मिल सकता है लोकल ट्रेनों का तोहफा, बजट से मुंबईकरों को बड़ी उम्मीदें
मुंबई
इस बार के आम बजट से मुंबईकरों को बड़ी उम्मीदें हैं। 2019 में होने वाले आम चुनाव से ठीक पहले का यह बजट है। किसान और जवान सभी को खुश करने की कवायद होगी। ऐसे में रेलवे के लिए अलग से कुछ नई घोषणा करने की कोई उम्मीद नहीं है। मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट के अंतर्गत मौजूदा परियोजनाओं का काम तेजी से आगे बढ़ाने का ही लक्ष्य होगा। मुंबईकरों के लिए कुछ इस तरह हो सकता है रेल बजट-तकनीक पर फोकस कर सकते हैं गोयल
रेलमंत्री पीयूष गोयल अपनी हर एक बैठक में सबसे ज्यादा फोकस तकनीक पर करते हैं। कारशेड में कर्मचारियों की कमी से लेकर ट्रैक का रखरखाव करने वाले गैंगमेन की भर्तियों की बात हो, गोयल ने हमेशा मानव शक्ति के बजाय तकनीक पर ध्यान देने की बात की है। ऐसे में इस बार के रेल बजट में तकनीक पर ज्यादा फोकस रहेगा। ट्रैक रखरखाव के लिए आधुनिक मशीनें, मॉनिटरिंग के लिए मॉर्डन सीसीटीवी और ट्रेनों की गति ब