सुशील ने की पुलवामा अटैक की निंदा, बोले- पूरा देश एक साथ
पुलवामा हमले की पुरजोर निंदा, लेकिन जारी रहें खेल संबंध: सुशील कुमार
नागपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर के खिलाड़ी जहां पाकिस्तान के साथ सभी तरह संबंध खत्म करने की बात कह रहे हैं वहीं दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने कुछ अलग राह पकड़ी है। दो बार के इस ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान ने कहा है कि वह पुलवामा आतंकी हमले की पुरजोर निंदा करते हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच खेल संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए क्योंकि 'ये (खेल) सभी को जोड़ते हैं।' सुशील कुमार यहां प्रियदर्शनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट उड़ान 19.0 का उद्घाटन करने आए थे। सुशील ने यहां कहा, 'पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैं सैनिकों और उनके परिवारों को सल्यूट करता हूं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि पूरा देश एक है और उनके साथ खड़ा है।' इसके अलावा सुशील कुमार









