले कर्मचारी ने दिन भर की जमा रकम तिजोरी में रख दी और पतपेटी को बंद कर घर चला गया। देर रात अज्ञात चोरों ने पतपेटी के पीछे की खिड़की का ग्रील तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 4 लाख 19 हजार रुपये चुरा लिए।