भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा ‘कांग्रेस ठीक है, पर राकांपा से गठबंधन मंजूर नहीं’
मुंबई: भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में कांग्रेस के साथ तो गठबंधन कर सकती है, लेकिन उन्हें राकांपा का साथ मंजूर नहीं है। यह बात उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कही। बता दें कि आंबेडकर ने हाल ही में एमआईएम के साथ चुनावी गठबंधन किया है।
राकांपा के साथ न जाने की वजह बताते हुए आंबेडकर ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार तो धर्मनिरपेक्ष हैं, लेकिन उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावों के बाद जब शिवसेना बीजेपी का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं थीं, उस समय राकांपा ने विधायकों के दबाव में आकर उन्हें बाहर से भाजपा सरकार का समर्थन किया था। इसलिए, हमें राकांपा के साथ जाने में परेशानी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भीमा-कोरेगांव दंगों के प्रमुख आरोपी भिडे गुरुजी की जड़े राकांपा में है। राकांपा सांसद उदयन राजे भोसले ने भ









