ऑनलाइन ऑर्डर पर हो रहे ठगी का शिकार
मुंबई, वीकेंड और ठंड का मौसम आते ही कोल्ड बीयर सहित रम की मांग बढ़ जाती है। लोग ऑडर देकर घर पर ही ड्रिंक मंगवाना पसंद करते हैं लेकिन इन दिनों ऐसे लोग ठगों के निशाने पर हैं। दरअसल, ठग इंटरनेट में लिकर शॉप्स की डीटेल में अपना नंबर पोस्ट कर रहे हैं। ग्राहक उन्हें फोन करके ऑर्डर करता है और पेमेंट के बाद ऑर्डर डिलीवर नहीं होते पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चलता है। मुंबई के कई थानों में इन दिनों ऐसी शिकायतों की भरमार है। लगभग छह थानों की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। महाराष्ट्र वाइन मर्चेंट असोसिएशन में भी लगभग एक दर्जन वाइन शॉप के मालिकों ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस थानों में कई शिकायतें
पुलिसवालों ने बताया कि मुंबई के बांद्रा, सैंटाक्रूज, घाटकोपर और चेम्बूर जैसे कई थानों में ऐसी शिकायतें दर्ज हुई हैं। इस केस की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया, 'ऐसे कई ऐप्स हैं जो यूजर्स को सर्च इंजन प









