शिवसेना-भाजपा में गठबंधन निश्चित : शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे
मुंबई : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिवसेना ने बुधवार को अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा के साथ तय हुए सीट बंटवारे के फॉर्मूले में कोई बदलाव नहीं है। यानि शिवसेना और भाजपा प्रदेश में 50-50 प्रतिशत सीटों के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगी। उद्धव ठाकरे से जब सीटों के बंटवारे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच राजनीतिक गठबंधन की घोषणा इस साल लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई में कर दी गई थी। सीट बंटवारे के जिस फॉर्मूले पर काम किया है, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी साल फरवरी में अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनने की बात कही थी। हालां````कि, पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारे में चर्चा होने लगी थी कि भाजपा, शिवसेना से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।









