किन्नरों की गुंडागर्दी, नहीं दिया मनचाहा नेग तो नवजात के पिता को मार डाला
किसी के घर बच्चा जन्म लेता है या शादी जैसा कोई शुभ अवसर होता है तो किन्नर अपना नेग लेने पहुंच जाते हैं. वहीं कई बार ऐसा मामला भी सामने आता है कि जब उन्हें मन मुताबिक पैसे या नेग नहीं मिलता तो किन्नर गुंडागर्दी पर भी उतारू हो जाते हैं.
गुजरात के सूरत से किन्नरों की गुंडागर्दी का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बच्चे के जन्म लेने पर किन्नरों को मनचाहा नेग नहीं मिला तो उन्होंने नवजात बच्चे के पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद नवजात बच्चे के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दो दिन जिंदगी और मौत के बीच जूझकर सोमवार को दम तोड़ दिया. दरअसल, सूरत के रहने वाले गहरीलाल खटिक के घर दो बेटियां हैं, हाल ही में उनके घर बेटे का जन्म हुआ. परिवार में बेटे के जन्म की खुशी को अभी चंद दिन ही बीते थे कि किन्नरों ने उसे गम में तब्दील कर दिया. सूरत शहर के गोड़ादरा इलाके में स्थित मानसरोवर सोसाइट