मुंबई : फडणवीस सरकार में नंबर दो कहे जाने वाले राजस्व मंत्री व विधान परिषद के सदस्य चंद्रकांत पाटील ने भविष्य में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है, लेकिन वे राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे। पाटील की घोषणा से भाजपा समेत अन्य दलों में सनसनी फैल गई।
वसई : पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पिछले आठ वर्षों में नौकरी दिलाने के नाम पर बांग्लादेश से सैकड़ों लड़कियों को भारत लाकर देह व्यापार के दलदल में झोंक चुका है। उम्र के हिसाब से लड़कियों का सौदा करने वाले इस शख्स पर पालघर, मुंबई व पुणे में कई मामले दर्ज हैं। इससे पूर्व पुलिस उसके 7 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पालघर क्राइम ब्रांच के वसई यूनिट के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सैदुल मुस्लिम शेख (38) पिछले आठ सालों से फरार चल रहा था। उस पर पालघर में तीन व मुंबई-पुणे में दो-दो मामले पीटा ऐक्ट के तहत दर्ज हैं। वनकोटी ने बताया कि शेख बांग्लादेश का रहने वाला है। वह बांग्लादेश से गरीब नाबालिग लड़कियों व महिलाओं को मुंबई में नौकरी दिलाने के बहाने लाता था और उन्हें दलाल के म
मुंबई: ब्रिटिश पुलिस ने पिछले पखवाड़े डी कंपनी के जिस जबीर मोती को गिरफ्तार किया था, उसके बारे में मुंबई पुलिस को पता चला है कि उसकी कमाई दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम से भी ज्यादा है।
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जबीर मोती ने दाऊद के निर्देश पर पूरी दुनिया में 3,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश किया है। इस अधिकारी ने कहा, ‘दाऊद को पता है कि उसका भाई अनीस दुनिया की तमाम जांच एजेंसियों के रेडार पर है। इसीलिए अनीस की हर वैध-अवैध कमाई जांच के घेरे में जरूर आएगी। जबीर मोती के साथ ऐसा नहीं था। पिछले पखवाड़े गिरफ्तारी से पहले तक वह गुमनाम प्यादा था। इसीलिए दाऊद ने मोती के मार्फत मिडल ईस्ट, यूके, यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया में हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई। मोती ने रियल इस्टेट में सबसे ज्यादा निवेश किया। दाऊद का धंधा गोल्ड स्मगलिंग का रहा है, लेकिन जावेद मोती ने दाऊद के न
मुंबई. दही हांडी उत्सव के दौरान लड़की भगाने वाले बयान को लेकर विवादों में फंसे घाटकोपर विधानसभा से बीजेपी विधायक राम कदम आज फिर एक बार अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। राम कदम ने अपने ट्विटर पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को मृत घोषित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे डाली। जिसके बाद वे ट्रोल का शिकार हो रहे हैं। विवाद बढ़ता देख कदम ने अपना ट्वीट तो डिलीट कर दिया लेकिन उसके स्क्रीनशॉट अभी भी ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं। बता दें, सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और अपने कैंसर का इलाज करा रही हैं।
राम कदम का ट्वीट: शुक्रवार की दोपहर को बीजेपी विधायक राम कदम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। यह ट्वीट मराठी में था जिसका हिन्दी में मतलब होता है,"मराठी और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का इलाज के दौरान आज निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्म
मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को एक सड़क हादसे के दौरान ट्रैफिक पुलिस के 30 वर्षीय कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार को नवीं मुंबई स्थित तलोजा एमआईडीसी इलाके के पास हुआ। बताया जा रहा है कि घटना में मृत पुलिस कॉन्स्टेबल अतुल घागरे अपनी बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही ड्यूटी से लौटते समय हादसे में उनकी मौत हो गई। तलोजा ट्रैफिक यूनिट के अधिकारियों के मुताबिक अतुल घाघरे को मंगलवार-बुधवार की नाइट ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। इसी दौरान उन्हें ट्रैफिक कंट्रोल रूम द्वारा तलोजा पुलिस चौकी से 2 किमी दूर सड़क पर जाम लगे होने की जानकारी मिली। इस सूचना के बाद अतुल ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मेहनत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य कराया और फिर ड्यूटी से वापस लौटने लगे। इसी दौरान सुबह करीब 4.45 बजे खोनी गांव के
मुंबई
मुंबई में एक बुजुर्ग की हत्या में शामिल पोते को वारदात के 36 घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या को अंजाम देने में उसका सहयोग करने वाले चार अन्य आरोपियों को भी एमआरए मार्ग पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद आरोपियोंं को रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया। बता दें कि 87 वषीय बुजुर्ग अजा तेंजिंग लामा मुंबई स्थित फोर्ट बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहते थे। उनकी सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुजुर्ग अजा का शव दूसरे दिन मिला था। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस को पड़ताल के दौरान पता चला कि अजा का 29 वर्षीय पोता दोरजी लामा इस हत्या में संदिग्ध है। इसके बाद पुलिस ने उसे डोंबिवली से पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान घटनाक्रम का खुलासा हुआ।
दादा की प्रॉपर्टी पर थी नजर
बता दें कि गुरुवार क
मुंबईः गुरुवार को एक महिला ने मंत्रालय गेट के समक्ष अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्महत्या का प्रयास किया। तत्काल पुलिस ने उस महिला को बचा लिया। बताया जाता है कि आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला घरेलू विवाद से परेशान है। जानकारी के अनुसार चेंबूर के समता नगर में रहने वाली महिला शादी के बावजूद पिछले सात साल से अपने पति से अलग रह रही थी। इस महिला को एक व्यक्ति लगातार प्रताड़ित कर रहा था। इसके विरोध में महिला ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते मंत्रालय स्थित गृह विभाग में मदद मांगने पहुंची महिला ने मंत्रालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने महिला को जीटी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
मुबंई, लगभग 150 से भी ज्यादा साल तक मुबंई सबअर्बन रेल नेटवर्क को चलाने वाले मैन्युअल रोस्टरिंग सिस्टम को जल्द ही अलविदा कह दिया जाएगा। वेस्टर्न रेलवे की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के छात्रों की मदद से क्रू डिवेलपमेंट सिस्टम बनाने की योजना है जो सबर्अबन ट्रेन ऑपरेशन के लिए रोस्टर तैयार करेगा। सबअर्बन रेलवे की शुरुआत से लेकर अभी तक इस व्यवस्था में कई बदलाव आए हैं। सेवाएं बढ़ी हैं और लोगों की संख्या भी लेकिन अगर कुछ नहीं बदला था तो वह था रोस्टर बनाने का तरीका। मेहनत और जटिल प्रक्रिया के बाद मैन्युअली रोस्टर बनाया जाता था। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पूरे साल का रोस्टर मोटरमैन और गार्ज कमिटी से बात करके बनाया जाता है। इसमें करीब तीन महीने लगते हैं। लोगों को हर दिन चलने वाली 1355 सेवाओं में लगाया जाता है। उनका रेस्टिंग पीरियड भी देखना होता है। आईआईटी बनाएगा सॉफ्टवेयर
रेलवे के ऑपरेटिं
मुंबई
लड़कियों को भगाने में मदद करने का बयान देकर चौरतफा आलोचना से घिरे बीजेपी विधायक राम कदम के लिए अब कांग्रेस नेता ने भड़काऊ बयान दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध सावजी ने राम कदम की जुबान पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर डाली। सुबोध सावजी ने कहा, 'ऐसा शर्मनाक बयान एक बीजेपी विधायक को शोभा नहीं देता। मैं उनके लड़कियां भगाने वाले बयान की कड़ी निंदा करता हूं और महाराष्ट्र की जनता के सामने ऐलान करता हूं कि जिस जुबान से उन्होंने ऐसा शर्मनाक बयान दिया है, उस गंदी जुबान को जो काटकर लाएगा उसे मैं 5 लाख रुपये की नकद राशि दूंगा।' बता दें कि बीजेपी विधायक राम कदम ने पिछले दिनों दही-हांडी उत्सव के दौरान मंच से युवाओं को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था, ‘किसी भी काम से मुझसे मिल सकते हो। साहब, मैंने उसे प्रपोज किया है लेकिन वह इनकार कर
मुंबई, लड़कियों को भगाने में मदद करने का बयान देकर चौरतफा आलोचना से घिरे बीजेपी विधायक राम कदम के लिए अब कांग्रेस नेता ने भड़काऊ बयान दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध सावजी ने राम कदम की जुबान पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर डाली। सुबोध सावजी ने कहा, 'ऐसा शर्मनाक बयान एक बीजेपी विधायक को शोभा नहीं देता। मैं उनके लड़कियां भगाने वाले बयान की कड़ी निंदा करता हूं और महाराष्ट्र की जनता के सामने ऐलान करता हूं कि जिस जुबान से उन्होंने ऐसा शर्मनाक बयान दिया है, उस गंदी जुबान को जो काटकर लाएगा उसे मैं 5 लाख रुपये की नकद राशि दूंगा।' बता दें कि बीजेपी विधायक राम कदम ने पिछले दिनों दही-हांडी उत्सव के दौरान मंच से युवाओं को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था, ‘किसी भी काम से मुझसे मिल सकते हो। साहब, मैंने उसे प्रपोज किया है लेकिन वह इनकार कर