सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने सब्जी वाले से हंसकर बात कर ली थी
राजस्थान: राजस्थान के राजसमंद जिले में हत्या का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक पति ने एक सब्जी वाले की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने सब्जी वाले से हंसकर बात कर ली थी.
राजस्थान के एक गांव में 27 साल के नैना सिंह ने 48 साल के सब्जी बेचने वाले लक्ष्मण सिंह की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने उससे हंस कर बात कर ली थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साक्ष्य जुटाने के लिए शाम को पुलिस ने डॉग स्क्वायड तथा एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया.
पुलिस के अनुसार, आरोपी नैना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. नैना सिंह ने रविवार देर शाम को कालादेह में रहने वाले लक्ष्मण सिंह की हत्या कर दी. लक्ष्मण सिंह सब्जी बेचता था. लक्ष्मण ने घटना वाली शाम आरोपी के घर के बाहर आते ही सब्जी के लिए आवाज लगाई थी. तभी आरोपी बाहर निकला और गर्दन पर









