Sunday, September 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

मुंबई शहर के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल संदीप सर्वे ने रेबीज की वजह से अपने सात साल के बेटे को खो दिया। 26 दिसंबर को एक आवारा कुत्ते के काटने के बाद संदीप ने बेटे को सारे वैक्सीन भी लगवाए थे, लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सर्वे के लिए अस्पताल में बेटे को भर्ती कराने की कोशिशें नाकाम होना बुरे सपने जैसा साबित हुआ। गुरुवार रात 8:30 बजे से सात घंटे तक चार अस्पतालों में भटकने के बाद उन्हें इकलौते बेटे अर्नव के लिए बेड नहीं मिला।थक-हारकर संदीप ने मेन पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और डीसीपी रश्मि कारांडिकर की मदद से उन्हें बेटे के लिए शुक्रवार करीब 3:30 बजे अगरपाड़ा के नायर अस्पताल में जगह मिली। वहां आधे घंटे बाद ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे सर्वे ने कहा, 'पहली बार मुझे एहसास हुआ कि आम आदमी के लिए जिंदगी कितनी मुश्किल है। मे
लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

राजकुमार सिंह, मुंबई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से राज्य की तिजोरी पर बुरा असर पड़ा है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने कमाई का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सरकार छोटे-छोटे मदों से आय बढ़ाने पर जोर दे रही है, ताकि कमाई में आई कमी की भरपाई कर सके। लॉटरी भी उसी में से एक है।महाराष्ट्र को लॉटरी से महज 132 करोड़ रुपये की आय होती है। इसमें भी करीब 125 करोड़ रुपये की आय अन्य राज्यों की लॉटरी से होती है। मतलब, महाराष्ट्र सरकार को अपने राज्य की लॉटरी से सालाना महज 7 करोड़ रुपये की ही कमाई होती है। सरकार इसे बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। लॉटरी होगी ऑनलाइन देश के कई राज्यों से निकलने वाली लॉटरी ऑनलाइन हो गई है, किंतु महाराष्ट्र में अभी भी पेपर वाली लॉटरी चलाई जाती है। अब राज्य सरकार ने तय किया है कि वह भी लॉटरी का कारोबार ऑनलाइन करेगी।
आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

मुंबई बॉम्बे उच्च न्यायालय ने आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है और साथ ही मुंबई में शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थापित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।न्यायमूर्ति ए एस ओक और न्यायमूर्ति एम एस सोनाक की खंडपीठ ने सरकार से मुंबई और उपनगरीय मुंबई में 31 जनवरी तक प्राधिकार गठित करने के निर्देश दिए। अदालत एनजीओ मराठवाड़ा अनुशेष निर्मूलन आनि विकास मंच के अध्यक्ष संजय लखे पाटिल की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कम वर्षा के कारण अनेक हिस्सों में हर साल पड़ने वाले सूखे से किसानों को होने वाली समस्या का मुद्दा उठाया गया था। याचिका में सरकार को आपदा प्रबंधन कानून 2005 को लागू करने के निर्देश देने की मांग की गई थी, साथ ही सूखे को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी थी। खंडपीठ न
छत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगाछत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगा

छत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगाछत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगा

रायपुर छत्तीसगढ़ के लोक सुराज अभियान में प्रदेश के नागरिक सरकार के सामने अपनी मांग, शिकायत और सुझाव रखते हैं। प्रदेश के दुर्ग जिले से एक ऐसी मांग आई, जिसने लोगों के जेहन में फिल्म 'नायक' के अनिल कपूर की याद ताजा कर दी है। दरअसल, लोक सुराज अभियान के तहत दुर्ग के एक पार्षद ने प्रदेश की समस्याओं को खत्म करने के लिए 'एक दिन का मुख्यमंत्री' बनाने की अपील की है। पार्षद का दावा है कि वह एक दिन में प्रदेश की सभी मांगें पूरी कर देंगे। आवेदनकर्ता वार्ड 42 कसारीडीह दुर्ग के कांग्रेसी पार्षद प्रकाश गीते हैं।पार्षद ने अपने आवेदन में कहा है, 'मुझे एक दिन का मुख्यमंत्री बना दिया जाए। मैं सबकुछ बदल दूंगा।' प्रकाश ने बताया कि संपूर्ण नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्र में गदंगी का आलम है। उन्होंने कहा कि यहां सड़क, नाली, भवन और अन्य विकास कार्य गुणवत्ताहीन हैं। इसमें सुधार की जरूरत है। गीते का कहना है कि छत्त
सेंट्रल लाइन पर 14 जनवरी को मेगाब्लॉक

सेंट्रल लाइन पर 14 जनवरी को मेगाब्लॉक

मुंबई मुंबई लोकल की सेंट्रल रेलवे लाइन पर 14 जनवरी रविवार को मेगाब्लॉक होगा। सबअर्बन सेक्शन्स में रख-रखाव के लिए मेगाब्लॉक किया जाएगा। इस दौरान कम ट्रेनें चलने के कारण भीड़ अधिक हो जाएगी। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने लोगों से इस दौरान रिस्क न लेने के लिए कहा है।सीपीआरओ ने कहा है कि यात्रियों को गौरतलब है कि उपनगरीय रेल नेटवर्क की विभिन्न परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक पर लाने की कवायद भी तेज होती दिख रही है। मध्य रेलवे के हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और पनवेल के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव काफी लंबे समय से है। इसकी बजट में घोषणा भी हो चुकी है। खास बात यह है कि अब इस प्रॉजेक्ट को प्राथमिकता मिलने वाली है। इसकी वर्तमान लागत राशि 10870.27 करोड़ रुपये हैं, योजना पूरी होते-होते यह राशि 12,331 करोड़ रुपये हो जाएगी।
दिलीप कुमार का बंगला हड़पने की कोशिश में बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

दिलीप कुमार का बंगला हड़पने की कोशिश में बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार के बांद्रा स्थित बंगले पर धोखे से कब्जा करने की कोशिश के आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि समीर भोजवानी नाम का बिल्डर बांद्रा के पाली हिल स्थित उन दो प्लाटों पर अपने मालिकाना हक का दावा कर रहा था जिस पर दिलीप कुमार का बंगला स्थित है। पुलिस को शक है कि बिल्डर समीर भोजवानी ने बंगला हड़पने के लिए कुछ फर्जी कागजात बनवाए हैं।उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री सायरा बानो ने हाल ही में पुलिस से संपर्क साधा और बिल्डर भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस उपायुक्त पराग मनारे ने बताया कि इसी के आधार पर सोमवार को बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दर
भाई-बहन के यौन शोषण के आरोप में धार्मिक शिक्षक को 20 साल की जेल

भाई-बहन के यौन शोषण के आरोप में धार्मिक शिक्षक को 20 साल की जेल

मुंबई विशेष पॉक्सो ऐक्ट कोर्ट ने मंगलवार को 30 साल के धार्मिक शिक्षक को 20 साल की सजा सुनाई है। शिक्षक पर एक भाई और उसकी बहन का यौन शोषण करने का आरोप है। 13 वर्षीय बच्चे ने कोर्ट को बताया था कि 2015 में वह एक धार्मिक संस्थान में जाता था। वहां पर यह शिक्षक बाकी बच्चों से बाहर जाने के लिए कहता। सबके जाने के बाद वह बच्चे को लैपटॉप पर अश्लील विडियो दिखाता। उसके बाद वही सब करने के लिए बच्चे से कहता। बच्चे ने आरोप लगाया कि शिक्षक उसका यौन शोषण करता था। उसने बताया कि डर की वजह से उसने शुरुआत में अपना माता-पिता से यह बात छिपाई। यह बात सामने तब आई जब उसकी 11 साल की बहन ने उनकी मां को शिक्षक की हरकतों के बारे में बताया। शिक्षक बच्ची का भी यौन शोषण करता था। जब माता-पिता ने बच्चे से इस बारे में पूछा तो उसने भी अपनी आपबीती कह डाली। बच्ची ने बताया कि पूछताछ के दौरान बचाव पक्ष ने आरोप लगाया कि
हत्या करने के बाद नाबालिग आरोपी को मिले 500 रुपये, शिवसेना नेता अशोक सावंत हत्याकांड

हत्या करने के बाद नाबालिग आरोपी को मिले 500 रुपये, शिवसेना नेता अशोक सावंत हत्याकांड

मुंबई, समता नगर पुलिस के तहत शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अशोक सावंत की हत्या के मामले में जिस नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसे मुख्य आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सिर्फ 500 रुपये दिए थे। यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि फरार चल रहे तीनों मुख्य आरोपी वाघमारे, माने और शिंदे ने उसे मुंबई में अपना घर, गाड़ी और अच्छे से रहने का भरोसा देकर यह काम करने के लिए कहा था। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने ही सबसे पहले अशोक सावंत पर चाकू से वार सात से आठ बार वार किए थे, जबकि ऑटोरिक्शा में बैठे तीनों मुख्य आरोपियों ने सावंत पर कम से कम 15 बार चाकू मारे थे। इस वारदात में सावंत बुरी तरह से जख्मी होकर वही गिर पड़ा और आरोपी ऑटोरिक्शा और बाइक पर बैठकर भाग गए। भागने के दौरान मुख्य आरोपियों ने उसे 500 रुपये देकर मुंबई से पुणे भाग

मैकडॉनल्ड्स को नोटिस,खराब गुणवत्ता पर

मुंबई, महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने रेस्तरां सेवा उपलब्ध कराने वाले मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट को कथित तौर पर खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर चेताया है। खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर एफडीए ने मुंबई के लोअर परेल के हाई स्ट्रीट फिनिक्स के मैकडॉनल्ड्स आउटलेट पर अचानक निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि खाना अस्वच्छ परिस्थितियों में पकाया जा रहा था। इसके अलावा लाइसेंस की प्रति भी नहीं दिखाई दे रही थी। एफडीए ने रेस्तरां श्रृंखला को नोटिस जारी करके 15 दिनों में स्थितियां सुधारने के लिए कहा है, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मैकडॉनल्ड्स की फ्रैंचाइजी चलाने वाली हार्डकस्टल रेस्तरां ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुसार, होटल और रेस्तरांओं की रसोई की स्थिति साफ-सुथरी होनी चाहिए और खाद्य पदार्थ बनाने वाले भी प
जीएसटी रेड में जब्त हुआ 94 करोड़ का पार्सल, हीरा कारोबारी टेंशन में

जीएसटी रेड में जब्त हुआ 94 करोड़ का पार्सल, हीरा कारोबारी टेंशन में

मुंबई जीएसटी रेड की पहली मार अंगाड़िया वर्कर्स पर पड़ी है जिनके द्वारा भेजा गया 94 करोड़ की राशि का कूरियर पिछले हफ्ते मुंबई में जब्त हुआ। इसमें शुद्ध हीरे, सोने के बिस्किट, जूलरी और कैश जैसे बहुमूल्य वस्तुएं शामिल थीं। इस छापे से रत्न कारोबारियों को अपने बिजनस में नुकसान होने का डर है जो इन कूरियर के अनौपचारिक लेकिन विश्वसनीय नेटवर्क पर निर्भर हैं।जीएसटी विभाग अब इनकम टैक्स और कस्टम ऑफिशल्स की मदद से इस सोने के बिस्किट का सॉर्स पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं ये विदेश में निर्मित और तस्करी कर यहां लाए गए तो नहीं है। दरअसल 5 जनवरी को अंगाड़िया वर्कर्स के गुजरात से मुंबई आए 85 कूरियर्स को बरामद किया गया और आधिकारिक कागजात न होने पर इसकी खेप को जब्त कर दिया गया। इस मामले में मुंबई के हीरा कारोबारी और जौहरियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अंगाड़िया सर्विस, इंडस्ट्री में पिछले