Wednesday, December 31metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

लोकपाल और किसानों की पेंशन की मांग को लेकर 2 अक्टूबर से अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे

लोकपाल और किसानों की पेंशन की मांग को लेकर 2 अक्टूबर से अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे

अहमदनगर: वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे लोकपाल की नियुक्ति और किसानों की स्थिति में सुधार समेत कई मांगों को लेकर 2 अक्टूबर से फिर से अनशन करने वाले हैं। अन्ना हजारे ने देशभर में फैले अपने कार्यकर्ताओं को भी अपने-अपने गांव एवं जिलों में ही आंदोलन शुरू करने का अनुरोध किया है। अन्ना हजारे ने किसानों को दुर्दशा से उबारने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफरिशों को लागू करने की मांग की है। इनमें किसानों के लिए प्रतिमाह 5,000 रुपए पेंशन भी एक मुख्य मांग है। पत्र जारी कर अन्ना ने दी जानकारी: सोमवार कोअन्ना हजारे ने अपने कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र जारी करते हुए लिखा है कि उन्होंने 23 मार्च 2018 को किसानों को खर्च पर आधारित कृषि पैदावारी के दाम के लिए एवं लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन किया था। तब नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें अनशन खत्म करने के लिए लि
मालाड के बॉम्बे टॉकिज परिसर में भीषण आग लगी, दमकल विभाग ने काबू पाया

मालाड के बॉम्बे टॉकिज परिसर में भीषण आग लगी, दमकल विभाग ने काबू पाया

मुंबई. मंगलवार की सुबह मालाड के बॉम्बे टॉकिज परिसर में आग लग गई। इस आग में अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां घटना स्थल पर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है। आग के बढ़ने के अंदेशे के बाद आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया है।
भगोड़ा घोषित करने का मामलाः कोर्ट ने जवाब देने के लिए माल्या को दिया तीन हफ्ते का वक्त

भगोड़ा घोषित करने का मामलाः कोर्ट ने जवाब देने के लिए माल्या को दिया तीन हफ्ते का वक्त

मुंबई, शराब कारोबारी विजय माल्‍या को 'भगोड़ा' आर्थिक अपराधी घोषित करने के मामले में मुंबई की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में विजय माल्या की जवाब देने की अर्जी स्वीकार कर ली है और उसे तीन हफ्ते का वक्त दिया है। विजय माल्या को अपने बचाव के लिए 24 सितंबर तक जवाब दाखिल करना होगा। इसके बाद ही कोर्ट इस मामले पर आगे सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि विजय माल्या पर बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये के ऋण की कथित धोखाधड़ी का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्‍या के पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और उसे नए कानून के तहत भगोड़ा घोषित करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि किसी आर्थिक आरोपी के खिलाफ शुरू की गई यह पहली कार्रवाई है। इससे पहले इसी अदालत ने 30 जून को एक नोटिस जारी कर माल्या को 27 अगस्त को उसके समक्ष पेश होने को कहा था। अदालत ने ईडी के आवेदन पर यह नोटिस जारी किया था। केन्
जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव में एक व्यक्ति की मौत, 150 घायल

जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव में एक व्यक्ति की मौत, 150 घायल

मुंबई: जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को आयोजित दही हांडी कार्यक्रम के दौरान मुंबई और उपनगरों में हुए हादसों में एक गोविंदा की मौत हो गई जबकि 150 घायल हो गए. क्षेत्र के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले में हुए हादसे में 10 और 12 साल के दो बच्चों सहित 13 गोविंदा घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल गोविंदाओं को ठाणे और कल्वा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मध्य मुंबई के धारावी में आज दोपहर दही हांडी कार्यक्रम के दौरान कुश खांडारे (20) जैसे ही मानव पिरामिड की पहली श्रृंखला पर चढ़ा उसे मिर्गी का दौरा पड़ा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खांडारे को तुरंत सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह धारावी के एक चॉल का रहने वाला था. अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार, मुंबई और उ
भूम‍िगत बनेगा बालासाहेब ठाकरे स्‍मारक, महापौर के हेजर‍िटेज बंगले में नहीं होगा बदलाव

भूम‍िगत बनेगा बालासाहेब ठाकरे स्‍मारक, महापौर के हेजर‍िटेज बंगले में नहीं होगा बदलाव

मुंबई द‍िवंगत श‍िवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे स्‍मारक दादर स्‍थ‍ित महापौर में बंगले में ही बनेगा। इसके ल‍िए बंगले के ऐत‍िहास‍िक ढांचे में क‍िसी भी तरह का बदलाव नहीं क‍िया जाएगा। यहां स्‍मारक भूम‍िगत बनेगा जो 9,000 स्क्वेयर फीट में फैला होगा। स्‍मारक के ल‍िए बंगले के आस-पास लगे पेड़ों को भी नहीं काटा जाएगा। ग्रेड 2 बी व‍िरासत के तहत आता है। बता दें कि श‍िवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्‍यक्षता में बालासाहेब ठाकरे स्‍मारक ट्रस्‍ट संचाल‍ित क‍िया जा रहा है। उद्धव ठाकरे की योजना है कि स्‍मारक में गैलरी, लाइब्रेरी, सेम‍िनार हॉल, व्‍याख्‍यान कक्ष और कई अन्‍य उपयोगी चीजें बनेंगी। बता दें कि यह हेर‍िटेज बंगला 2,300 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। स्‍मारक बनाने के ल‍िए काफी छोटा पड़ रहा था। वहीं अंडरग्राउंड फस‍िल‍िटी के बाद यह स्‍मारक 9,000 स्क्वेयर फीट में फैल जाएगा। 1928 में बना था यह ऐत‍िहा
पालघर जिले में महिला से 45 दिन तक गैंगरेप, केस दर्ज

पालघर जिले में महिला से 45 दिन तक गैंगरेप, केस दर्ज

मुंबई/ठाणे महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा की 25 वर्षीय एक गृहणी के साथ 45 दिनों से अधिक समय तक कथित रूप से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान विबाकर और उसके दोस्त साजिद के तौर पर हुई है। आरोपी पीड़ित महिला के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार 17 जून को आरोपी विबाकर पीड़ित महिला के घर में घुसा और कथित रूप से उससे बलात्कार किया। उस वक्त महिला का पति और बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेप के बाद उसने महिला को धमकी दी थी कि अगर उसने उसका प्रतिरोध किया तो वह उसके पति और बच्चों की हत्या कर देगा। बाद में आरोपी ने फिर से महिला का यौन उत्पीड़न किया और इस घटना में अपने दोस्त साजिद को भी शामिल किया। अधिकारी ने बताया कि दोनों ने 17 जून से 30 अगस्त के बीच कई बार उसके साथ रेप किया। महिला ने आखिरकार अपने पति को इस
2008 मालेगांव ब्‍लास्‍ट: HC ने कहा- कर्नल पुरोह‍ित दोबारा करें आवेदन

2008 मालेगांव ब्‍लास्‍ट: HC ने कहा- कर्नल पुरोह‍ित दोबारा करें आवेदन

मुंबई 2008 के मालेगांव ब्‍लास्‍ट मामले में आरोपी कर्नल पुरोह‍ित के ख‍िलाफ एनआईए कोर्ट में 5 स‍ितंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरोपी कर्नल पुरोह‍ित से कहा है कि अगर वह इस केस में स्‍टे लेना चाहते हैं,तो इसके ल‍िए वह दोबारा आवेदन करें। बता दें कि मालेगांव ब्‍लास्‍ट मामले में आरोपी कर्नल पुरोह‍ित की ओर से खुद को इस मामले में मुक्‍त क‍िए जाने को लेकर याच‍िका दायर की गई थी। इस मामले में पुरोह‍ित ने कहा था कि एनआईए ने उनके ख‍िलाफ मुकदमा चलाने के ल‍िए सेना से अनुमत‍ि नहीं ली थी। उन्‍होंने इस बात का हवाला देते हुए इस मामले से खुद को मुक्‍त क‍िए जाने की बात कही थी। गौरतलब है क‍ि 29 स‍ितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में ब्‍लास्‍ट हुआ था। इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में 101 से ज्‍यादा लोग घायल हुए थे। इसके बाद एटीएस ने इस मामले में 11 लोगों को अरेस्‍ट क‍िया
सलमान खान से शादी के लिए देहरादून से भागकर आई मुंबई

सलमान खान से शादी के लिए देहरादून से भागकर आई मुंबई

मुंबई बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान से शादी करने की चाहत लिए 24 साल की कुसुम सिंह देहरादून से भागकर मुंबई आ गई। मगर, कुसुम के नसीब में सल्लू से शादी करने का संयोग नहीं था, इसलिए वह शिवडी पुलिस के हाथ लग गई। पुलिस ने जब कुसुम से मुंबई आने के बारे में पूछा, तो उसने सलमान से शादी की इच्छा जाहिर की। शिवडी पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली कुसुम सिंह 11 अगस्त को अपने घर से भाग गई और जैसे-तैसे मुंबई पहुंची। यहां वह सलमान खान से शादी करने के लिए आई थी। हालांकि, कुसुम को सलमान के घर का पता मालूम नहीं था। फिर भी जैसे-तैसे वह सलमान के घर के बाहर पहुंच गई। जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे घर में घुसने से रोक दिया और वह मुंबई की सड़कों पर भटकने लगी। कई बार घर से भागी पुलिस उपनिरीक्षक नारायण तारकुंडे के मुताबिक, कुसुम के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से बीमार है। उस
आईआईटी बॉम्बे के 22 वर्षीय छात्र का होटेल में मिला शव, हड़कंप

आईआईटी बॉम्बे के 22 वर्षीय छात्र का होटेल में मिला शव, हड़कंप

मुंबई छत्तीसगढ़ के रहनेवाले छात्र जयदीप स्वेन का शव मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक होटेल के कमरे में मिला। जयदीप ने हाल ही में आईआईटी-बॉम्बे जॉइन किया था। पुलिस इस मामले में मान रही है कि मृतक ने ऐंटी- डिप्रेशन का ओवरडोज ले लिया था। मुंबई छत्तीसगढ़ के रहनेवाले छात्र जयदीप स्वेन का शव मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक होटेल के कमरे में मिला। जयदीप ने हाल ही में आईआईटी-बॉम्बे जॉइन किया था। पुलिस इस मामले में मान रही है कि मृतक ने ऐंटी- डिप्रेशन का ओवरडोज ले लिया था। वास्तविक कारण क्या है यह अभी नहीं पता चल पाया है। हालांकि, हमने कई ऐसी गोलियां बरामद की हैं, जो डिप्रेशन के वक्त ली जाती हैं।' इस पूरी घटना के बाद ऐक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर दवाओं के नमूने जांच के लिए फरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं। दरअसल, बजट होटेल चेन ट्रीबो के प्रबंधन से कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत की कि तीसरे फ्लोर
मोनोरेल ऑपरेटर पर जुर्माना लगा सकता है mmrda

मोनोरेल ऑपरेटर पर जुर्माना लगा सकता है mmrda

मुंबई मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) मोनोरेल चलाने वाली लार्सन ऐंड टर्बो- स्कोमी इंजिनियरिंग (एलटीएसई) को दंडित करेगी। यह दंड रविवार को मोनोरेल में आई तकनीकी खामियों के कारण लगाया जाएगा। कार्रवाई कुछ लोगों के सस्पेंशन की भी हो सकती है। दअसल 10 महीने बाद मोनोरेल को बीते शनिवार को फिर से चलाया गया। चेंबूर चेक नाका के पास मोनोरेल रविवार को अचानक चलते-चलते रुक गई। इसमें सवार लोगों को आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से नीचे उतारा गया। उसके बाद रेक को मरम्मत के लिए वडाला डिपो भेजा गया। दिए गए जांच के आदेश एमएमआरडी के जॉइंट डायरेक्टर दिलीप कवठकर ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। मोनोरेल के चलते-चलते रुक जाने की वजह खराब मैंटिनेंस हो सकता है। जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर हम जिम्मेदारी तय करके कार्रवाई करेंगे। होगी नुकसान की कटौती एक अधिकारी ने ब