Wednesday, December 31metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

छात्रा से रेप के मामले में मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार

छात्रा से रेप के मामले में मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के एक गांव से चार दिन पहले स्कूल जा रही 9वीं की छात्रा के साथ एक किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बादलपुर क्षेत्र के एक गांव में स्कूल के रास्ते में मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला युवक पीड़िता से अकेले में मिलने की बात करता रहता था, और मिलने न आने पर उठा ले जाने की धमकी देता था. आरोपी का हौसला इतना बढ़ गया कि 3 अक्टूबर को छात्रा स्कूल जा रही थी तभी एक अन्य आरोपी दीपांशु ने नाबालिग को जबरन उठा लिया और कार में बैठाकर चिटहेरा गांव के पास स्थित एक होटल में ले जाकर रेप किया. रेप के बाद घटनास्थल से आरोपी फरार हो गया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी ने साथी की मदद से OYO होटल में रूम बुक किया था. होटल मालिक ने बिना आईडी चेक किए आरोपी को रूम दे दिया था. पीड़ि
कानपुर के यात्रियों को होगी सहूलियत, ट्रेनों का शेड्यूल तय

कानपुर के यात्रियों को होगी सहूलियत, ट्रेनों का शेड्यूल तय

कानपुर से मुंबई और जम्मू के लिए मिलीं दो ट्रेनों का रेलवे बोर्ड ने शेड्यूल तय कर दिया है। जिले के यात्रियों को सीधे दोनों शहरों के लिए ट्रेन मिलने से सहूलियत होगी। अभी कानपुर से जम्मू तवी और बांद्रा के लिए एक-एक ट्रेनें चल रही हैं। मुंबई की ट्रेन इलाहाबाद होकर चलेगी। जबकि जम्मू की ट्रेन टूंडला, गाजियाबाद रूट से जम्मू जाएगी। मुंबई की ट्रेन 19 अक्तूबर और जम्मू की ट्रेन 23 अक्तूबर से शुरू होगी। कानपुर सेंट्रल से ट्रेन (82415) 19 अक्तूबर शनिवार को दोपहर एक बजे चलेगी और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रविवार को दोपहर 3.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में मुंबई से यह ट्रेन (82416) रविवार को शाम 4:40 बजे छूटेगी और सोमवार को शाम 7.50 बजे कानपुर आएगी। यह ट्रेन कानपुर से फतेहपुर, इलाहाबाद, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल होकर चलेगी। वहीं जम्मू के लिए ट्रेन (04111) कानपुर से 23 अक्तूबर बु
29 प्रदर्शनकारी रिहा किये गये, धारा 144 में भी ढील

29 प्रदर्शनकारी रिहा किये गये, धारा 144 में भी ढील

आरे कॉलोनी में 'मेट्रो कार शेड बनाने के लिए पेड़ों की कटाई के दौरान कथित तौर पर पुलिस कर्मियों को रोकने और उनपर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 29 प्रदर्शनकारियों को जमानत मिलने के बाद सोमवार (7 अक्टूबर) को रिहा कर दिया गया। मुम्बई पुलिस ने आरे कॉलोनी और उसके आसपास के इलाके में लगी निषेधाज्ञा में भी ढील दी है। अवकाशकालीन अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एचसी शिंदे ने रविवार को कुछ शर्तों के साथ प्रदर्शनकारियों को रिहा करने का आदेश दिया था। इन शर्तों में, सात हज़ार रुपये का निजी मुचलका और यह अश्वासन शामिल है कि वे प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आदेश का पालन करते हुए ठाणे सेंट्रल जेल में बंद 24 प्रदर्शनकारियों को सोमवार तड़के रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके अलावा पांच महिला प्रदर्शनकारियों को भायकला जेल से कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद र
इन स्थानों पर देख सकते हैं सबसे भव्य रामलीला और रावण दहन

इन स्थानों पर देख सकते हैं सबसे भव्य रामलीला और रावण दहन

देश भर में दशहरा काफी धूमधाम से मनाया जाता है। उत्तर भारत में नवरात्रि के नौ दिनों में रामलीला का मंचन होता है और दशमी के दिन दशहरा के साथ रावण दहन होता है। दशहरा या विजयदशमी का त्योहार भगवान राम की रावण पर और देवी दुर्गा की महिषासुर पर जीत का प्रतीक है। देश के अलग-अलग हिस्‍सों में दशहरा के मौके पर रावण के पुतलों का दहन होता है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में में भी कई ऐसे स्थान हैं जहां दशहरा के मौके पर रामलीला और रावण दहन का भव्य आयोजन होता है। यहां हम मुंबई के कुछ ऐसे ही स्थानों के बारे में बता रहे हैं। पार्क साईट के छत्रपती शिवाजी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यहां श्री रामलीला उत्सव समिति इस कार्यक्रम का आयोजन करती है और पिछले 50 सालों से यह आयोजन करता आ रहा है। रामलीला प्रचार समिति साल 1982 के बाद से लगातार यहां रामलीला का आयोजन कर रही है। यहां आप रावण के पुत
पेंट की चेन खोलकर चलती बस में महिला से घिनौनी हरकत

पेंट की चेन खोलकर चलती बस में महिला से घिनौनी हरकत

मुंबई : मुंबई में चलती बस में महिला के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पेंट की चेन खोलकर एक महिला के शरीर को गलत तरीके से छूने के आरोप में पुलिस ने 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया, 'आरोपी राजेंद्र पाटिल चेंबूर के लाल डोंगर का रहने वाला है। शुक्रवार को भीड़ भरे BEST की बस में पीड़ित महिला एक किनारे खड़ी थी। महिला को शुरू में लगा कि भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें धक्का दिया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने पीछे खड़े राजेंद्र की परवाह नहीं की। पर, धीरे-धीरे यात्री उतरते गए इसके बावजूद वह व्यक्ति उनके पीछे ही सटकर खड़ा रहा।' पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इसके बाद महिला को महसूस हुआ कि वह जानबूझकर उनके करीब आने और उन पर झुकने की कोशिश कर रहा है।' अधिकारी ने कहा कि महिला ने तब महसूस किया कि
गले की फांस बना अमेजन के जंगलों पर किया ट्वीट

गले की फांस बना अमेजन के जंगलों पर किया ट्वीट

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की आरे कॉलोनी में शुक्रवार रात से शुरू हुई पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे 29 पर्यावरण प्रेमियों को अरेस्‍ट किए जाने पर मुंबई पुलिस लोगों के निशाने पर आ गई है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक में मुंबई पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मुंबई पुलिस के लिए उसका एक ट्वीट गले की की फांस बन गया है। मुंबई पुलिस ने अपने इस ट्वीट में अमेजन के वर्षा वनों के नष्‍ट होने को मानवता का नुकसान बताया था। सोशल मीडिया पर लोग बड़ी संख्‍या में ट्वीट कर यह सवाल कर रहे हैं कि क्‍या मुंबई पुलिस के ल‍िए 14831 किलोमीटर दूर स्थित अमेजन के वर्षा वन महत्‍वपूर्ण हैं और आरे के पेड़ नहीं? दरअसल, 28 अगस्‍त को मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया था, 'अमेजन के वर्षा वनों का नुकसान पूरी मानवता की क्षति है। आइए हम सभी लोग यह प्रण लें कि देर होने से पहले अपनी वनस्‍पति और जीवों की रक्षा करेंग
हत्या के आरोप में ३ के खिलाफ मामला दर्ज.

हत्या के आरोप में ३ के खिलाफ मामला दर्ज.

ठाणे, महाराष्ट्र में पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। तीनों आरोपी ठाणे जिले में कल्याण तालुका के रहने वाले हैं और घटना बृहस्पतिवार देर रात हुई थी । दो आरोपियों की पहचान संतोष यादव और धीरज सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने तीसरे आरोपी का नाम अब तक नहीं बताया है। बृहस्पतिवार की रात साढ़े 10 बजे के करीब जिले में खाडेगोलावली निवासी आकाश रावसाहेब मोहिते नवरात्र उत्सव में हिस्सा लेने के बाद अपने दोस्तों के साथ लौट रहा था। कोलसेवाडी पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यादव और सिंह ने आकाश को घेर लिया। दोनों के बीच रंजिश थी । बहस होने के बाद आकाश पर चाकू से हमला किया गया । पुलिस ने बताया कि पीड़ित को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आचार संहिता पथक ने ३ लाख ८५ हजार रु्रपए जब्त किए

आचार संहिता पथक ने ३ लाख ८५ हजार रु्रपए जब्त किए

भिवंडी, राज्य में विधानसभा चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी हुई है। शहर तथा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी अभियान पुलिस व आचार संहिता पथक द्वारा किया जा रहा है। इसी तलाशी अभियान में कल रात चुनाव निर्णय अधिकारी राजू थोटे के विशेष पथक ने कोनगांव स्थित तलाशी नाका पर वाहन की तलाशी करते हुए एक कार से ३ लाख ८५ हजार ८१० रुपये जब्त किया है। जब्त की गई रकम को शासकीय कोषागार में जमा किया गया है। वहीं पर कोनगांव पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ठाणे जिला अधिकारी डॉ. राजेश नार्वेकर ने भिवंडी (ग्रामीण) १३४ विधानसभा सीट अंर्तगत आने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी लेने का आदेश चुनाव निर्णय अधिकारी राजू थोटे को दिया है। पिछले सप्ताह में भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत २० लाख तथा १० लाख रुपए डॉ. मोहन नलंदकर के आचारसंहिता पथक ने जब्त किया था
हत्या के दोषी को मौत की सजा

हत्या के दोषी को मौत की सजा

मुंबई, यहां की एक सत्र अदालत ने शुक्रवार को उपनगरीय विले पार्ले में 2016 में 24 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट के साथ बलात्कार और हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई। 24 सितंबर को सत्र अदालत के न्यायाधीश ए.डी. देव ने कहा कि आरोपी देबाशीष धारा (27) महिला के साथ बलात्कार और हत्या का दोषी है। आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है। आरोपी ने अपनी गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए रहम की गुहार लगाई थी। हालांकि, अदालत ने उसे किसी प्रकार की ढील देने से इनकार कर दिया और उसे मौत की सजा सुनाई। अदालत ने राज्य सरकार को 'बलात्कार पीड़ितों के लिए मनोधैर्य योजना' के तहत पीड़िता के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की सिफारिश की। यह घटना दिसंबर 2016 में घटी। धारा को घटना के करीब दो महीने बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। ..
पशुओं को दे रहे थे जहरीली ड्रग

पशुओं को दे रहे थे जहरीली ड्रग

मुंबई : एमआईडीसी क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकिट का भंडाफोड़ किया है, जो गायों और भैंसों को प्रतिबंधित ऑक्सिटोसिन ड्रग देता था। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील माने ने एनबीटी को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब छह लाख रुपये कीमत का यह ड्रग जब्त किया है। इसे मुंबई के अलग-अलग तबेलों में भेजा जाना था। माने के अनुसार, ऑक्सिटोसिन ड्रग का लाइसेंस देश में सिर्फ 131 कंपनियों को ही मिला है और इसके पीछे भी कुछ शर्तें लगाई गई हैं। मसलन, यदि कोई गाय या भैंस प्रसव के दौरान बीमार है, तो उसे एक या दो बार सिर्फ 1 या 2 एमएल यह ड्रग दी जा सकती है लेकिन रैकिट से जुड़े लोग ऐसी गायों व भैंसो को दिन में तीन-चार बार कई-कई दिन तक यह ड्रग देते थे, ताकि उनके बच्चे जल्दी पैदा हो सकें और वे जल्दी दूध दे सकें। इससे इनका दूध का बिजनेस तो बढ़ जाता था, लेकिन ऐसे जानवरों की मौत 3 से 4 साल पहले हो जाती थी। यही नहीं, चूंकि