Wednesday, December 31metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

चिदंबरम के वकील ने SC में उठाए सवाल- न भाग रहे, न सत्ता में, फिर गिरफ्तारी क्यों?

चिदंबरम के वकील ने SC में उठाए सवाल- न भाग रहे, न सत्ता में, फिर गिरफ्तारी क्यों?

INX मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) वाले मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें रखीं. इस दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी ने पी. चिदंबरम को सिर्फ अपमानित करने के लिए गिरफ्तार किया है. यह मामला इतना गंभीर नहीं है कि जमानत न मिले. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जमानत के लिए जिन मांगों को पूरा करना होता है, वह उसके लिए तैयार हैं. वो कहीं जा भी नहीं रहे हैं. ऐसे में चिदंबरम को गिरफ्तार क्यों किया गया है, एजेंसी ने सिर्फ उन्हें अपमानित करने के लिए गिरफ्तार किया है. अदालत में वकील ने कहा कि भाग जाने का रिस्क तो जब तक सामने नहीं आता है तब तक आतंक का मामला ना हो. वहीं अगर मामला सबूतों से छेड़छाड़ का हो तो अब वह सत्ता में भी नहीं हैं, ऐसे में वे क
RBI मामले पर राहुल पर निर्मला सीतारमण का पलटवार: अपने समय के वित्त मंत्रियों से बात तो कर लेते

RBI मामले पर राहुल पर निर्मला सीतारमण का पलटवार: अपने समय के वित्त मंत्रियों से बात तो कर लेते

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आरोप लगने से पहले अपने समय के वित्त मंत्रियों से बात कर लेनी चाहिए थी। वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अतीत में "चोर, चोर, चोरी" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके कीचड़ फेंकने की बहुत कोशिश की। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर 'आर्थिक त्रासदी' को लेकर बेखबर रहने का आरोप लगाया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार पर 'रिजर्व बैंक' का धन चुराने का आरोप लगाने से पहले कांग्रेस पार्टी को अपने समय के वित्त मंत्रियों से बात कर लेनी चाहिए थी। आरबीआई द्वारा सरकार को फंड ट्रांसफर पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि कम से कम कांग्रेस पार्टी को तो इस बार
चिदंबरम को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी जमानत, सीबीआई कोर्ट ने रिमांड अवधि बढ़ाई

चिदंबरम को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी जमानत, सीबीआई कोर्ट ने रिमांड अवधि बढ़ाई

उच्चतम न्यायालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बड़ा झटका देते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि यदि कोई जांच एजेंसी किसी आरोपी के खिलाफ जांच करते हैं और उसे गिरफ्तार कर लेती है तो उसकी अग्रिम जमानत याचिका अपने आप निष्प्रभावी हो जाती है। यदि आप जमानत चाहते हैं तो उसके लिए उचित अदालत में जाएं। फिलहाल ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जहां से उन्हें एक और दिन की राहत मिल गई। चिदंबरम से हिरासत में लेकर पूछताछ की अवधि पांच दिन और बढ़ाए जाने की सीबीआई की याचिका पर दिल्ली की अदालत ने फैसला सुनाते हुए उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। 30 अगस्त को फिर होगी सुनवाई। आईएनएक्स मामले में शीर्ष अदालत ने चिदंबरम को एक दिन की राहत देते हुए कल तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी। वहीं च
जदयू अपना चिह्न महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में इस्तेमाल नहीं कर सकता

जदयू अपना चिह्न महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में इस्तेमाल नहीं कर सकता

चुनाव आयोग ने बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को अपना चुनाव चिह्न तीर झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावों में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। आयोग ने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और महाराष्ट्र में शिवसेना के पास तीर-कमान चुनाव चिह्न है। यह जदयू से मिलता-जुलता है। चुनाव आयोग ने जदयू को अपना चुनाव चिह्न इस्तेमाल न करने का आदेश 16 अगस्त को जारी किया था। हालांकि, इससे पहले चुनाव आयोग ने नियम का हवाला देकर जदयू को दोनों राज्यों में चुनाव के दौरान अपना चिह्न इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। इसके बाद झामुमो ने आयोग से अपील की थी कि ऐसा न होने दिया जाए। दोनों राज्यों में चुनाव चिह्न की समानता के कारण वोटर्स भ्रमित होते हैं। जदयू, झामुमो और शिवसेना क्षेत्रीय पार्टियां हैं। इसी साल मार्च में चुनाव आयोग ने झामुमो और शिवसेना को भी अपना चुनाव चिह्न बिहार में इस्तेमाल नह
सिंधिया चुनेंगे महाराष्ट्र कांग्रेस के उम्मीदवार, सोनिया ने बनाया स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष

सिंधिया चुनेंगे महाराष्ट्र कांग्रेस के उम्मीदवार, सोनिया ने बनाया स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए गठित की गई स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया गया है। गुरुवार को कांग्रेस महासचिव के. सी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए 6 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमिटी गठित की है। इस कमिटी का अध्यक्ष उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया है। उनके अलावा राजस्थान की कांग्रेस सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और तमिलनाडु के सांसद मनिकम टैगोर के सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोरात और कांग्रेस विधायक दल के नेता के. सी. पडवी को भी स्क्रीनिंग कमिटी का सदस्य बनाया गया है। सिंधिया को स्क्रीनिंग कमिटी का प्रमुख बन
मुंबई और पुणे को तोहफा देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुंबई और पुणे को तोहफा देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुंबई : विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार मुंबई, पुणे के लोगों को एक और महत्वपूर्ण तोहफा देने वाली है। देश की पहली बुलेट ट्रेन के बाद देश की पहली हाईपरलूप सेवा के लिए  अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन होगा। हाईपरलूप से मुंबई से पुणे की यात्रा सिर्फ 35 मिनट में पूरी हो सकेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के  अनुसार, सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों पुणे में मुंबईपुणे हाईपरलूप सेवा के लिए आधारशिला रखे जाने की योजना है। राज्य मंत्रिमंडल ने इसी महीने हाईपरलूप परियोजना को  मंजूरी दी थी। मुख्यमंत्री के वॉररूम में इन दिनों हाईपरलूप परियोजना की तैयारी चल रही है। पहले चरण में 11.80 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में  बाकी 105.7 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमिगत मेट्रो के एक किलोमीटर मार्ग के निर्माण पर एक हजार करो
राज ठाकरे ने ईडी को बताया ‘कोहिनूर’ का सच

राज ठाकरे ने ईडी को बताया ‘कोहिनूर’ का सच

मुंबई : मनी लॉड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तकरीबन साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की। राज ठाकरे गुरुवार  सुबह 11.30 बजे दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे और शाम तकरीबन सवा आठ बजे वापस दादर स्थित अपने घर कृष्णकुंज के लिए रवाना हुए। ईडी  दफ्तर से बाहर निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की। ईडी अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है। इसके  पहले गुरुवार सुबह मनसे नेता अपनी पत्नी शर्मिला, बेटे अमित और बहू मिताली के साथ सुबह करीब 11.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। राज के अकेले कार्यालय में प्रवेश करने के  बाद उनके परिवार के सदस्य पास के एक होटल में रुके। ईडी ने राज ठाकरे को कोहिनूर सीटीएनएल को आईएल एंड एफएस द्वारा दिए गए कर्ज से संबंधित कथित अनियमितताओं

भारतीय क्रिकेटरों को जान से मारने की धमकी, BCCI को भेजा मेल

महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने असम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ई-मेल भेजा था. इस ई-मेल में शख्स ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को मारने की धमकी दी थी. आरोपी शख्स ने ईमेल 16 अगस्त को भेजा था. बीसीसीआई ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद एटीएस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की शिकायत के बाद साइबर विशेषज्ञों ने आरोपी शख्स का पता लगाया. आरोपी शख्स का नाम ब्रज मोहन दास है. आरोपी शख्स असम के मोरीगांव के शांतिपुर-सहारनपुर इलाके में रहता है.  एटीएस की टीम उस लोकेशन की ओर रवाना हुई जहां आरोपी शख्स रहता था. आरोपी शख्स को कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 26 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इन दिनों भारत टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां ग
डेढ़ करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार

नालासोपारा: पालघर एटीएस की टीम ने बुधवार तड़के नालासोपारा (पूर्व) प्रगति नगर इलाके से डेढ़ करोड़ रुपये की कोकीन के साथ एक नाईजीरियन को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य युवक फरार है। एटीएस के अनुसार, नालासोपारा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी महेश पागधरे को सूचना मिली थी कि प्रगति नगर में एक नाईजीरियन कोकीन बेचने आया है। सूचना के बाद पुलिस ने एक फ्लैट पर छापामार कर डेयेटा जेरोम (30) को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,496 ग्राम कोकीन जब्त किया।
होनहारों की मददगार बनेगी बीएमसी, दसवीं में टॉप-25 बच्चों को स्कॉलरशिप

होनहारों की मददगार बनेगी बीएमसी, दसवीं में टॉप-25 बच्चों को स्कॉलरशिप

मुंबई : बीएमसी स्कूलों से पढ़ाई करने वाले प्रतिभासंपन्न विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च बीएमसी उठाएगी। इस निर्णय से 10वीं में टॉप 25 में जगह बनानेवाले विद्यार्थियों को ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई के लिए फीस की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इस बारे में एक पॉलिसी तैयार हो रही है, जिसे कमिश्नर की मंजूरी के बाद लागू कर दिया जाएगा। आगामी 10वीं की परीक्षाओं के नतीजों के बाद यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि देश में पहली बार किसी महानगर पालिका ने इतना बड़ा सकारात्मक कदम उठाया है। बीएमसी के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ही ज्यादातर बच्चे आते हैं। 10वीं में अच्छे अंक लाने के बाद भी ये आगे की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते और इनकी पढ़ाई आधे में ही छूट जाती है। इस योजना से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और ग्रैजुएशन तक अपनी म