शिवसेना भवन में हुई राजस्थानी शिवसैनिकों की बैठक
मुंबई: राजस्थान शिवसेना की एक बैठक गत दिवस दादर स्थित शिवसेना भवन में हुई। बैठक का आयोजन शिवसेना के नवनियुक्त राजस्थान संपर्क प्रमुख राजकुमार बाफना ने किया था। इस बैठक में राजस्थान शिवसेना की नई कार्यकारिणी गठित करने के बारे में विचार विमर्श हुआ। नई कार्यकारिणी का गठन होने तक नवनियुक्त संपर्क प्रमुख बाफना ने राजस्थानी शिवसैनिकों, राजस्थान में शिवसेना के समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच संपर्क अभियान शुरू करने की जिम्मेदारी राजकुमार गोयल, उमेश छगाणी और दिनेश बोहरा को दी। सेवानिवृत न्यायाधीश रामसिंह भंडारी शिवसेना में शामिल हुए। उन्होंने शिवसेना कार्यालय के लिए जयपुर में निशुल्क जमीन देने की घोषणा भी की। बैठक में शिवसेना व्यापारी संगठन के अध्यक्ष बद्री बेडसा, अमृत पुरोहित समेत राजस्थानी बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।