बारिश से प्रभावित एक दर्जन से अधिक ट्रेनें, जानें, क्या है स्थिति…
मुंबई
कई दिन से चल रही भारी बारिश के कारण मुंबई में रेल सेवाएं प्रभावित हैं। हालांकि, बारिश में पिछले घंटे में राहत है लेकिन कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं तो कुछ रद्द कर दी गई हैं। उधर, चर्चगेट-भाइंदर और विरार-दहाणु रोड के बीच सबअर्बन ट्रेनें सही से चलने लगीं। चर्चगेट से विरार के बीच ट्रेनें 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हैं। चर्चगेट से ट्रेनें भाइंदर तक जा रही हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई तक आने वाली सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें विरार, नालासोपारा और वसई पर रुकेंगी। यात्रियों को इनके जनरल कोच में सफर करने की छूट दी गई है। मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए 19040 अवध एक्सप्रेस, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस और 19042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा एक्सप्रेस को दहाणु रोड से विरार के बीच रोका जाएगा।
ये ट्रेनें रद्द
11 जुलाई की 59439 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद पैसे







