कमर दर्द का ‘गोल्डन’ धंधा, महिलाओं के जरिए दुबई से हो रही है सोने की तस्करी
मुंबई
कमर दर्द पर नियंत्रण के लिए दवा के साथ अममून डॉक्टर कमर में एक पट्टा बांधने की भी सलाह देते हैं। लेकिन कुछ लोग कमर दर्द के बहाने दुबई से भारत में गोल्ड की तस्करी कर रहे हैं। डीसीपी निसार तांबोली के अनुसार, 'हमने ऐसे ही एक गिरोह के 5 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 2 महिलाएं भी हैं। क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों के पास से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के गोल्ड के बिस्किट व नगदी भी जब्त की है। सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी आढाव द्वारा की गई जांच में पता चला कि भारत के अलग-अलग शहरों से कई महिलाओं को दुबई में बुलाया जाता है। उनके वहां के होटलों में रहने की व्यवस्था होती है। बाद में वहां उनकी कमर में उस तरह का पट्टा बांधा जाता है, जिससे दर्द पर नियंत्रण होता है। इसी पट्टे में सोने के पतले बिस्किट पैक किए जाते हैं। पैकिंग इस तरह की होती है कि एयरपोर्ट के एक्सरे मशीनो









