दलितों की हुंकार से गूंजा आजाद मैदान
मुंबई
भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपी संभाजी भिडे को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर दलित समाज के लोग सोमवार को बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे। मोर्चा पहले भायखला से निकलने वाला था, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी, तो मोर्चे में शामिल होने आए लोग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन के सामने जमा हो गए। बाद में उन्होंने आजाद मैदान तक 'यलगार मोर्चा' निकाला। सभा को आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर ने संबोधित किया। दलितों के इस आंदोलन को मराठा समाज की संस्था संभाजी ब्रिगेड ने भी अपना समर्थन दिया था। विधानमंडल के दोनों सदनों में इस आंदोलन की गूंज सुनाई दी। विपक्ष ने सरकार पर आरोपी संभाजी भिडे को बचाने का आरोप लगाया।
मोदी पर साधा निशाना
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि संभाजी भिडे उर्फ 'गुरुजी' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की वजह से गिरफ्तार नहीं किया







