Thursday, November 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

क्लास में काटा टीचर का गला, फिर काजू के बाग में लगा ली फांसी

क्लास में काटा टीचर का गला, फिर काजू के बाग में लगा ली फांसी

तमिलनाडु : तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने एक स्कूल टीचर की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद भी काजू के एक बाग में जाकर आत्महत्या कर ली. उसकी लाश वहां एक पेड़ से लटकी मिली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. हत्या और आत्महत्या की यह वारदात विल्लुपुरम जिले के थोप्पायंकुलम इलाके की है. जहां शुक्रवार को ए. राजशेखर नामक युवक ने एस.राम्या नामक एक स्कूल टीचर को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या करने के दो दिन बाद आरोपी राजाशेखर की लाश रविवार को एक काजू के बाग में पेड़ से लटकी मिली. पुलिस के अनुसार, थोप्पायंकुलम में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि काजू बाग के पास खड़ी एक संदिग्ध मोटर बाइक खड़ी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आस-पास छानबीन की तो वहां राजशेखर की लाश
नहाते हुए महिलाओं की वीडियो निकल कर करता था मास्टरबेशन

नहाते हुए महिलाओं की वीडियो निकल कर करता था मास्टरबेशन

ठाणे : ठाणे जिले के कपुरबॉडी पुलिस ने एक 34 वर्षीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले को शनिवार को गिरफ्तार किया गया हैं। उस पर आरोप है कि वो अपने मोबाइल से नहाते हुए महिलाओं की वीडियो निकलता था। पुलिस के अनुसार ठाणे निवासी अविनाश कुमार यादव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 की धारा के तहत आरोप लगा कर गिरफ्तार किया गया। कपुरबॉडी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे शुक्रवार की रात को नहाते समय बाथरूम की खिड़की पर एक मोबाइल फोन मिला। उसने अपने पति को सूचित किया उसके बाद महिला के पति ने फोन जब्त कर लिया। उसके बाद जब आरोपी के मोबाइल को चेक किया गया तो करीब दर्जनों महिलाओं की नहाते हुए वीडियो क्लिप मिला। गुस्साए लोगों ने उसका पिटाई कर दिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा कि वीडियो में ज्यादा तर महिलाएं उसी इमारत के निवा
हेपेटाइटिस पीड़ित महिलाओं से बदसलूकी बंद हो : महानायक अमिताभ बच्चन

हेपेटाइटिस पीड़ित महिलाओं से बदसलूकी बंद हो : महानायक अमिताभ बच्चन

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन इस बात से बेहद नाराज हैं कि हेपेटाइटिस से पीड़ित महिलाओं के साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मैं खुद महिलाओं के इस अपमान के खिलाफ आवाज बुलंद करूंगा। वायरल हेपेटाइटिस के उन्मूलन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के साथ जुहू में आयोजित समारोह में जन जागरण अभियान की शुरुआत करते हुए बच्चन ने कहा, 'मुझे ऐसी कई घटनाओं की जानकारी मिली है कि ससुराल वालों को जैसे ही बहू के हेपेटाइटिस-बी से पीड़ित होने का पता चला, उन्होंने बड़ी बेरहमी से उसे घर से निकाल दिया। किसी भी सभ्य समाज के लिए यह शर्म की बात है।' उन्होंने कहा, 'कुली की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद मैं अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था तो करीब 200 लोगों ने मेरे लिए रक्तदान किया था। पता नहीं, किसका खून इनफेक्टेड था
6500 करोड़ रुपये के घोटाले में EOW ने 100 दलालों को समन भेजा

6500 करोड़ रुपये के घोटाले में EOW ने 100 दलालों को समन भेजा

मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मुंबई के करीब 100 शेयर, कमोडिटी और वित्तीय दलालों को 6500 करोड़ रुपये के एनएसईएल घोटाले में 100 से ज्यादा समन भेजे हैं। इनमें से करीब 15 ब्रोकरों से मुंबई पुलिस के क्रेफर्ड मार्केट स्थित मुख्यालय में पूछताछ भी हो चुकी है। गौरतलब है कि इन दलालों में कुछ नामी-गिरामी दलाल भी शामिल हैं। इन दलालों के नाम प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में सामने आए हैं। इन दलालों पर आरोप है कि इन्होंने एनएसईएल में वायदा अनुबंध अधिनियम की व्यवस्थाओं का उल्लंघन करके एनएसईएल में गैरकानूनी वायदा कारोबार किया और बहुत पैसा कमाया। इस पूछताछ के तहत एक ब्रोकर को शनिवार की सुबह 10 बजे बुलाया और शाम 6 बजे तक पूछताछ होती रही। यह पूछताछ दलाली फर्मों के निदेशकों और उच्च अधिकारियों से हो रही है, जिसमें खातों का मिलान और फॉरेंसिक ऑडिट भी शा
हाइजैक कॉल के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, हर यात्री पर नजर

हाइजैक कॉल के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, हर यात्री पर नजर

मुंबई : नवी मुंबई के ऐरोली स्थित बीपीओ में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर दावा किया कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट हाइजैक कर ली जाएगी। यह कॉल ऐसे समय में आई जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हाइजैक की खबर मिलते ही शासन-प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सीनियर इन्स्पेक्टर नितिन गीते ने बताया, 'एसजी सर्विसेज में शुक्रवार को तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट पर कॉल रिसीव की गई थी। एयर इंडिया ने अपना काम इस बीपीओ को दे रखा है। फोन करने वाला अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर रहा था और उसने इस बात का दावा किया कि एयर इंडिया का एक विमान पाकिस्तान द्वारा अपहरण किया जाने वाला है।' रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सीनियर इन्स्पेक्टर नितिन गीते ने बताया, 'एसजी सर्विसेज में शुक्रवार को तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट
भिवंडी सभागृह नेता धन उगाही में गिरफ्तार

भिवंडी सभागृह नेता धन उगाही में गिरफ्तार

भिवंडी : एक डिवेलपर से ४ लाख रुपये की धन उगाही करने के मामले में शांतिनगर पुलिस ने कांग्रेसी नगरसेवक व मनपा सभागृह नेता मतलूब सरदार को शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया। पुलिस ने उन्हें शनिवार को न्यायालय में हाजिर किया। जिन्हें ४ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, शांतिनगर स्थित पीरानीपाडा इलाके में डिवेलपर सलीम अंसारी बिना मनपा की अनुमति के नूरी अपार्टमेंट इमारत बना रहा था। इमारत को अधिकृत कराने के लिए मतलूब ने अंसारी से ५ लाख रुपये की मांग की थी। बार-बार पैसे की मांग करके दबाव डालने के बाद डिवेलपर अंसारी ने उसे ४ लाख रुपये देना स्वीकार भी कर लिया। इधर, अंसारी ने मोबाइल पर हुई बताचीत का ऑडियों शांतिनगर पुलिस को सौंप दिया।
हाउस टैक्स नहीं भरेंगे, तो मनपा सील करेगी दुकान

हाउस टैक्स नहीं भरेंगे, तो मनपा सील करेगी दुकान

कल्याण : मार्च आखिर तक प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के लिए प्रशासन ने जंग छेड़ा है, अ प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत २ करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया २३ गाले व २८ रूम सील किया है। कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की कमाई का स्रोत केवल प्रॉपर्टी टैक्स वसूली है । प्रशासन के दिए टारगेट ४५० करोड़ रुपए वसूलने में ही मनपा के पसीने छूट गए । अभी तक २६५ करोड़ रुपए की वसूली हुई हैं । फरवरी माह खत्म होने को है और मार्च महीने की समाप्ति तक मनपा बकाया राशि वसूलने के लिए तेजी लाई है । बकाए की राशि अरबों के घर में है, और बकाया वसूलने के लिए मनपा ने जब्ती जैसा सख्त कदम उठाया है। अ प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग क्षेत्र अधिकारी सुधीर मोकल की टीम ने २ करोड़ १५ लाख बकाया टैक्स में से २३ गाला व २८ रूम सील करने की कारवाई की इसलिए जिनके टैक्स बकाया है उनमें खलबली मची है।
महानगर की सबसे पुरानी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाए बिना भूमिगत मेट्रो मार्ग तैयार

महानगर की सबसे पुरानी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाए बिना भूमिगत मेट्रो मार्ग तैयार

मुंबई : महानगर की सबसे पुरानी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाए बिना भूमिगत मेट्रो मार्ग तैयार करने में एमएमआरसी को सफलता मिल गई है। मेट्रो ३ के काम को रफ्तार देते हुए एमएमआरसी ने इंटरनैशनल एयरपोर्ट (टी-२) से सहार रोड तक भूमिगत मार्ग की खुदाई का काम पूरा कर लिया है। तापी टनेल बोरिंग मशीन १ ने १३ सितंबर २०१८ को टी २ से खुदाई का काम शुरू किया था। ६९२ मीटर की खुदाई का काम १६० दिनों में पूरा किया गया है। एमएमआरसी की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिडे ने कहा कि इस मार्ग को तैयार करना बेहद चुनौती पूर्ण था। विभिन्न स्थानों पर २० किलोमीटर तक मेट्रो के लिए खुदाई का काम पूरा हो चुका है। पश्चिम महाराष्ट्र की माढा लोकसभा सीट पर इस बार पूरे देश की नजर रहेगी, क्योंकि यहां से राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार उम्मीदवार होंगे। पवार को टक्कर देने के लिए भाजपा राज्य के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख को चुनाव मैदान में
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जिला-तालुका अध्यक्षों को संबोधित किया

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जिला-तालुका अध्यक्षों को संबोधित किया

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जिला व तालुका अध्यक्षों को सफाई के लहजे में कहा कि उनकी मांगें मांगने के बाद ही भाजपा के साथ युति की है। उन्होंने कहा कि अब सब लोग भाजपा के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जा सकें। बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले कुछ जिला अध्यक्षों ने ‘एनबीटी’ से कहा कि जिस भाजपा के खिलाफ साढ़े चार साल से लड़ रहे हैं और उनसे दुश्मनी ली है, अब उन्हींके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कैसे चुनाव प्रचार करें/ उन्होंने सवाल उठाए कि क्या यह बात उद्धव को समझ में नहीं आती/ शनिवार को शिवसेना भवन में ठाकरे ने कहा कि नाणर रिफायनरी परियोजना रद्द करने, किसानों की कर्जमुक्ति, अयोध्या में मंदिर निर्माण आदि मुद्दों पर सहमति के बाद भाजपा के साथ गठबंधन किया है। हमारी शर्तें माने जाने पर ही युति की है। इस गठबंधन से कोई नाराज नहीं है। अब सब मिलकर प्रचार करें, ताकि
काशीमीरा में बम फटा और रायगढ़ में आईईडी बरामद

काशीमीरा में बम फटा और रायगढ़ में आईईडी बरामद

मुंबई: एक ही दिन में बम से जुड़ी दो वारदातों ने महाराष्ट्र पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया है. दोनों ही मामले अभी स्थानीय पुलिस थानों में दर्ज हैं लेकिन महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ता भी समानांतर जांच में जुटा है. 20 फरवरी को सुबह 10 बजे के करीब मुंबई से सटे काशीमीरा में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर अचानक बम फटने की आवाज आई. एक चश्मदीद ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू की. बताते हैं मौके से कुछ छर्रे भी मिले हैं. इसी दिन यानी 20 फरवरी की ही रात में काशीमीरा से करीब 80 किलोमीटर दूर कर्जत से आप्टे जाने वाली एसटी बस में एक बम रखा मिला. गनीमत रही कि कंडक्टर की उस पर नज़र पड़ गई और उस समय बस में मुसाफिर नही थे. बम निरोधक दस्ते ने आकर बम को निष्क्रिय किया. भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस में बम धमाके के बाद मुंबई सबर्बन रेल पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलवामा आतंकी हमले से सहमे हि