Monday, December 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के एमडी समेत 6 अधिकारी गिरफ्तार

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के एमडी समेत 6 अधिकारी गिरफ्तार

पुणे पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के एमडी और सीईओ रवींद्र मराठे, कार्यकारी निदेशक राजेंद्र गुप्‍ता और दो अन्‍य बैंक अधिकारियों को अरेस्‍ट कर लिया। इन पर कथित रूप से डीएसके डिवेलपर्स लिमिटेड को बिना उचित प्रक्रिया और आरबीआई के नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों रुपये लोन देने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारी 2043 करोड़ रुपये के आर्थिक धोखाधड़ी के सिलसिले में की गई है जिसकी अभी जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि यह धोखाधड़ी पुणे के डिवेलपर डीएस कुलकर्णी उर्फ डीएसके और उनके ग्रुप की कंपनियों ने अंजाम दिया। बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ सुशील मुहनोत, जोनल मैनेजर नित्‍यानंद देशपांडे और डीएसकेडीएल के चीफ इंजिनियर और वाइस प्रेजिडेंट राजीव नेवास्‍कर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। मुहनोत को जयपुर और देशपांडे केा अहमदाबाद से अरेस्‍ट किया गया। बैं
लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्‍ट्र में चुनावी गांठ बांधने में जुटे राजनीतिक दल

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्‍ट्र में चुनावी गांठ बांधने में जुटे राजनीतिक दल

मुंबई दिसंबर-जनवरी महीने में लोकसभा चुनाव की संभावनाओं ने महाराष्‍ट्र में राजनीतिक दलों की गहमागहमी बढ़ा दी है। आगामी चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी-शिवसेना को चुनौती देने के लिए विपक्ष समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनावी गांठ बांधने की जुगत लड़ा रहा है। विभिन्न दलों के नेता आपस में मिल रहे हैं और सहमति बनाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस-एनसीपी तो सैद्धांतिक रूप से मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। अब प्रयास अन्य छोटे दलों को अपने साथ लाने का है, ताकि बीजेपी विरोधी वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके। उधर सत्ता पक्ष शिवसेना-बीजेपी के बीच भी मेल-मिलाप की कोशिशें चल रही है। हालांकि यह कोशिशें अब तक सिर्फ बीजेपी की तरफ से हो रही हैं और शिवसेना अकेले के दम पर चुनावी मैदान में उतरने की बात बार-बार दोहरा रही है। चुनावी गांठ बांधने की गहमाहमी का यह घटनाक्रम बुधवार को भी तेज रहा। राज-आव्हाड मु
मुंबई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में एयर इंड‍िया के व‍िमान की इमर्जेंसी लैंड‍िंग

मुंबई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में एयर इंड‍िया के व‍िमान की इमर्जेंसी लैंड‍िंग

मुंबई एयर इंडिया के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से विमान को आपात स्थिति में मुंबई हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-985) अहमदाबाद से मुंबई आ रही थी। अचानक 8.25 बजे विमान के हायड्रोलिक चेंबर में तकनीकी खराबी आने की जानकारी मिली। इसके बाद विमान को आपात स्थिति में मुंबई हवाई अड्डे पर 8.36 बजे ‌उतार लिया गया। एयर इंडिया प्रवक्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अहमदाबाद से आ रहा यह विमान मुंबई होते हुए मस्कट के लिए रवाना होना था। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 176 यात्री थे। मस्कट के यात्रियों को उसी समय दूसरे विमान से रवाना किया जाएगा
एनसीपी नेताओं ने 60 रुपए के लिए महिला को पीटा

एनसीपी नेताओं ने 60 रुपए के लिए महिला को पीटा

मुंबई पालघर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एनसीपी के दो नगरसेवकों ने मामूली विवाद को लेकर एक अधेड़ महिला की पिटाई कर दी। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस धारा 143, 323, 504, 506 के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार टेम्भोडे रोड स्थित गणपति बिल्डिंग में रहने वाली प्रतिभा शांताराम तरे (49) की केक, पेटिस, पेस्ट्रीज की दुकान है। दो वर्ष पूर्व उसकी दुकान से नगरसेवक मकरंद पाटिल के साले ने 60 रुपये की पेस्ट्री केक खाया था। उसका पैसा बकाया था। 12 जून को मकरंद और उसका साला प्रतिभा तरे की दुकान पर आए, तभी प्रतिभा ने अपने बकाए 60 रुपये मांगे। रुपये मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद नगरसेवक मकरंद पाटील और उसकी पत्नी नगरसेविका श्वेता पाटील ने शिकायतकर्ता प्रतिभा तरे की दुकान पर 4 से 5 लोगों को लेकर पहुंच गईं और मारपीट, धक्का मुक्क
मुंबई में प्लास्टिक बंदी से छोटे व्यापारियों पर फिर ‘मार’

मुंबई में प्लास्टिक बंदी से छोटे व्यापारियों पर फिर ‘मार’

मुंबई नोटबंदी के बाद छोटे व्यापारियों पर फिर बड़ी मार पड़ने वाली है। मॉनसून के मौसम में प्लास्टिक बंदी होने से उन्हें दिक्कत होगी। नियमों के मुताबिक, विनिर्माण स्तर पर पैकेजिंग करने वालों को प्लास्टिक के इस्तेमाल की छूट है, लेकिन छोटे स्तर पर बिना ब्रैंड के प्लास्टिक का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। व्यापारी इसे तानाशाही रवैया बता रहे हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि जो व्यापारी प्लास्टिक का उपयोग करना चाहते हैं, वे बकायदा अनुमति लेकर ब्रैंड के नाम से पैकेजिंग कर सकते हैं। इस फरमान से छोटे व्यापारियों में भारी असंतोष है। मुंबई के तमाम व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को दादर में होगी। इसमें प्लास्टिक बंदी के मुद्दे पर रणनीति तय की जाएगी। गौरतलब है कि मॉनसून के दौरान पैकेजिंग के लिए बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का उपयोग होता है। किराना दुकानदारों को तो सामान रखने के
श‍िवसेना के 52वें स्‍थापना द‍िवस पर उद्धव ठाकरे बोले, द‍िसंबर में हो सकते हैं चुनाव

श‍िवसेना के 52वें स्‍थापना द‍िवस पर उद्धव ठाकरे बोले, द‍िसंबर में हो सकते हैं चुनाव

मुंबई शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिसंबर में लोकसभा चुनाव होने के संकेत दिए हैं। मंगलवार को शिवसेना के 52वें स्थापना दिवस समारोह के समापन सत्र में बोलते हुए उद्धव ने कहा कि दिसंबर में लोकसभा के चुनाव होने की पूरी संभावना है। यह संकेत देकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि मैंने शिवसेना को नंबर वन पार्टी बनाने का संकल्प लिया है और मैं यह पूरा करके रहूंगा। बीजेपी निशाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाषण में उद्धव के निशाने पर बीजेपी रही। उद्धव ने ऐलान किया कि आने वाला साल चुनावों का है। उन्होंने कहा कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। उन्होंने कहा कि अब तक हम कहते थे कि विधानसभा पर भगवा फहरेगा, अब हम कहते हैं कि भगवा झंडा फहरा कर रहेंगे। उद्धव ने कहा कि पिछले 52 वर्षों में शिवसैनिकों ने बहुत मेहनत की है। जब हम जीते

स्वरूप से मायरा बने एयरपोर्ट स्टाफ ने AAI पर ठोका लिंग भेदभाव का केस

मुंबई भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर अपना सेक्स चेंज कराना चाहता है। उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर लिंग भेदभाव का केस दायर किया है। दअसल एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर का आरोप है कि वह अपना सेक्स चेंज कराने बैंकॉक जाना चाहता है लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी अपने दस्तावेजों में उसे मंजूरी नहीं दे रहा है। मुंबई के स्वरूप बंदकला (33) ने अपना नाम बदलकर अब मायरा ग्रेस बंदीकला कर लिया है। मायरा का आरोप है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने अपने ऑफिशल दस्तावेजों में उनका नाम नहीं बदला है, जबकि वह कई बार इसके लिए प्रार्थना कर चुके हैं। उन्हें मायरा के नाम से अपना नया पासपोर्ट बनवाना है। बिना ऑफिशल दस्तावेज में नाम बदले नया पासपोर्ट नहीं बन पाएगा। उन्होंने बताया कि सेक्स चेंज कराने वाली सर्जरी बैंकॉक में इसी साल सितंबर में होनी है। नए नाम के पासपोर्ट के बिना उनकी यह सर्ज
जेल में दरबार, फ्रिज में लाश, डॉन के साथी ने किया सनसनीखेज खुलासा

जेल में दरबार, फ्रिज में लाश, डॉन के साथी ने किया सनसनीखेज खुलासा

मुंबई कई साल पहले शाहरुख खान और जूही चावला की एक फिल्म आई थी- ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी।‘ उस फिल्म में जूही जेल के अंदर एक स्टिंग करके दिखाती हैं कि किस तरह एक नेता को वहां हर तरह की सुविधाएं मिली हुई हैं। यहां तक कि उस नेता के बैरक में फ्रिज भी रखा हुआ है। मुंबई से सटे पेल्हार के चर्चित फ्रिज हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में भी यूपी की नैनी जेल में एक डॉन को मिल रही सुविधाओं का किस्सा सामने आया है। यह डॉन है सुभाष सिंह ठाकुर। यह वही ठाकुर है जिसे मुंबई के चर्चित जेजे शूटआउट में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उसी केस में कुछ दिनों पहले दुबई से डिपोर्ट दाऊद इब्राहिम के खासमखास फारुख टकला की मुंबई क्राइम ब्रांच ने कस्टडी ली थी। इसी सुभाष सिंह ठाकुर की नैनी जेल से पेल्हार हत्याकांड में कस्टडी लेने की वालिव पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। पेल्हार इलाका वालिव पुलि
चोरी के सिम कार्ड से मांगी 50 लाख की फिरौती, गिरफ्तार

चोरी के सिम कार्ड से मांगी 50 लाख की फिरौती, गिरफ्तार

मुंबई मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की पुलिस ने एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी इरफान फारूक पर आरोप है कि उसने चोरी के सिम कार्ड से फोन करके एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपी फारूक ने यह सिम कार्ड बेंगलुरु के एक इलेक्ट्रिशन के फोन से चुराया था। पुलिस पहले बेंगलेरु के तापस नैती (23) को मुंबई लाई और उनसे एफआईआर लिखवाने को कहा गया। तापस ने बताया कि उनके फोन के साथ-साथ दो लोगों ने 11,000 रुपये भी उनसे छीन लिए थे। पिछले साल तापस कुछ काम से मुंबई आए थे, उसी दौरान उनका फोन चोरी हो गया था। पिछले साल चुराया था सिम कार्ड फारूक को पुलिस ने बीकेसी के भारत नगर की झुग्गियों से गिरफ्तार किया। जांच में यह भी पता चला है कि फारूक ने तापस के बारे में काफी जानकारी निकाली थी। बीकेसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें शुरू में लगा कि सिम फारूक के ही किसी साथी
52 साल की प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए शेयर कर दिए अंतरंग पल

52 साल की प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए शेयर कर दिए अंतरंग पल

मुंबई पायधुनी पुलिस ने एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने के आरोप में 38 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले तो खुद से 14 साल बड़ी उम्र की महिला से अनैतिक संबंध बनाए और फिर उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भेज दीं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी उसकी निजी पलों की तस्वीरों के आधार उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठना चाहता था। पुलिस दोनों पक्षों की बातों को सुनकर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का नाम हनुमंत सनकी है। वह गोवंडी का रहने वाला है। सनकी 52 वर्षीय महिला के साथ पिछले 8 साल से रह रहा था। महिला के दो बच्चे भी हैं। महिला से उसकी पहचान एक समारोह में हुई थी, जिसके बाद दोनों डेटिंग करने लगे। बताया जा रहा है कि सनकी पीड़ित महिला के साथ उसके बच्चों