छात्रा ने गुस्से में आकर अपनी टीचर के नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी
राजस्थान : राजस्थान के जोधपुर जिले में एक छात्रा ने गुस्से में आकर अपनी टीचर के नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी. साथ ही उन पर आपत्तिजनक कमेंट भी लिख दिए. इस बात खुलासा तब हुआ, जब टीचर के जानने वालों और कुछ रिश्तेदारों ने वे पोस्ट टैग होने पर देखी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी छात्रा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला जोधपुर नगर का ही है. जहां एक कॉलेज की महिला टीचर ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिक्षिका के अनुसार कुछ वर्ष पहले उसने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था. वो कभी कभी उसका इस्तेमाल करती थीं. हाल ही में टीचर को पता चला कि उनके नाम से किसी ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना ली है. और उस आईडी से उनके आपत्तिजनक फोटो शेयर किए गए हैं. जिन पर अश्लील कमेंट भी आ रहे हैं.
पुलिस ने महिला टीचर की शिकायत पर इस संबंध म









