Monday, March 3metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

कोस्ट गार्ड ने बचाई खिलाड़ियों की जान

कोस्ट गार्ड ने बचाई खिलाड़ियों की जान

मुंबई: मालाड के मालवणी स्थित अक्सा बीच पर समुद्र में डूब रहे दो खिलाड़ियों को वहां मौजूद कोस्ट गार्ड की सतर्कता से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार, तीन युवक स्कूल स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं और अभ्यास करने के लिए अक्सा बीच गए थे। खेलने के बाद तीनों नहाने चले गए। तुषार पवार गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने गया शुभम विश्वकर्मा भी फंस गया। इस बीच, कोस्ट गार्ड ने उन्हें बाहर आने को कहा, जब हालात गंभीर होने लगे, तो कोस्ट गार्ड स्वतेज कोलंबकर, एकनाथ तांडेल, चिराग पागदरे, तुषार मेहेर, रुतिक नशीबा और नथुराम सुर्यवंशी ने दोनों को बचा लिया।
यह वादों का नहीं इरादों का चुनाव है: मोदी

यह वादों का नहीं इरादों का चुनाव है: मोदी

मुंबई : बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य वर्ग की जमकर तारीफ की और मुंबई पुलिस की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने मुंबई के मछुआरों, काली-पीली टैक्सी वालों का आभार माना। चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस के खाते में कम सीटों के मिलने का रेकॉर्ड था और अब यह पार्टी कम सीटों पर चुनाव लड़कर रेकॉर्ड कायम कर रही है। मोदी ने कहा, चर्चा है कि कांग्रेस 44 से आगे बढ़ेगी या फिर 40 तक सिमट जाएगी। पीएम की रैली में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी भी नजर आए। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये वादों का नहीं, बल्कि इरादों का चुनाव है। इस चुनाव में एनडीए 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। देश का यूथ 1947 की तरफ नहीं, 2047 की तरफ देखता है, जब भारत आजादी के 100 वर्ष मनाएगा। जिन दलों, जि
कर्मचारी को वोटिंग से रोका, तो दुकानदार की आएगी शामत

कर्मचारी को वोटिंग से रोका, तो दुकानदार की आएगी शामत

मुंबई : 29 अप्रैल को वोटिंग के दिन सभी दुकानदारों को दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि वहां काम करने वालों को वोटिंग करने में दिक्कत न हो। आवश्यक व्यवस्था से जुड़े व्यवसाय में दुकानदार को वोटिंग के लिए कर्मचारियों को विशेष छूट देने के निर्देश हैं। दुकान विभाग के अनुसार, कोई भी मालिक काम के नाम पर कर्मचारी को वोटिंग से नहीं रोक सकता है। दुकान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी शिकायत करता है, तो बीएमसी दुकानदार पर मामला दर्ज करेगी। कोर्ट में दुकानदार को हाजिर होना होगा। उस पर 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा, श्रम विभाग अलग से कार्रवाई कर सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास स्टाफ कम है, ऐसे में उन दुकानों पर शायद कार्रवाई न हो, जिनकी शिकायत न की जाए लेकिन, इस बारे में फैसला बड़े अधिकारी ही लेंगे। वोटिंग के लिए छूट न मिलने पर कर्मचारी शि
आदित्य ठाकरे का तंज, राहुल गांधी को वोट दिया तो सत्ता में ‘कार्टून नेटवर्क’ आएगा

आदित्य ठाकरे का तंज, राहुल गांधी को वोट दिया तो सत्ता में ‘कार्टून नेटवर्क’ आएगा

पालघर : शिवसेना की युवा शाखा के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। आदित्य ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर लोग उनके लिए वोट करेंगे तो सत्ता में 'कार्टून नेटवर्क' आएगा। लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी समर में जोर-शोर से जुटे आदित्य ने यहां एक चुनावी रैली में पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार को निशाने पर लिया। आदित्य ने दो टूक कहा कि यूपीए सरकार के 'पापों को धोने' में मोदी सरकार को 5 साल लग गए। आदित्य ने दावा किया कि मोदी सरकार के अगले पांच साल असल में विकास को समर्पित होंगे। आदित्य पालघर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में दहानु में एक चुनावी रैली को ठाकरे संबोधित कर रहे थे। वहां से सांसद राजेन्द्र गावित फिर से मैदान में हैं। गावित पिछले महीने बीजेपी से अलग होकर शिवसेना में शामिल हुए थे। रैली में कांग्रेस पर हमला करते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया कि पूर
BJP ने बताया प्लान, बोतल से निकालेगी ‘जिन्न’

BJP ने बताया प्लान, बोतल से निकालेगी ‘जिन्न’

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के हमले लगातार झेल रही भारतीय जनता पार्टी ने अब उन पर ब्रह्मास्त्र चलाने का फैसला किया है। पार्टी रमेश किनी मर्डर केस के जरिये ठाकरे पर हमलावर होने का प्लान बना रही है। बता दें कि रमेश किनी की हत्या के आरोप में राज ठाकरे आरोपी थे लेकिन बाद में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया गया था। इसके अलावा बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के साथ पार्टनरशिप में कोहिनूर मिल्स खरीदने को भी ठाकरे के खिलाफ हथियार बना सकती है। बीजेपी का प्लान है कि ठाकरे के इतिहास पर एक विडियो रिलीज कर उनके पीएम नरेंद्र मोदी पर किए जा रहे हमलों का जवाब दे। सूत्रों के मुताबिक प्रचार के आखिरी दिन यह विडियो रिलीज किया जा सकता है। अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि कौन से मुद्दों को शामिल करना है और किनको नहीं। बता दें कि दादर में रहने वाले रमेश किनी की मौत 1996 में संदि
पहाड़ी इलाकों में पत्थर खिसकने की संभावना

पहाड़ी इलाकों में पत्थर खिसकने की संभावना

ठाणे : फिलहाल तो गर्मी का मौसम शुरू है लेकिन बरसात के मौसम में पहाड़ी इलाकों में पत्थर खिसकने की संभावना होती है। मनपा द्वारा किए गए एक सर्वे में कुल २६ इलाके ऐसे हैं, जहां बरसात के दौरान पत्थर खिसक सकता है और स्थानीय लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। इन २६ इलाकों में लगभग ६० हजार लोगों रहते हैं, जिनकी जान को खतरा हो सकता है। बता दें कि ठाणे शहर में दिन-ब-दिन जर्जर इमारतों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ठाणे शहर स्मार्ट सिटी की ओर तेजी से बढ़ रहा है लेकिन ठाणे शहर की झोपड़पट्टियों की समस्या दिन-ब-दिन चर्चा में रहती है। चाहे वह वन विभाग की जमीन पर झोपड़पट्टियां हों या फिर पहाड़ों पर झोपड़पट्टियां। शहर में वागले इस्टेट की पहाड़ियों पर और कलवा-मुंब्रा में सबसे अधिक अतिक्रमण पाया गया है। अनेक वर्षों से यहां के स्थानीय लोग खतरे के साए में रहते आ रहे हैं। कलवा परिसर में आतकोनेश्वर नगर, भास्कर नग
भिवंडी में चेचक से पीड़ित युवक की मौत

भिवंडी में चेचक से पीड़ित युवक की मौत

भिवंडी: भिवंडी में चेचक से पीड़ित एक युवक की मुंबई के जेजे अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चेचक से हुई मौत ने मनपा स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही भिवंडी के झोपड़पट्टी इलाकों में चेचक ने पैर पसारने शुरू कर दिए थे। झोपड़पट्टी इलाकों के 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर चेचक की दवा न होने से बीमारी तेजी से फैल गई। गायत्रीनगर निवासी अरुणकुमार सोनी (23) 15 दिन से चेचक से पीड़ित था। पहले वह देवी के चक्कर में पड़ा रहा और हालत खराब होने पर उसे पहले आईजीएम, फिर जेजे अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सिलिंडर ब्लास्ट में महिला की मौत

सिलिंडर ब्लास्ट में महिला की मौत

पालघर: विक्रमगड पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मलवाडा इलाके में सिलिंडर ब्लास्ट में झुलस जाने से 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मलवाडा स्थित कोलेकर पाडा निवासी मनीषा (28) गैस पर खाना बना रही थी। इस दौरान सिलिंडर में आग लग गई, वह फट गया। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान वह घर पर अकेली थी।
एनसीपी को झटका, शिवसेना में शामिल हुए हारून खान

एनसीपी को झटका, शिवसेना में शामिल हुए हारून खान

मुंबई : लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर एनसीपी के पूर्व नगरसेवक हारून खान ने शिवसेना का दामन थाम लिया। हारून के शिवसेना में शामिल होने से उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से एनसीपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हारुन की पत्नी ज्योति हारून खान विक्रोली से नगरसेविका हैं। उनकी पत्नी एनसीपी से जीती थीं। शिवसेना में शामिल होने को बताया घरवापसी शनिवार को हारून मातोश्री पहुंचे। हारून का स्वागत शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने किया। शिवसेना में शामिल होने पर हारून खान ने बताया कि शिवसेना में उनकी घर वापसी हुई है। अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए घर वापसी की है। मुझे मेरे मतदान क्षेत्र का विकास करना है, रुके काम को गति देना और इसमें शिवसेना मेरी मदद कर रही है। उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से एनसीपी के उम्मीदवार संजय पाटील और हारून खान में एकदम से नहीं पटती। विक्रोली पार्क साइट में ह
लोकल पर पत्थरबाजी, आरपीएफ जवान घायल

लोकल पर पत्थरबाजी, आरपीएफ जवान घायल

ठाणे : ठाणे से सीएसएमटी की तरफ जा रही एक लोकल ट्रेन पर अज्ञात व्यक्ति ने कल शनिवार सुबह ९.२५ बजे पत्थर फेंका, जिससे लोकल में ड्यूटी कर रहा जवान घायल हो गया। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ठीक है। आरपीएफ ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ठाणे में तैनात कांस्टेबल अजय कुमार शनिवार को अंबरनाथ से दादर जानेवाली लोकल ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में ड्यूटी कर रहा था। तभी कांजूरमार्ग से विक्रोली स्टेशन के बीच आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) से किसी ने पत्थर मार दिया, जो अजय कुमार की नाक और माथे के बीच में लगा। घायल अवस्था में अजय कुमार को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें भायखला के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजय कुमार का सिटी स्वैâन कराने के बाद पता चला की उनकी नाक की हड्डी नहीं टूटी है। फिल