मुंबई: गोरेगांव पुलिस के अंतर्गत मोतीलाल नगर में 24 वर्षीय एक युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान पूर्व नगरसेवक दिलीप शिंदे के भतीजे सागर शिंदे के तौर पर की गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
मुंबई: एक महिला पुलिसकर्मी का पीछा करने, गाली-गलौज और गलत तरीके से शरीर को छूने के आरोप में आजाद मैदान पुलिस ने मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर का नाम विनोद बल्लाल है। हालांकि, आरोपी पीएसआई बल्लाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने घर में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK)को हराकर उसका विजय रथ रोक दिया है। चेन्नै की टीम ने मेजबान के सामने 133 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था, जिसे उसने सिर्फ 4 विकेट गंवकर अपने नाम कर लिया। इस सीजन में अपना 8वां मैच खेल रही हैदराबाद की यह चौथी जीत है। सनराइजर्स के लिए दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर (50) और जॉनी बेयरस्टो (61*) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। वॉर्नर को उनकी तेज-तर्रार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स को वॉर्नर और बेयरस्टो ने उम्दा शुरुआत दी। भले ही डेविड वॉर्नर पावर प्ले के भीतर आउट हो गए, लेकिन 5.4 ओवर में जब वह आउट हुए थे, तब अपनी 25 बॉल की पारी में वह 50 रन बना चुके थे। वॉर्नर ने अपनी इस पारी में 10 चौके जमाए। इसकी बदौलत सनराइजर्स की टीम छोटे स्कोर का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी।
कल्याण: दो भाइयों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की घटना सामने आई है। डोंबिवली पुलिस स्टेशन में पुलिस ने तानाजी, विनय, संजय के खिलाफ मामला किया है। डोंबिवली (पूर्व) दत्तनगर लेखा भवन, एकता बिल्डिंग में रहने वाले मंगेश शेलार बिल्डिंग के नीचे खड़े थे, तभी तानाजी गाड़ी लेकर विनय और संजय के साथ आया। तीनों ने मंगेश को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और खंबलपाडा स्थित एक बिल्डिंग में ले गए। उससे 2 लाख रुपये और जान से माने की धमकी दी। मंगेश ने फोन कर अपने चचेरे भाई सोमनाथ को बुलाया। सोमनाथ के पहुंचने पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई की और सोमनाथ के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। इसके बाद दोनों को मुरबाड सरल गांव के फॉर्म हाउस पर ले गए, जहां दोनों को स्विमिंग पूल में डुबोकर मारने की कोशिश की।
भिवंडी: आर्थिक तंगी के चलते भिवंडी में पावर लूम मजदूरों की आत्महत्या करने की घटनाएं दिनो-दिन बढ़ती जा रही हैं। खाड़ी पार इलाके में रहने वाले पावर लूम मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार, हाजरा चॉल में रहने वाला शौकत शेख (40) ने आत्महत्या की है। उसके दोस्त नूर अंसारी ने काम से लौटने के बाद इसकी जानकारी निजामपुर पुलिस को दी।
मुंबई : पुलवामा हमले सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद देश में सेना, पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों के प्रति लोगों में सहानुभति और सम्मान काफी बढ़ गया है। लेकिन एक राजस्थानी ठग इसी सम्मान से खिलवाड़ कर रहा था। वह सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े जवानों के प्रति लोगों में विश्वास, सहानुभूति और सम्मान का लाभ उठाकर ओएलएक्स पर ठगी का कारोबार चला रहा था। हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया यह ठग सिर्फ पांचवी तक ही पढ़ा-लिखा है। बता दें कि www.olx.inनामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर सीआईएसएफ जवानों को सस्ते में मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, कार, सोना आदि बेचने का झांसा दिया गया और जवानों से उनके पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी ले ली। बाद में ओएलएक्स विज्ञापनों के जरिए ऐसा आभास कराने लगा मानों सीआईएसएफ जवान ही मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, कार, सोना आदि बेच रहे हैं। विज्ञ
मुंबई : लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक को जोरदार फटका लगा है। केंद्र सरकार ने गूगल और एपल से कहा है कि वे अपने ऐप स्टोर्स से टिकटॉक को हटा लें। यह जानकारी इस मामले से जुड़े लोगों ने दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से इस ऐप पर लगाई गई पाबंदी पर स्टे देने से इनकार कर दिया था और इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने यह कदम उठाया है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख २२ अप्रैल रखी है। घटनाक्रम की जानकारी रखनेवाले ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का ऑर्डर इस ऐप के और डाउनलोड्स को रोकने में मदद करेगा। लेकिन जिन लोगों ने पहले ही टिकटॉप ऐप को डाउनलोड कर रखा है, वह अपने स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। एक जानकार के अनुसार हाई कोर्ट ने सरकार से
नासिक : देश की रक्षा और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का दोबारा सत्ता में आना जरूरी है। इसके लिए महायुति के प्रत्याशी सांसद हेमंत गोडसे को विजयी बनाओ, यह आह्वान शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया।
शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशी सांसद हेमंत गोडसे के प्रचारार्थ सोमवार को सिडको के पवननगर में विशाल जनसभा आयोजित की गई थी। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि शिवसेना-भाजपा युति ने राज्य और केंद्र में सबसे अधिक विकास कार्य किया है। वचननामे के सभी काम पूरे किए हैं। सांसद गोडसे ने भी अपने कार्यकाल में नासिक में हवाई सेवा, रेल सेवा, औद्योगिक विकास का कार्य किया है। राज्यभर में महायुति मजबूत है और लोकसभा की सभी ४८ सीटें जीतेगी। आज देश में पाकिस्तान को सबक सिखानेवाली ५६ इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। देशद्रोहियों को सबक
नवी मुंबई: चुनावी ड्यूटी पर उत्तर प्रदेश गए मनपा आयुक्त डॉ. रामास्वामी एन. लौटते ही वाशी सेक्टर-8 स्थित दुर्घटनाग्रस्त पादचारी पुल का दौरा किया। उन्होंने इस दुर्घटना की विभागीय जांच कराने की बात कही।
दौरे में मनपा आयुक्त के साथ अतिरिक्त मनपा आयुक्त रविंद्र पाटील, शहर अभियंता सुरेंद्र पाटील व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सेक्टर-8 स्थित मिनी सी-शोर और सागर विहार को जोड़ने वाले करीब 20 साल पुराने पादचारी पुल का एक हिस्सा 11 अप्रैल की देर शाम ढह गया था। दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए थे।
दर्ज होगी शिकायत: मनपा आयुक्त ने मनपा के इंजिनियरिंग विभाग को आदेश दिया कि मामले की जल्द जांच करें और सुरक्षात्मक कदम न उठाने वाले संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। आयुक्त ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। घायलों का इलाज मनपा की तरफ से करवाया जाएगा।
मरम्मत या पुनर्निर्माण: मनपा प्रशासन ने कहा कि
मुंबई : महाराष्ट्र में एचआईवी और एड्स से होने वाली अधिकतर मौतें ग्रामीण इलाकों से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाली वेबसाइट हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) से मिले आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2018 से फरवरी 2019 तक राज्य में एचआईवी और एड्स के कारण 1,509 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 1,421 यानी 94 प्रतिशत मौतें ग्रामीण इलाकों से हैं। खास बात यह है कि एचआईवी से मौत के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सुविधाओं की कमी के कारण ऐसा हो रहा है।
बता दें कि एचआईवी के मामलों को कम करने के लिए सरकार विभिन्न समुदायों के साथ मिलकर काम कर रही है। बावजूद इसके, ग्रामीण इलाकों में मौत का आंकड़ा बढ़ना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। एक तरफ जहां राज्य में अधिकतर मौतें ग्रामीण इलाकों से हैं, वहीं पिछले सा