लिंचिंग की घटनाओं को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए : नकवी
मुंबई : केंद्रीय मंत्री मुक्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने की घटनाओं को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए या उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। नकवी ने यह बात मुंबई में हज हाउस में एक नवीनीकृत हॉल का उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कही। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा, भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालना एक आपराधिक विषय है। यह अत्यंत निंदनीय है और किसी को भी उसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। यह टिप्पणी झारखंड में पिछले सप्ताह 24 वर्षीय व्यक्ति की लिंचिंग की घटना की पृष्ठभूमि में आई है। पीड़ित तबरेज अंसारी को झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में चोरी के संदेह में भीड़ द्वारा कथित रूप से एक खंबे से बांधकर डंडों से पीटा गया था। एक वीडियो में व्यक्ति को कथित रूप से जय श्रीराम और जय हनुमान बोलने के लिए बाध्य करते हुए देखा गया था। बाद में उसकी मौत हो गई