Wednesday, December 31metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

मुंबई के कॉलेज छात्रों को चाहिए सबसे महंगी ड्रग

मुंबई के कॉलेज छात्रों को चाहिए सबसे महंगी ड्रग

मुंबई : मुंबई में कोकीन, हेरोइन, एमडी ड्रग्स की जब्ती जब-तब होती रहती है, पर जांच एजेंसियों को पता चला है कि कॉलेज स्टूडेंस के बीच इन दिनों दुनिया की सबसे महंगी ड्रग- एमडीएमए भी बहुत डिमांड में है। ऐसी ही 14 ग्राम एमडीएमए को सोमवार को वी पी रोड से जब्त किया गया। डीसीपी शिवदीप लांडे के अनुसार, हमने इस केस में 56 साल के सलीम खान को गिरफ्तार किया है। वह वी पी रोड की खालसा लेन में एक झोपड़ी में रहता था। जांच में पता चला है कि वह किसी कॉलेज स्टूडेंट को यह ड्रग देने आया था। पुलिस उसके ग्राहकों की शिनाख्त कर रही है। आजाद मैदान ऐंटि नार्कोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष भालेकर ने बताया कि सलीम पिछले कई सालों से नशे के इस कारोबार में है। उनके अनुसार, एमडीएमए ड्रग की प्रति ग्र्राम कीमत करीब दस हजार रुपये है। अमूमन कोकीन बाजार में 6 से 7 हजार रुपये प्रति ग्राम बेची जाती है। एमडी ड्रग का मार्
मीरा-भाईंदर मनपा मिटाना चाहती है शहीदों के निशान

मीरा-भाईंदर मनपा मिटाना चाहती है शहीदों के निशान

पांच साल बाद याद आया, कुछ और रखा था चौराहे का नाम मीरारोड : एक तरफ मीरा-भाईंदर मनपा (एमबीएमसी) शहीद मेजर कौस्तुभ राणे का स्मारक बनाने का आश्वासन दे रही है, वहीं दूसरी तरफ 26/11 के शहीदों की याद में बने 'अमर जवान चौक' का नाम बदलकर 'जाफरी सायगी चौक' कर दिया है। मनपा के इस रवैये से स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त है और वे इसे 26/11 के शहीदों का अपमान बता रहे हैं। मामला यह है कि वर्ष 2006-07 में मीरारोड के अय्यप्पा मंदिर स्थित चौक का नाम ‘जाफरी सायगी चौक' कर दिया गया था, लेकिन तब स्थानीय लोगों के विरोध के कारण चौक का निर्माण नहीं कराया गया और उसे रोक दिया गया। इसके बाद 26 दिसंबर 2012 को मनपा ने एक करार करते हुए नित्यानंद पांडे को उपरोक्त चौक निर्माण की इजाजत दी। नित्यानंद पांडे बताते हैं कि 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने इस चौक का नाम 'अमर जवान चौक' करने की मांग की थी, जिसे
अपहरण के शक में व्यक्ति की पिटाई

अपहरण के शक में व्यक्ति की पिटाई

वसई : तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के संतोष भुवन इलाके में एक व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। लोगों का आरोप था कि यह व्यक्ति वाकनपाडा इलाके से एक 8 साल की बच्ची का अपहरण कर उसे पहाड़ी पर ले गया। तब से बच्ची नहीं मिल रही है। मौके पर पहुंची तुलींज पुलिस ने घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच पड़ताल के बाद तथाकथित अगवा बच्ची को पेल्हार गांव के एक घर से खोजकर परिजन को सौंप दिया है।
महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा आज

महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा आज

मुंबई : भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष (शेकाप) की मुंबई इकाई ने महंगाई, भ्रष्टाचार और शिक्षा क्षेत्र में फैली अनियमितताओं के खिलाफ बुधवार को मोर्चा निकालने का ऐलान किया है। शेकाप मुंबई के महासचिव रघुनाथ महाले के मुताबिक मोर्चे की शुरुआत दोपहर 1 बजे होगी। पार्टी के माहिम कॉजवे स्थित कार्यालय से शुरू होकर मोर्चा एस.वी.रोड होते हुए बांद्रा पूर्व में कोर्ट सिग्नल से कला नगर, म्हाडा कार्यालय, एमआयजी क्लब, चेतना कॉलेज, होकर कलेक्टर ऑफिस तक जाएगा। मोर्चे का नेतृत्व विधायक जयंत पाटील, बालाराम पाटील और राजेंद्र कोरडे करेंगे।
भाग रहे कैदी को पुलिस ने धर दबोचा

भाग रहे कैदी को पुलिस ने धर दबोचा

मुंबई : ऑर्थर रोड जेल के 25 वर्षीय एक कैदी को मंगलवार को सेशन कोर्ट ले जाया जा रहा था। चश्मदीदों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने जैसे ही कैदी को पुलिस वैन में बिठाया, अचानक वह वैन से कूदकर भागने लगा। कैदी के भाग जाने से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और उसके पीछे दौड़ पड़े। कुछ ही दूर जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने कैदी को पकड़ लिया और वापस पुलिस वैन में बिठाकार सेशन कोर्ट की ओर निकल गए।
दही हंडी: घायलों की संख्या में 35% बढ़ोतरी

दही हंडी: घायलों की संख्या में 35% बढ़ोतरी

मुंबई : सोमवार को महानगर में धूमधाम से दही हंडी उत्सव मनाया गया, हालांकि कई गोविंदाओं के घायल होने से लोगों का उत्साह गम में बदल गया। आंकड़ों के अनुसार, इस बार घायल होने वालों की संख्या काफी अधिक रही, वहीं एक गोविंदा की मौत का मामला भी सामने आया। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, दही हंडी के दौरान सोमवार को महानगर में 219 लोगों के घायल होने की खबर है, जो पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 162 लोग घायल हुए थे। गोविंदाओं को उपचार के लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया। मंगलवार की दोपहर तक अधिकतर घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार, ज्यादातर मामलों में थर से गिरने के कारण गोविंदाओं के हाथ-पांव में चोटें आई थीं। सभी की स्थिति सामान्य थी। सोमवार देर रात तक 100 से अधिक गोविंदाओं को ओपीडी आधारित उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। बता दें कि हर साल बी
डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ों सहित दो गिरफ्तार

डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ों सहित दो गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगड जिले से जिलेटिन की छड़ों और डेटोनेटर सहित विस्फोटक पदार्थों का जखीरा बरामद हुआ है और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुंबई से लगे हुए रायगड जिले के मानगांव तहसील के ढालघर गांव में मोहम्मद उमर जाहिर काजी के घर पर छापा मारकर जिलेटिन की 46 छड़ें, कुछ डेटोनेटर और अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक रखने का मकसद गैरकानूनी तरीके से मछली पकड़ना है। विस्फोटक की जब्ती के बाद काजी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद मिले इनपुट के आधार पर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो काजी को विस्फोटक पदार्थ बेचा करता था। उसे रत्नागिरि जिले से गिरफ्तार किया गया है। रायगड के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने बताया कि अरब सागर में हाल ही में मछली पकड़ने के दौरान हुए विस्फोट में कुछ मछुआरे
आईआईटी छात्र जयदीप ने की आत्महत्या

आईआईटी छात्र जयदीप ने की आत्महत्या

मुंबई: होनहार आईआईटी छात्र जयदीप ने आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय जयदीप अवसाद में था। मौत से पहले जयदीप ने अपनी दीदी को एक मेल लिखा था, जिसमें उसने कहा 'दीदी, मैं गलत रास्ते पर चला गया हूं। अब मैं इस रास्ते से कभी वापस नहीं लौट सकता हूं। मुझे माफ कर देना। मैं आप सबको बहुत 'मिस' करूंगा। मैं जो कदम उठाने जा रहा हूं उसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। बस, मुझे माफ कर देना।' शनिवार शाम 5:25 बजे जयदीप के वाॅट्सऐप का आखिरी स्टेट्स था- 'The reason•t to be hr r btr than reason to be hr. यानी यहां रहने से अच्छा है कि मैं यहां न रहूं।' अंबोली पुलिस यह तलाशने में जुटी है कि जयदीप ने मेल में कौन सी गलत राह पर चलने और यहां नहीं रहने की इच्छा जताई थी। हालांकि, सीनियर पीआई भरत गायकवाड ने इन तथ्यों पर टिप्पणी नहीं करते हुए इस संबंध में अंबोली पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच किए जाने की पुष्टि
मानवीय लापरवाही से हुआ था क्रिस्टल हादसा

मानवीय लापरवाही से हुआ था क्रिस्टल हादसा

मुंबई: परेल के क्रिस्टल टावर में इलेक्ट्रिक सर्किट में खराबी के चलते आग लगी थी। वायर की चिंगारी के ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ। मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वायर वाले खुले शाफ्ट के बाहर लकड़ी वगैरह होने से आग तेजी से बढ़ गई। लकड़ी की फॉल्स सीलिंग और जूते के रैक ने भी आग बढ़ा दी। रिपोर्ट में वॉर्ड ऑफिस द्वारा बिल्डिंग की आंतरिक जांच की सिफारिश की गई है। फायर सेफ्टी की शर्तें पूरी किए बिना बिल्डिंग को ओसी (ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट) न देने को कहा गया है। इसके अलावा, बिल्डिंग में कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं। पार्किंग और सीढ़ियों पर अवैध तरीके से भंगार रखा हुआ था, प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध नहीं कराए गए थे।
भाजपा विधायक ने दिया लड़की भगाने में मदद का ऑफर

भाजपा विधायक ने दिया लड़की भगाने में मदद का ऑफर

मुंबई: मुंबई की घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राम कदम ने दही हंडी उत्सव के दौरान लड़कों को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया। उनके इस बयान की क्लिप ायरल होने के बाद विपक्ष ने विधायक और भाजपा को आड़े हाथों लिया है। एनसीपी ने विधायक राम कदम को भाजपा का रावणी चेहरा करार दिया है। विपक्ष ने सवाल किया है कि क्या जनता ने लड़कियां भगाने के लिए कदम को विधायक चुना है। सोशल मीडिया में भी इस पर चर्चा हुई। विपक्ष ने राम कदम को बताया भाजपा का रावणी चेहरा दी सफाई: मामला तूल पकड़ने के बाद राम कदम ने कहा कि उनके कहने का मतलब वह नहीं था, जो निकाला जा रहा है। उन्होंने ये बातें बहुत हल्के-फुल्के माहौल में कही थीं। कुछ राजनीतिक दल क्लिप के सहारे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। बरसा विपक्ष: एनसीपी विधायक जीतेंद्र अव्हाड ने कहा कि भाजपा विधायक का वक्तव्य एक बेटी के पिता के रूप म