Saturday, December 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

शिवसेना भवन में हुई राजस्थानी शिवसैनिकों की बैठक

शिवसेना भवन में हुई राजस्थानी शिवसैनिकों की बैठक

मुंबई: राजस्थान शिवसेना की एक बैठक गत दिवस दादर स्थित शिवसेना भवन में हुई। बैठक का आयोजन शिवसेना के नवनियुक्त राजस्थान संपर्क प्रमुख राजकुमार बाफना ने किया था। इस बैठक में राजस्थान शिवसेना की नई कार्यकारिणी गठित करने के बारे में विचार विमर्श हुआ। नई कार्यकारिणी का गठन होने तक नवनियुक्त संपर्क प्रमुख बाफना ने राजस्थानी शिवसैनिकों, राजस्थान में शिवसेना के समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच संपर्क अभियान शुरू करने की जिम्मेदारी राजकुमार गोयल, उमेश छगाणी और दिनेश बोहरा को दी। सेवानिवृत न्यायाधीश रामसिंह भंडारी शिवसेना में शामिल हुए। उन्होंने शिवसेना कार्यालय के लिए जयपुर में निशुल्क जमीन देने की घोषणा भी की। बैठक में शिवसेना व्यापारी संगठन के अध्यक्ष बद्री बेडसा, अमृत पुरोहित समेत राजस्थानी बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।
सरकार के गले की हड्डी बनी 25 लाख टन अरहर

सरकार के गले की हड्डी बनी 25 लाख टन अरहर

मुंबई तुअर यानी अरहर की पैदावार कम हो तो फजीहत, और ज्यादा हो जाए तो भी फजीहत। यह दाल अब फडणवीस सरकार के गले की हड्डी बन गई है। इस फजीहत से छुटकारा पाने के लिए राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री गिरीष बापट व सहकारिता व विपणन मंत्री सुभाष देशमुख की एक समिति बनाई गई है, जो यह तय कि किसानों से खरीदी गई 25 लाख टन अरहर का क्या करें? गौरतलब है कि 2015 में अचानक ही देश में अरहर के दाल की भारी कमी हो गई। प्रति किलो 50 से 60 रुपये में बिकने वाली दाल महाराष्ट्र में 250 रुपये तक पहुंच गई। फडणवीस सरकार के पसीने छूट गए थे। सरकार ने आनन-फानन में व्यापारियों से महंगी दाल खरीदी और लोगों को को 100 रुपये प्रति किलो मुहैया कराया। उसी वक्त देश में दाल की पैदावार बढ़ाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक ने खूब हाथ-पैर मारे। किसानों को प्रोत्साहित किया। हुआ यह कि किसानों ने जमकर अरहर उगाई। मौसम ने भी साथ दिया,

बीएमसी कमिश्नर की जांच मंजूर नहीं

मुंबई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कमला मिल परिसर अग्निकांड घटना की जांच बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता से कराने की घोषणा की है। उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री के इस आदेश को विपक्ष ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मेहता ही विभाग के प्रमुख हैं, वे कैसे निष्पक्ष जांच करेंगे। विरोधी दलों में किसी ने न्यायिक जांच की तो किसी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सरकार के मंत्री विनोद तावडे ने इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने की मांग की है। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता विखे पाटील ने कहा कि मुंबई शहर भ्रष्टाचार के ज्वालामुखी पर खड़ा है। हादसे में भले ही पुलिस ने पब मालिक पर हत्या का मामला दर्ज किया हो, परंतु उसके साथ-साथ बीएमसी का वॉर्ड ऑफिसर और उस इमारत में हब का लाइसेंस देने वाले और वहां का नियमित दौरा करने वाले अधिकारी भी उतने ही दोषी हैं। यानी इस पूरे हादसे क
शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो जानलेवा हमला

शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो जानलेवा हमला

मुंबई मालाड पुलिस ने 27 वर्षीय एक युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में उसके 24 वर्षीय एक दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम सागर सापकाल है, जो मालाड की भेंडी चॉल का रहने वाला है, जबकि पीड़ित भी उसी इलाके में रहता है।पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि सागर से उसकी 6 महीने पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। फेसबुक पर दोनों के बीच इधर-उधर की बातों के अलावा अश्लील बातें भी होती रहती थीं। बुधवार को वह घर में अकेला था। सागर अचानक उसके घर आया और उसको चाय पिलाने के लिए कहा। युवक चाय बनाकर लाया। थोड़ी देर बाद सागर ने उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जब युवक ने सागर की बात मानने से इनकार कर दिया, तो सागर ने उस पर लोहे की रॉड एवं लात-मुक्के से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पीड़ित युवक को नजदीक के जान
कमला मिल कंपाउंड में भीषण आग, 14 लोगों की मौत

कमला मिल कंपाउंड में भीषण आग, 14 लोगों की मौत

मुंबई मुंबई के कमला मिल कंपाउंड स्थित 1-अबव रेस्तरां, लंडन टैक्सी बार और मोजो पब में गुरुवार देर रात भीषण आग लग जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 12 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें दो की हालत गंभीर है। किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल (KEM) ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने 1-अबव रेस्तरां के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आग लगने की वजह का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम चल रहा है।आग सबसे पहले 1-अबव रेस्तरां में लगी। इसका बांस और प्लास्टिक से बना शेड जलने लगा। यह आग फिर दूसरे बिल्डिंग में मौजूद दो बारों-मोजो और लंडन टैक्सी में फैल गई। रेस्तरां में मौजूद लोग वॉशरूम में छुपकर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे और उसमें फंस गए। उन्हें जाने का रा
भाजपा नगरसेवक को बचाने की कोशिश

भाजपा नगरसेवक को बचाने की कोशिश

ठाणे साथी नगरसेवक की हत्या की सुपारी देने के मामले में फरार केडीएमसी के भाजपा नगरसेवक महेश पाटील को बचाने भरपूर कोशिश की जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पाटील की धरपकड़ न हो, इसलिए मंत्री से लेकर नगरसेवकों ने ठाणे शहर पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।सूत्र बताते हैं कि इससे पहले राजनीतिक लोगों ने ठाणे ग्रामीण पुलिस पर दबाव बनाया था। बता दें कि ठाणे ग्रामीण पुलिस की सीमा में स्थित गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में पाटील सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पाटील पर आरोप है कि उसने भाजपा समर्थित नगरसेवक कुणाल पाटील की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी। ग्रामीण पुलिस ने 14 दिसंबर को विजय मेनबंसी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद अल्लाउद्दीन उर्फ सोन्या बद्रुद्दीन शेख और फिर सचिन उर्फ मुरलीधर धोंडगे को गिरफ्त में लिय
मोटरमैन की सतर्कता से बची यात्री की जान

मोटरमैन की सतर्कता से बची यात्री की जान

मुंबई: बुधवार 15.45 बजे मुलुंड स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 2 के पास ठाणे-मुलुंड के बीच संतुलन बिगड़ने के कारण भरत चव्हाण नाम के बुजुर्ग यात्री ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान अप स्लो लाइन से लोकल ट्रेन ले जा रहे मोटरमैन रामदरस यादव ने उन्हें देख लिया। यादव ने इस घटना की सूचना फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरमैन सुब्रमण्यम को दी। सुब्रमण्यम ने ट्रेन की गति नियंत्रित की और घटनास्थल पर ट्रेन रोककर अन्य यात्रियों की मदद से घायल यात्री को ट्रेन में सवार किया। उन्हें मुलुंड स्टेशन पर डेप्युटी स्टेशन सुपरवाइजर को सौंप दिया, जिसने चव्हाण को नजदीकी अस्पताल में भेजा। दोनों मोटरमैन के इस सतर्कता भरे काम के चलते रेलवे ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है।
उधार लेगी सरकारजीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व

उधार लेगी सरकारजीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व

उधार लेगी सरकार जीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व केंद्र सरकार के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। 2017-18 में राजकोषीय घाटा टारगेट को पार कर सकता है। इसे देखते हुए सरकार चालू वित्त वर्ष 2017-18 में 50 हजार करोड़ रुपये उधार लेगी। जनवरी से मार्च के बीच यह अतिरिक्त उधार लिया जाएगा, जिससे देश का राजकोषीय घाटा और बढ़ जाएगा।ब्याज दर कटौती सरकार ने एनएससी और पीपीएफ समेत विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत कटौती की है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस कदम से बैंकों को डिपॉजिट रेट में कमी लाने में मदद मिलेगी। सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 8.3% पर बरकरार रखी गई है।
8 दिनों में 29,500 लोगों को मिली ‘रोशनी’ की सौगात

8 दिनों में 29,500 लोगों को मिली ‘रोशनी’ की सौगात

मुंबई राज्य में पिछले 8 दिनों में 29,500 लोगों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर उन्हें रोशनी की सौगात दी गई है। अधिक से अधिक लोगों की ऐसी सर्जरी करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 'मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र' अभियान की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत राज्य में अगस्त 2019 तक 17 लाख मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 17 लाख मोतियाबिंद मरीजों में से 5 लाख को तत्काल सर्जरी की जरूरत है। इसे ध्यान में रखकर 15 दिसंबर को 'मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र' मुहिम की शुरुआत की गई। अभियान के समन्वयकऔर डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजूकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) के संयुक्त निदेशक डॉक्टर टीपी लहाने ने कहा कि फिलहाल प्रतिदिन 3-3.5 हजार के आसपास ऑपरेशन हो रहे हैं। आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। मोतियाबिंद के कारण होने वाले अंधेपन को खत्म करने के लिए हम समय रहते उसकी सर्जरी
आग से नहीं ‘डरतीं’ यहां की 10 इमारतें

आग से नहीं ‘डरतीं’ यहां की 10 इमारतें

मुंबई साकीनाका ही नहीं पूरी मुंबई की 'बारूद के ढेर' पर बसी हुई है। जनता का इस संदर्भ में उदासीन रवैया मामले की गंभीरता पर विचार करने को मजबूर कर रहा है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में फायर ब्रिगेड द्वारा 4,647 बिल्डिंगों के अग्निशमन यंत्र की जांच की गई। निराशाजनक तौर पर सभी की सभी बिल्डिंगों के यंत्र फेल पाए गए। इसके तुरंत बाद विभाग द्वारा इन्हें नोटिस भेजकर तुरंत व्यवस्था चुस्त करने को कहा गया। जिसके बाद 4,637 बिल्डिंगों ने तो यंत्र दुरुस्त करा लिए लेकिन 10 बिल्डिंगों ने इस दिशा में कदम नहीं उठाए। इन्हीं 10 बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। दोषी साबित होने पर इन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।काम है आपका महाराष्ट्र अग्नि रोकथाम और जीवन सुरक्षा उपाय नियम के अनुसार, आपको हर 6 महीने में अग्निशमन व्यवस्था की ऑडिट कराकर उसे विभाग के पास जमा करना होता है। लेकिन लोग सालों साल से इ