
प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को अपने ही अपहरण की झूठी सूचना, गिरफ्तार
मुंबई, मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को अपने ही अपहरण की झूठी सूचना देकर सकते में डाल दिया। शहर के वसई इलाके में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन से बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। इस कॉल के बाद हरकत में आई पुलिस ने पहले उक्त शख्स की तलाश में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। बाद में जब पुलिस फोन करने वाले शख्स के घर पहुंची तो अधिकारियों को सारे मामले का पता चल सका। जानकारी के अनुसार, मुंबई के वसई इलाके में रहने वाले शिवकुमार गौतम ने 3 जनवरी को असिस्टेंट पुलिस इन्स्पेक्टर विनोद जाधव को फोन करके बताया था कि कुछ लोगों ने मुंबई-अहमदाबाद नैशनल हाइवे के पास उसे अगवा कर लिया है। चूंकि गौतम ने फोन करते वक्त बेहद डरी हुई आवाज में बात की थी, ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल हाइवे के आसपास के इलाके में गौतम की तलाश शुरू की। वहीं