Tuesday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने कांग्रेस को  दी  धमकी

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने कांग्रेस को दी धमकी

मुंबई : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने कांग्रेस को धमकी दी है कि कांग्रेस-राकांपा महा गठबंधन में मनसे को शामिल किया गया तो मैं महाराष्ट्र छोड़ कर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड में जाकर कांग्रेस की पोल खोलूंगा। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के लोग आज भी राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी को भूले नहीं हैं। मंगलवार को मराठी पत्रकार संघ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन आजमी ने कहा कि राज ठाकरे ने केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए उत्तरभारतीयों को निशाना बनाया था। उन्होंने पूछा प्रांतवाद-भाषावाद का राजनीति करने वाली मनसे कब से धर्मनिरपेक्ष हो गई। आजमी ने कहा कि कांग्रेस-राकांपा धर्म निरपेक्षता के नाम पर मनसे का साथ लेना चाहती हैं। कांग्रेस को खबरदार करना चाहता हूं कि मनसे का साथ लिया तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उत्तर भारतीयों के खिलाफ मनसे की हिंसा
शिवसेना को गठबंधन के लिए राजी, भाजपा प्रबंधकों ने निभाई अहम भूमिका

शिवसेना को गठबंधन के लिए राजी, भाजपा प्रबंधकों ने निभाई अहम भूमिका

मुंबई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने मंगलवार को खुलासा किया कि खुले विरोध के बावजूद भाजपा के साथ गठबंधन करने के शिवसेना के फैसले में भाजपा प्रबंधकों ने अहम भूमिक निभाई। दरअसल, भाजपा प्रबंधकों ने शिवसेना को संकेत दिये कि अगर उसने अभी गठबंधन नहीं किया तो वह चुनाव के बाद भाजपा के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने की स्थिति में ‘‘मोलभाव करने की शक्ति’’ खो सकती है। इसके अलावा, भाजपा ने शिवसेना की चिर प्रतिद्वंद्वी मनसे और राकांपा के बीच कई बैठकों तथा दोनों दलों के बीच पर्दे के पीछे संभावित समझौते का जिक्र किया। शिवसेना के साथ समझौते की बातचीत में शामिल रहे भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे नीत पार्टी से यह भी कहा गया कि भाजपा के लिए मनसे और राकांपा राजनीतिक रूप से अछूत नहीं हैं। भाजपा नेता ने कहा कि इसी बातचीत के बाद शिवसेना ने समझौते का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘वैसे कांग्रेस, मनसे के
मुंबई उच्च न्यायालय ने कहा महिला को अपने पति की तरह जीने का अधिकार है

मुंबई उच्च न्यायालय ने कहा महिला को अपने पति की तरह जीने का अधिकार है

मुंबई: यह मानते हुए कि यह एक पुरुष की ड्यूटी है कि वह अपनी पत्नी का ध्यान रखे, मुंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि महिला को भी यह अधिकार है कि वह अपने जीवन को अपने पति की तरह जिए। न्यायालय ने कहा कि पति-पत्नी के बीच अनबन होने का मतलब यह नहीं है कि पत्नी एक दासी के रूप में रहे, उसे भी समाज में अपनी मर्जी से जीने का अधिकार है। यह फैसला न्यायाधीश वी.एम. देशपांडे ने एक व्यक्ति की उस याचिका को खारिज करते हुए दिया है, जिसमें उसने निचली अदालत के उस फैसले को रद्द करने की मांग की थी, जिसमें उसे अलग रह रही पत्नी को रखरखाव के लिए 10,000 रुपये देने का आदेश दिया गया था। हालांकि उस व्यक्ति ने कहा कि वह तलाक की अर्जी कर रहा है लेकिन तथ्य यह है कि वह आज भी अपनी पत्नी के साथ कानूनी रूप से शादीशुदा है। न्यायाधीश देशपांडे ने कहा कि 'मेरा विश्वास है कि पत्नी का भरण-पोषण करने की हर पति की ड्यूटी है। कोर्ट ने कह
मुंबई एयरपोर्ट पर एक बच्चे की जैकेट व जूते से 3 करोड़ 31 लाख 60 हजार रुपये का सोना जब्त

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बच्चे की जैकेट व जूते से 3 करोड़ 31 लाख 60 हजार रुपये का सोना जब्त

मुंबई : एयर इंटेलिजेंस यूनिट ( एआईयू ) ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक बच्चे की जैकेट व जूते से 3 करोड़ 31 लाख 60 हजार रुपये का सोना जब्त किया है। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सख्ती के बाद तस्कर भी सोने की तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस बार बच्चे के जरिए तस्करी को अंजाम देने का मामला सामने आया है। एआईयू ने तस्करी के मामले में श्रीलंका की दो औरतों को गिरफ्तार किया है। मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर वी.रामा मैथ्यू के अनुसार, नाजरीन मोहम्मद रफी, फातिमा रिकाजा मोहम्मद एक छोटे बच्चे के साथ जेट एयरवेज की विमान संख्या 9 डब्ल्यू-007 से सिंगापुर से मुंबई पहुंची थीं। लगातार हवाई यात्रा करने की वजह से दोनों विदेशी महिलाओं का नाम पहले से ही कस्टम विभाग की सूची में था। विमान के मुंबई में लैंड करने के बाद सूचना के आधार पर तीनों को हिरासत में ले लिया गया। जांच में अधिकारियों को 100 ग्राम वजन वाले सोने
मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने पति पत्नी को कुचला, मौत

मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने पति पत्नी को कुचला, मौत

मुंबई : मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जोगेश्वरी के पास एक बेहद तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटर से जा रहे पति पत्नी को कुचल दिया. इस घटना में पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. चश्मदीद के मुताबिक रात करीब साढ़े 11 बजे विश्वास मध्यालकर अपनी पत्नी के साथ स्कूटर से घर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान जब ये दोनों जोगेश्वरी फ्लाईओवर से गुजर रहे थे, तभी पीछे से बेहद तेज रफ्तार एक ट्रक ने स्कूटर को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के बाद जहां पत्नी दूर जा गिरी, वहीं विश्वास ट्रक के नीचे आ गया. इसके बाद करीब 20 फीट तक ट्रक विश्वास और स्कूटर को घसीट कर आगे ले गया. इस हादसे में विश्वास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया. हालांकि भारी पुलिस बल तैनात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और
भारत-ईरान के लिए PAK के दो अलग-अलग जैश

भारत-ईरान के लिए PAK के दो अलग-अलग जैश

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत के खिलाफ अक्सर साजिशें रचता रहा है. ऐसा ही एक आतंकी संगठन ईरान में भी सक्रिय है, जिसका नाम है जैश-अल-अदल. इसका अर्थ है आर्मी ऑफ़ जस्टिस यानी इंसाफ की सेना. ये पाकिस्तान के सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय एक सलाफ़ी जिहादी आतंकवादी संगठन है. इस आतंकी संगठन ने ईरान में कई हमलों को अंजाम दिया है. इस आतंकी संगठन का दावा है कि यह एक अलगाववादी समूह है, जो सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत की आजादी के लिए लड़ रहा है. यह आतंकी संगठन बलूच लोगों का समर्थन करता है. इस तरह ये आतंकी गिरोह ईरान और पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जैश-अल-अदल की स्थापना 2012 में सुन्नी आतंकवादी समूह जुंडला के सदस्यों ने की थी. दरअसल 2010 में ईरान सरकार ने जुंडला के नेता अब्दोलमलेक रिगी को कब्जे में लेकर मौत की सजा दे दी थी. उसके बाद ये आतंकी संगठन कमजोर हो गया था. तब इसके सदस्यों ने
ढाबा में चल रहा था हुक्का बार

ढाबा में चल रहा था हुक्का बार

वसई : एक ओर पालघर पुलिस जिलेभर में नशा के खिलाफ अभियान चला रही है, वहीं मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर चोरी छुपे कई जगहों पर हुक्का बार चलाए जा रहे हैं। गुरुवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक, वसई के अडिशनल एसपी के विशेष दस्ते ने हाइवे के नायगांव स्थित ‘ओये सरदार जी’ ढाबे पर छापेमारी कर हुक्का बार चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दो मैडम, एक टेलर कागज की किसी पर्ची में सिर्फ मैडम लिखा हो और उसके अलावा कोई सुराग न हो, तो कल्पना की जा सकती है कि किसी केस की गुत्थी को सुलझाना कितना मुश्किल होता है, पर नालासोपारा में एक मैडम के कत्ल का केस पर्ची वाली इसी दूसरी मैडम ने सुलझाया। जिसका पर्ची में नाम लिखा था, वह सीमा थी और जिसका मर्डर हुआ था, उसका नाम कुसुम प्रजापति था। २१ जनवरी को नालासोपारा पश्चिम में गोकते साल्ट प्लांट के पास एक नाले में एक महिला की लाश मिली थी। किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलि
कचरा जलाने के दौरान दो कंटेनर हुए खाक

कचरा जलाने के दौरान दो कंटेनर हुए खाक

भिवंडी : भिवंडी में कचरा जलाने का सिलसिला बढ़ने से प्रदूषण तो बढ़ ही रहा है, दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। दापोड़ा के एक गोदाम के पास कचरा जलाए जाने के दौरान वहां खड़े दो कंटेनर जलकर खाक हो गए। इस मामले में नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पंजाब से माल लेने आए दो कंटेनर दापोड़ा स्थित श्री कांप्लेक्स के पास सड़क के किनारे खड़े थे। माल भरकर उन्हें दूसरे दिन वापस पंजाब लौटना था, लेकिन रात में अंजुरफाटा से मानकोली रोड पर कचरा जलाने के दौरान दोनों कंटेनरों में भी आग लग गई थी। कंटेनर में आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा अग्निशमन दल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, कंटेनर जलकर खाक हो गए थे। बता दें कि दापोड़ा के गोदामों से निकलने वाले कचरे को अंजुरफाटा-मानकोली रोड पर फेंक दिया जाता है और रात में उसे जला दिया जाता है। कचरा जलाने वाले सड़कों के किन
तुम बिन ये घर सूना-सूना है, हमले में देश के ५२ जवान शहीद

तुम बिन ये घर सूना-सूना है, हमले में देश के ५२ जवान शहीद

मुंबई : जम्मू कश्मीर के पुलवामा ने १४ फरवरी २०१९ को हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में देश के ५२ जवान शहीद हो गए। सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए इस आत्मघाती हमले में शहीद होनेवाले कई जवान घटना से कुछ दिन पहले अपने घर गए थे और वे हाल ही में छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। लौटते समय इन जवानों ने अपने परिजनों को सकुशल वापस लौटने का वादा किया था, जो कि अब अधूरा ही रह गया। इन जवानों के परिजन अब यही कह रहे हैं कि तुम बिन ये घर सूना-सूना है। बता दें कि पुलवामा यहमले में शहीद हुए रोहिताश लाम्बा जयपुर जिले के अमरसर थाना स्थित गोविंदपुरा गांव के निवासी थे। रोहिताश अपने साथी जवानी जीतराम गुर्जर व भागीरथ की तरह हाल ही छुट्टी बिताकर हाल ही में लौटे थे। डेढ़ साल पहले ही रोहिताश की शादी हुई थी। दो माह पहले रोहिताश की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। इसी तरह राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहौली थाना क्षेत्र स
सिद्धू के खिलाफ सोनी की सर्जिकल स्ट्राइक

सिद्धू के खिलाफ सोनी की सर्जिकल स्ट्राइक

मुंबई : विवादों में घिरे रहनेवाले पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के मन में पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के प्रति कुछ ज्यादा ही प्यार उमड़ने लगा। बीते गुरुवार को पुलवामा में हुए जघन्य आतंकी हमले के बाद जहां पूरा देश शोक संतप्त है और आक्रोश में डूबा हुआ है वहीं इस संवेदनशील मौके पर भी सिद्धू पाकिस्तानपरस्ती से बाज नहीं आया। सिद्धू ने गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी की, जिसके कारण सिद्धू के खिलाफ सोशल मीडिया में पहले ही मोर्चे खुल गए हैं। सोशल कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से सिद्धू की हकालपट्टी की मांग कर रहे थे। साथ सिद्धू को उसके लोकप्रिय डॉयलॉग ‘ठोंको ताली’ की तर्ज पर गालियां ठोेंक रहे हैं। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सोनी चैनल ने सिद्धू के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। सोनी टीवी ने अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से सिद्धू की हकालपट्टी कर दी है। इसके साथ-साथ सोशल मीडि