Tuesday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी गिरफ्तार

देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी को पुलवामा में हुए राज्य के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवबंद से 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों का काम जैश-ए-मोहम्मद के लिए नए आतंकियों की भर्ती कराना था. गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंहने बताया कि उनके पास बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. 2 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को पीसी कर बताया कि देवबंद से 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम हैं शाहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद. ये दोनों ही बगैर एडमिशन के देवबंद में रह रहे थे. इनके पास से .32 बोर की गन और गोलियां मिली हैं. साथ ही दोनों
महिला कर्मचारी के साथ शारीरिक शोषण करने पर रियल इस्टेट कारोबारी को 3 साल की जेल

महिला कर्मचारी के साथ शारीरिक शोषण करने पर रियल इस्टेट कारोबारी को 3 साल की जेल

मुंबई : मुंबई की सेशन कोर्ट ने एक 37 साल के बिजनसमैन को तीन साल की सजा सुनाई है। बिजनसमैन ने अपनी ही कर्मचारी के साथ शारीरिक शोषण किया था। वह पेशे से रियल इस्टेट का कारोबारी है। तीन साल के जेल के साथ ही कोर्ट ने उसके ऊपर बीस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है जो उसे पीड़िता को देना होगा। सरकारी वकील राकेश तिवारी ने बताया कि 2014 में पीड़िता ने मामला दायर किया था। इसमें उसने कहा था कि नौकरी जॉइन करने के कुछ दिन बाद ही उसे संडे को भी दफ्तर आने के लिए कहा गया। पीड़िता ने बताया कि उसे कहा गया कि उसकी ही तरह अन्य लोग भी दफ्तर आएंगे। वह 18 मई 2014 को सुबह साढ़े दस बजे ऑफिस गई तो वहां कोई नहीं था। जब उसने पूछा तो उसे दोषी ने कहा कि वह अपना काम करे। वह ऑफिस से बाहर चला गया। पीड़िता ने बताया कि उसका मालिक दोपहर में लगभग डेढ़ बजे वापस आया। उसके हाथ में बियर का केन था। उसने उससे अपने बगल में बैठकर
अदालत ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और (मार्क्सिस्ट) नेता सीताराम येचुरी को  भेजा सम्मन

अदालत ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और (मार्क्सिस्ट) नेता सीताराम येचुरी को भेजा सम्मन

मुंबई : एक मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट अदालत ने यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की मानहानि शिकायत पर कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) नेता सीताराम येचुरी को सम्मन भेजा। इस कार्यकर्ता ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को 'बीजेपी-आरएसएस विचारधारा से' कथित रूप से जोड़ने पर यह शिकायत दायर की थी। आरएसएस कार्यकर्ता और वकील धृतिमान जोशी ने 2017 में राहुल गांधी, यूपीए (यूनाइटेड डेमोक्रैटिक) प्रमुख सोनिया गांधी, सीपीआई (एम) और इसके महासचिव येचुरी के खिलाफ अदालत में निजी शिकायत दायर की थी। मैजिस्ट्रेट पी के देबीशपांडे ने 18 फरवरी को आदेश दिया कि राहुल गांधी और येचुरी को सम्मन जारी किया जाता है। हालांकि उन्होंने सोनिया गांधी और सीपीआई(एम) के खिलाफ शिकायत खारिज की और कहा कि व्यक्तियों द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए पार्टी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकत
रायगड में राज्य परिवहन (एसटी)  बस में विस्फोटक मिलने से सनसनी: दक्षिणपंथी संगठन शक के दायरे में

रायगड में राज्य परिवहन (एसटी) बस में विस्फोटक मिलने से सनसनी: दक्षिणपंथी संगठन शक के दायरे में

मुंबई : रायगड में राज्य परिवहन (एसटी) की एक बस में बुधवार रात विस्फोटक मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह दहिसर चेकनाके के पास स्थित सेंट्रल मॉल के सामने कम तीव्रता का एक धमाका हुआ था। इन दोनों घटनाओं की महाराष्ट्र एटीएस के साथ आईबी ने भी जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया, 'हमने अतीत के धमाकों के अध्ययन के आधार पर दोनों जगह मिले विस्फोटकों की जो प्रारंभिक मोडस ऑपरेंडी समझी है, उसमें शक की सुई दक्षिणपंथी संगठन पर ज्यादा जा रही है। हालांकि हम इस नजरिए से भी मामले की जांच कर रहे हैं कि कहीं इसमें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित ग्रुप का हाथ तो नहीं है।' एक अधिकारी के अनु्सार, 'दोनों घटनाओं को देखकर पता चला है कि साजिशकर्ताओं का मकसद जान-माल के नुकसान से ज्यादा दहशत फैलाने का है।' इस अधिकारी का कहना है, 'एसटी बस में विस्फोटक रात के वक्त मिला। तब बस पूरी तरह खाली थी। इसी तरह दहिसर चे
मुंबई में होगी पानी की किल्लत

मुंबई में होगी पानी की किल्लत

मुंबई : महानगर के आसपास तेजी से बढ़ रही आबादी आने वाले 30 सालों में यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबक बन सकती है। तेजी से बढ़ते शहरीकरण की वजह से भविष्य में मुंबई को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। आईआईटी बॉम्बे की रिसर्च के अनुसार शहर से सटे गांवों में तेजी से हो रहा निर्माण कार्य से प्राकृतिक संसाधनों पर अनुचित दबाव पड़ रहा है। रिसर्च के मुताबिक खेती की जमीन निजी पूंजीपतियों के हाथों में जाने की वजह से किसानों को मजबूरन ईट-भट्टों में काम करना पड़ रहा है। आईआईटी बॉम्बे के प्रफेसर टी.आई.एल्डो ने कहा कि बिना किसी योजना के शहर के करीब हो रहा विकास कार्य भविष्य के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है। पानी के सूखते स्रोत की वजह से आगामी 25 से 30 सालों में मुंबई को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। रिसर्च के अनुसार वर्ष 2001 में गांवों की 20 प्रतिशत आबादी की मुख्य आजीविका कृषि थी। जो अब घ
भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना से गठबंधन कर महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों का बंटवारा फाइनल

भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना से गठबंधन कर महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों का बंटवारा फाइनल

मुंबई : आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना से गठबंधन कर महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया। दोनों पार्टियों ने 23 और 25 सीटें आपस में बांट ली हैं। इसके बाद बीजेपी के साथ महायुति में शामिल छोटी पार्टियों के नेता परेशान हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि 'बड़ा भाई-छोटा भाई' के बीच सीटों के बंटवारे के बाद उनके हाथ क्या आने वाला है। उन्हें डर है कि कहीं उन्हें दरकिनार न कर दिया जाए। 2014 में महायुति में शामिल मित्र दलों यानी छोटी पार्टियों को चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला था, लेकिन इस बार तो एक सीट के भी लाले पड़े हैं। आरपीआई के नेता रामदास आठवले, राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता महादेव जानकर, रयत क्रांति संगठन के नेता सदाभाऊ खोत, शिवसंग्राम के नेता विनायक मेटे सब के सब बीजेपी के इस व्‍‍‍यवहार से बेचैन हैं। रामदास आठवले तो बुधवार को इस
क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने वाहन चोरी के एक रैकेट का किया भंडाफोड़

क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने वाहन चोरी के एक रैकेट का किया भंडाफोड़

मुंबई : सरकार ने मुंबई में छह हजार सीसीटीवी लगवाए हैं और पांच हजार लगवाने की मंजूरी दी है, ताकि अपराध पर कंट्रोल किया जा सके लेकिन कुछ अपराधी फिर भी कानून की गिरफ्त से बचने की जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने वाहन चोरी के एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो उन जगहों से वाहन उठाते थे, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं होते थे, ताकि उनके चेहरे कैमरे में कैद नहीं हो सकें। इस मामले में लकवीर सिंह उर्फ लक्का व कृष्णा वर्मा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी दिलीप सावंत के अनुसार, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। मैजिस्ट्रेट ने उन्हें 22 फरवरी तक क्राइम ब्रांच कस्टडी में भेज दिया। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील बाजारे ने  बताया कि इन आरोपियों की मोडस ऑपरेंडी बहुत अनूठी थी। वे उन जगहों पर खड़े वाहनो को टार्गेट करते थे, जहां सीसीटीवी नहीं होते। वे फिर ड
महानगर पालिका कमिश्नर संजीव जयसवाल ने ठाणे मनपा का 2019-20 के लिए 3,861 करोड़ का बजट पेश

महानगर पालिका कमिश्नर संजीव जयसवाल ने ठाणे मनपा का 2019-20 के लिए 3,861 करोड़ का बजट पेश

ठाणे : महानगर पालिका कमिश्नर संजीव जयसवाल ने बुधवार को ठाणे मनपा का 2019-20 के लिए 3,861 करोड़ रुपये का बजट महासभा में पेश किया। ठाणेकरों के लिए राहत की बात है कि बजट में न ही कोई नया टैक्स लगाया गया है और न ही किसी टैक्स में बढोतरी की गई। संजीव जयसवाल के आयुक्त कार्यकाल का यह पांचवा बजट है। पिछले साल करीब 3,600 करोड़ का बजट था और उसमें 10 फीसद कर वृद्धि का बोझ लोगों पर लादा गया था। इस बार बजट में आयुक्त ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रस्तावित सभी विकास परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया है। पिछले साल की तुलना में इस साल का बजट 261 करोड़ रुपये अधिक है। इस बार बजट में दिव्यांगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं तथा बच्चों के विकास पर धनराशि का अधिक प्रावधान है। आयुक्त ने बताया है कि पिछले 4 साल के दौरान प्रस्तावित कई योजनाओं को पूरा किया जाना है और उन्हें पूरा होने में 2 वर्ष का समय लगेगा, इसलिए
डॉन एजाज लकड़ावाला के भाई समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डॉन एजाज लकड़ावाला के भाई समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई : जेल जाने से हर कोई बचना चाहता है, पर जब समीर लकड़ावाला को बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया तो वह बहुत खुश हो गया। बोला, मुझे कम से कम जेल में खाना तो मिलेगा। डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया कि समीर अंडरवर्ल्ड डॉन एजाज लकड़ावाला का भाई है। वह हफ्तावसूली से जुड़े दो केसों में वॉन्टेड था। ये दोनों केस साल 2003 व 2012 के हैं, जिसमें वह गिरफ्तार भी हुआ था और बाद में जमानत पर भी छूटा था। लेकिन वह कोर्ट में मुकदमे के दौरान गैर हाजिर रहता था, इसलिए उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था। बुधवार को सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत व सचिन कदम को टिप मिली कि समीर हाजी अली के बाहर बैठा हुआ है। इसके बाद जांच टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, जब हमने उसे पकड़ा, तो वह वहां भीख मांग रहा था। किसी जमाने में वह हफ्ता मांगा करता था और न देन
सुशील ने की पुलवामा अटैक की निंदा, बोले- पूरा देश एक साथ

सुशील ने की पुलवामा अटैक की निंदा, बोले- पूरा देश एक साथ

पुलवामा हमले की पुरजोर निंदा, लेकिन जारी रहें खेल संबंध: सुशील कुमार नागपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर के खिलाड़ी जहां पाकिस्तान के साथ सभी तरह संबंध खत्म करने की बात कह रहे हैं वहीं दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने कुछ अलग राह पकड़ी है। दो बार के इस ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान ने कहा है कि वह पुलवामा आतंकी हमले की पुरजोर निंदा करते हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच खेल संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए क्योंकि 'ये (खेल) सभी को जोड़ते हैं।' सुशील कुमार यहां प्रियदर्शनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट उड़ान 19.0 का उद्घाटन करने आए थे। सुशील ने यहां कहा, 'पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैं सैनिकों और उनके परिवारों को सल्यूट करता हूं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि पूरा देश एक है और उनके साथ खड़ा है।' इसके अलावा सुशील कुमार