Sunday, January 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

मुंबई के लालबाग, अंधेरी, साकीनाका, हिंदमाता, परेल, वरली और दादर इलाकों में भीषण बारिश

मुंबई के लालबाग, अंधेरी, साकीनाका, हिंदमाता, परेल, वरली और दादर इलाकों में भीषण बारिश

मुंबई. शहर के कई हिस्सों और आसपास के जिलों में सोमवार तड़के से बारिश जारी है। मुंबई के लालबाग, अंधेरी, साकीनाका, हिंदमाता, परेल, वरली और दादर इलाकों में भीषण बारिश के चलते सड़कों पर पानी जमा होने लगा है। स्काईमेट के मुताबिक, आज शहर में रुक-रुक कर भीषण बारिश की संभावना है। सप्ताह का पहला कामकाजी दिन होने के कारण आज दफ्तर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कांजुरमार्ग -विक्रोली के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण लोकल ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई है। विमानों के परिचालन पर पड़ा असर मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, शहर में जारी भारी बारिश के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सुबह 9 बजे परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था। हालांकि विजिविल्टी सही होने के बाद अब फिर एक बार परिचालन शुरू हुआ है लेकिन विमान आधा घंटे की देरी से उड़ रही है। बारिश का असर मुंबई के ट
ठाणे में एक शख्स की नाले में समाने से मौत,  मरीन ड्राइव में दो युवक डूबे

ठाणे में एक शख्स की नाले में समाने से मौत, मरीन ड्राइव में दो युवक डूबे

मुंबई. मुंबई में बरसात के बीच दो लोग मरीन ड्राइव में डूब गए। दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस के साथ-साथ नौसेना की टीम भी युवकों की तलाश कर रही है। बारिश का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र के मलाड, कल्याण और पुणे शहर में देखने को मिल रहा है। नाले में डूबा एक शख्स महाराष्ट्र में भिवंडी के औचितपाड़ा में बाढ़ के पानी से लबालब भरे नाले में एक युवक के डूबने से मौत हो गइ। जिला आपदा नियंत्रण ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान भिवंडी निवासी मोहम्मद आसिफ जैनुद्दीन सिद्दीकी (19) के रूप में हुई है। लोकल ट्रेन पर पेड़ गिरा शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार की सुबह से ही बारिश जारी है। वहीं वीकेंड होने के बावजूद लोकल ट्रेनों में ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई। बारिश और तेज हवाओं के कारण मुलुंड स्टेशन के शेड और लोकल ट्रेन पर पेड़ गिर पड़ा है। वहीं मुंबई से सटे पालघर में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। ठाण
हॉलीवुड फिल्म देख कर बनाया था दिल्ली बैंक डकैती का प्लान, 2 गिरफ्तार

हॉलीवुड फिल्म देख कर बनाया था दिल्ली बैंक डकैती का प्लान, 2 गिरफ्तार

दो जुलाई को दिल्ली के कृष्णा नगर में बैंक लूटने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने कृष्णा नगर के कोटक महिंद्रा बैंक में लूट की कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान बदमाशों ने गोलियां भी चलाई थीं. पुलिस ने प्रभजोत और सुखदेव नाम के दो बदमाश को पकड़ा है. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक घटना कृष्णा नगर इलाके में बैंक एंक्लेव की है जहां कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा है. 3 जुलाई को दोपहर अचानक बाइक सवार नकाबपोश बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे. तीनों बदमाशों ने हेलमेट के अलावा कपड़े से अपने चेहरे ढंक रखे थे. एक आरोपी बाहर खड़ा रहा जबकि दो अंदर घुसने लगे. गड़बड़ लगने पर गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की और हवा में फायरिंग कर दी. अफरा तफरी का माहौल देख बदमाश बैंक से भाग खड़े हुए. प्रभजोत और सुख
नितेश राणे नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत मे

नितेश राणे नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत मे

मुंबई : राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के उप अभियंता प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंकने के प्रकरण में कांग्रेस विधायक नितेश राणे सहित उनके 18 समर्थकों को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। नितेश राणे को पुलिस हिरासत में भेजने के कोर्ट के फैसले के बाद कणकवली के बाजार बंद कर दिए गए। नितेश राणे और उनके समर्थकों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नितेश ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण किया। हालांकि पुलिस स्टेशन जाने के बाद उनके समर्थकों ने उपद्रव मचाने की कोशिश की। शिवसेना नेताओं की तरफ इशारा करते हुए नितेश राणे ने कहा कि आप जो करना चाहते हैं, वह करो, लेकिन मुझे गिरफ्तार किया तो वे जीत जाएंगे। गुरुवार को कणकवली में कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके सम
मुख्यमंत्री करेंगे सदस्यता अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री करेंगे सदस्यता अभियान का शुभारंभ

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व सदस्यता अभियान मेले का आयोजन शनिवार 6 जुलाई को शाम 6 बजे रंगशारदा सभागृह बांद्रा पश्चिम में आयोजित किया गया है। सदस्यता अभियान का शुभारंभ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस करेंगे। इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सरोज पांडे उपस्थित रहेंगी। पिछली बार भाजपा ने महाराष्ट्र में कुल 1 करोड़ 7 लाख सदस्य बनाए थे, इस बार के सदस्यता अभियान में कम से कम 20 प्रतिशत सदस्यों की बढ़ोतरी का लक्ष्य है, इस तरह महाराष्ट्र में 25 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन 6 जुलाई से अभियान की शुरुआत होगी और यह 10 अगस्त तक चलेगा। अभियान की शुरुआत 6 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भाजपा की कोशिश हर समुदाय को पार्टी से जोड़ने की होगी। इसके लिए मिस्ड कॉल के साथ-साथ ऑफल
ISIS से कनेक्शन में 160 आरोपी गिरफ्तार, NIA ने 110 को पकड़ा

ISIS से कनेक्शन में 160 आरोपी गिरफ्तार, NIA ने 110 को पकड़ा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राज्यों की पुलिस ने आईएस (IS) के सदस्यों के लिए सहानुभूति रखने वाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि पूरे देश में अब तक 160 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दक्षिणी राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार लोगों समेत सहित विभिन्न राज्यों के लोग शामिल हैं. आतंकवाद से निपटने के लिए भारत सख्त से सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हट रहा. न केवल आईएस (IS) बल्कि इनके सदस्यों के लिए सहानुभूति रखने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इराक और सीरिया के इस्लामिक स्टेट (ISIS) दाएश को एक आतंकवादी संगठन के रूप में जाना जाता है और केंद्र सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम 1967, की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है. आई.एस (IS) अपने विचारधारा फैलाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. इसके सदस्य इंटरनेट की मदद से सोशल म
क्रिकेट बुकी के कसीनो में चलता है देह व्यापार भी

क्रिकेट बुकी के कसीनो में चलता है देह व्यापार भी

मुंबई : क्रिकेट के जिस टॉप बुकी ने सट्टेबाजी के लिए कस्टमर केयर नंबर शुरू किए हैं, वह दुबई में देह व्यापार भी चला रहा है। एक भरोसेमंद सूत्र ने एनबीटी को बताया कि दुबई के पॉश इलाके में एक बिल्डिंग है, जिसमें सट्टेबाजी भी होती है, कसीनो भी चलता है और कैफे भी है। इसी बिल्डिंग का चौथा माला इस बुकी ने देह व्यापार के लिए लिया हुआ है। सूत्र के अनुसार, इस चौथे माले पर पहले सिंगिंग फ्लोर था। अब इसे कमरों में कन्वर्ट कर दिया गया है। यहां मुंबई से और पाकिस्तान से बुलाई गई लड़कियां पंटरों को दिखाई जाती हैं और फिर उनके जरिए देह व्यापार होता है। सट्टेबाज के भारत में एक लाख तक कस्टमर हैं जो सट्टेबाज यह देह व्यापार करवा रहा है, उसके सट्टेबाजी की दुनिया में कई नाम हैं। उसे मजीठिया, सीबीटीएफ के साथ बाबा जी के नाम से भी नाम से जाना जाता है। सूत्र के अनुसार, इस सट्टेबाज के भारत में 80 हजार से लेकर एक लाख क
ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने 2 साल पहले मांगी थी जांच की इजाजत, सरकार ने अभी तक नहीं दिया जवाब

ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने 2 साल पहले मांगी थी जांच की इजाजत, सरकार ने अभी तक नहीं दिया जवाब

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्रालय ने ऐंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के एक खत को पिछले दो साल से लटका कर रखा है। एसीबी ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के मैनेजिंग डायरेक्टर राधेश्याम मोपलवार और लोकनिर्माण विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव आशीष कुमार सिंह के खिलाफ जांच की इजाजत मांगी थी। गृह मंत्रालय ने अब तक न ही इजाजत दी है और न ही मांग को खारिज किया है। एसीबी ने फरवरी 2017 में गृह मंत्रालय को खत लिखकर दोनों अधिकारियों के अलावा उन आरोपों की जांच की मांग भी की थी जिनके मुताबिक नासिक जिले में मुंबई-नागपुर सपरकम्यूनिकेशन हाइवे के लिए कुछ खास अधिकारियों को फायदा मिलने की बात कही गई थी। इन अधिकारियों ने प्रॉजेक्ट की जमीन के पास ही जमीन खरीदी थी। यह जानकारी वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वटगांवकर को सूचना का अधिकार के तहत पता चली थी। सितंबर 2016 में कृषि संगठन शेटकरी संघर्ष समिति की
MMRDA ने रिलायंस से बकाया वसूला 1250 करोड़ रुपये

MMRDA ने रिलायंस से बकाया वसूला 1250 करोड़ रुपये

मुंबई : मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने पिछले एक साल में तीन अलग-अलग मामलों में मुकेश अंबानी की रिलायंस से बतौर जुर्माना 1250 करोड़ रुपये नकद वसूल किए और 1312 करोड़ रुपये बैंक गारंटी ली है। उसके बाद ही प्राधिकरण ने रिलायंस को पार्ट ओसी दिया। साल 2005 से 2007 के बीच बीकेसी में भूखंड देने के लिए एमएमआरडीए ने निविदा मंगाई थी। बीकेसी में भूखंड हासिल करने के लिए देश की कई सारी जानी मानी दिग्गज कंपनियों ने बोली लगाई। निविदा प्रक्रिया में ज्यादातर भूखंड मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी की झोली में आया। जे.एच. अंबानी फाउंडेशन ने स्कूल के लिए प्लॉट नंबर एसएफ-7 और एफ-9 प्लॉट हासिल किया। इस मामले में कई तरह की खामियां पाने पर प्राधिकरण ने अंबानी फाउंडेशन पर 32.60 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना लगाया और वसूल भी किया। उसके बाद ही 9 जनवरी, 2019 को बकाया निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति
वर्ष २०११ तक के घरों को मिला अभयदान

वर्ष २०११ तक के घरों को मिला अभयदान

मुंबई : मुंबई महानगर में २०११ तक के निर्माणों को मुंबई महानगरपालिका ने अभयदान दे दिया है। इस निर्णय से शहर के घर, झोपड़ों और दुकानों के परियोजना प्रभावित होने पर पुनर्वसन के लिए पात्र माना जाएगा। यह फैसला शिवसेना के उन प्रयत्नों की बड़ी जीत मानी जा रही है, जिसमें उसने २०११ तक के निर्माणों को पात्र बनाए जाने की मांग की थी। इस संबंध में कल मुंबई महानगरपालिका में हुई गुट नेताओं की बैठक में मंजूरी दी गई। शहर की विकास परियोजनाओं में प्रभावित होनेवाले घरों को अब तक पुनर्वसन के लिए १९६२-६४ तक का कागजी प्रमाण पत्र देना अनिवार्य था, इसमें अनिवासी झोपड़ियां-घर, गालों की पात्रता के लिए १/४/१९६२ तो निवासी झोपड़ियां-घर, गालों की पात्रता के लिए १७/४/१९६४ तक के प्रमाण देना आवश्यक था जबकि पिछले कई वर्षों से रहनेवाले और व्यवसाय करनेवाले बहुसंख्य लोगों के पास ऐसे प्रमाण नहीं पाए जाते थे। ऐसी स्थिति में इन लो