महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा की तैयारी मे जुटा चुनाव आयोग
मुंबई : महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने दोनों राज्यों की सरकारों को चिठ्ठी लिखकर तैयारियां शुरू करने को कहा है। सूत्रों का कहना है कि निर्वाचन आयोग इन दोनों राज्यों के साथ ही झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए भी चुनाव साथ कराने के विकल्प पर भी मंथन चल रहा है। इस संबंध में आयोग के जल्द ही फैसला कर लेने की उम्मीद है। निर्वाचन आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा का अंतिम दिन 11 नवंबर है। वहीं हरियाणा में 90 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को पूरा हो रहा है। इन दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने में चार महीने से भी कम रहने से आयोग ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में दोनों राज्यों को 31 अक्तूबर तक चुनाव