Thursday, January 1metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

समस्याओं पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान, आज से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल

समस्याओं पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान, आज से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल

मुंबई : रेजिडेंट डॉक्टरों की समस्याओं की राज्य सरकार की ओर से हो रही बार बार अनदेखी को देखते हुए डॉक्टरों की संस्था मार्ड ने राज्यव्यापी हड़ताल करने का फैसला लिया है। 7  अगस्त बुधवार से रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे। इसके अलावा, डॉक्टरों ने इस समय आपातकालीन चिकित्सा देखभाल बंद करने का फैसला किया है, जिसके कारण आम लोगों  को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार पत्राचार के बावजूद, राज्य सरकार डॉक्टरों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। रेजिडेंट डॉक्टर ने सवाल उठाया है कि केवल वादों पर वह कब  तक भरोसा करे, सरकार की लगातार अनदेखी को देखते हुए अब उनके पास हड़ताल के अलावा अब कोई रास्ता नहीं बचा है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी  नहीं की जाती है तब उनकी हड़ताल जारी रहेगी। डॉक्टरों की हड़ताल में इस बार आपातकालीन सुविधा को भी बंद रखा जाएगा। डॉक्टरों का
कश्मीर-लद्दाख में रिसोर्ट बनाएगी महाराष्ट्र सरकार

कश्मीर-लद्दाख में रिसोर्ट बनाएगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई : राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कश्मीर और लद्दाख में रिसोर्ट बनाएगी। रावल ने कहा कि लक्षद्वीप में रिसोर्ट बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन हमारी  पहली प्राथमिकता कश्मीर और लद्दाख होगी। रावल ने कहा कि जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम कश्मीर और लद्दाख में जमीन की खरीद  करेगी। सरकार की योजना कश्मीर और लद्दाख में सबसे पहले रिसोर्ट शुरु करने की है। मंत्री ने कहा कि शुरुआत में जम्मू कश्मीर में दो रिसोर्ट शुरु करने की योजना है। यदि अच्छा  प्रतिसाद मिला तो अन्य जगह भी रिसोर्ट खोले जाएंगे। मंत्रालय में रावल ने पर्यटन पर्व कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रावल ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को एमटीडीसी रिसॉर्ट में  5 दिन की बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
कांग्रेस की गलती को पीएम और गृहमंत्री ने सुधारा :  सीएम फड़नवीस

कांग्रेस की गलती को पीएम और गृहमंत्री ने सुधारा : सीएम फड़नवीस

मुंबई : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाकर जो ऐतिहासिक निर्णय लिया वह सराहनीय और प्रशंसनीय है। मंगलवार को महाजनादेश यात्रा के दौरान चंद्रपुर जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कही। 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा' के नारे के साथ अपने भाषण  की शुरुआत करते हुए सीए फड़नवीस ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 और 35ए को रद्द करके  दिखा दिया। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार। पिछली केंद्र की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम फड़नवीस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा  की गई ऐतिहासिक गलती को दुरुस्त करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने किया है। अब पूरे देश का एक साथ विकास होगा। इस
DWC ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, 9 अगस्त तक मांगा जवाब

DWC ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, 9 अगस्त तक मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग ने जेएनयू की छात्रा से रेप मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है. इस मामले में आयोग ने पुलिस को 9 अगस्त तक जवाब देने को कहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त को भेजे गए नोटिस में इस घटना पर चिंता जताई है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की विस्तृत रिपोर्ट, गिरफ्तारी की जानकारी और एफआईआर की कॉपी देने को कहा है. साथ ही पीसीआर कॉल और पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के समय की डिटेल मांगी है. इसके अलावा कैब ड्राइवर का रूट मैप और इस दौरान रास्ते में पुलिस पिकेट, चेकिंग पॉइंट और पीसीआर स्टेशन की जानकारी मांगी है. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है. पीड़िता के मुताबिक, तीन दिन पहले उसने जेएनयू जाने के लिए कैब
पति ने कानून की उड़ाईं धज्जियां, फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

पति ने कानून की उड़ाईं धज्जियां, फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

संसद में तीन तलाक बिल पास होने के बावजूद भी ट्रिपल तलाक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया है. वहीं पत्नी ने जब तीन तलाक को कानूनी रूप से गलत ठहराने की बात कही तो पति ने कहा कि सरकार का कानून नहीं बल्कि शरीयत की बात मानता है. पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं पीड़िता ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को भेजे गए प्रार्थना पत्र में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. हालांकि पीड़िता ने कहा कि वह पुलिस कार्यालय गई लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई है. जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पठान टोलिया की रहने वाली शहजादी नाम की महिला ने बताया कि उसका निकाह 26 जुलाई 2015 को जफराबाद कस्बे के काजी अहमद नूर निवासी इश्तियाक के साथ
अब कश्मीर में नहीं चलेगी रणबीर दंड संहिता, लागू होगी IPC

अब कश्मीर में नहीं चलेगी रणबीर दंड संहिता, लागू होगी IPC

भारत के कानूनी मामलों में अदालतें भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करती हैं. लेकिन जम्मू कश्मीर में ऐसा नहीं होता था. वहां भारतीय दंड संहिता यानी IPC का प्रयोग नहीं होता था. लेकिन धारा 370 को हटाए जाने के बाद अब जम्मू कश्मीर में पूरे देश की तरह भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी लागू होगी. अब यहां यह समझने की ज़रूरत है कि आखिर रणबीर दंड संहिता थी क्या? भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में रणबीर दंड संहिता लागू थी. जिसे रणबीर आचार संहिता भी कहा जाता था. भारतीय संविधान की धारा 370 के मुताबिक जम्मू कश्मीर राज्य में भारतीय दंड संहिता का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था. यहां केवल रणबीर दंड संहिता का प्रयोग होता था. ब्रिटिश काल से ही इस राज्य में रणबीर दंड संहिता लागू थी. दरअसल, भारत के आजाद होने से पहले जम्मू कश्मीर एक स्वतंत्र रियासत थी. उस वक्त जम्मू कश्मीर में डोगरा राजवंश का शासन था. महाराजा रणबीर सि
”पुलिस के सम्मान में पुलिस की आवाज मैदान में”

”पुलिस के सम्मान में पुलिस की आवाज मैदान में”

”पुलिस की आवाज(NGO)ने पालघर ए.टी.एस.पुलिस इंस्पेक्टर मानसिंग पाटिल का किया सम्मान” पालघर/जिला के ए.टी.एस.पुलिस निरीक्षक मानसिंग पाटिल का पुलिस की आवाज़(NGO) के अध्यक्ष पाल पंढारी ने रविवार को अपने निवास स्थान पर बुला कर उनका सम्मान किये और उन्हें उनके कार्य प्रति शुभकामनाएं भी दी। पुलिस की आवाज़ भले ही गैर सरकारी संघटन है लेकिन पुलिस के प्रति अटूट प्रेम और लगाव रखता है,पुलिस की आवाज (NGO)भारत देश के कोने कोने निस्वार्थ भाव से पुलिस की सेवा में खड़ा रहता है, संस्था का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है कि पुलिस हमारी सुरक्षा करती है हमें भी उनको सम्मान देना चाहिए,पुलिस के सम्मान के लिए ही पुलिस की आवाज(NGO) काम करती नजर आयी है।पुलिस की आवाज संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाल पंढारी है जिनके साथ में हजारों की संख्या में लोग जुड़े है और पुलिस की आवाज़ संघटन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे है व
हत्‍या करने की धमकी देकर नौवीं के छात्रों ने साथी से वसूले 3 लाख रुपये

हत्‍या करने की धमकी देकर नौवीं के छात्रों ने साथी से वसूले 3 लाख रुपये

मुंबई : महाराष्‍ट्र के नवी मुंबई इलाके में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई करने वाले क्‍लास 9 के दो स्‍टूडेंट्स को पुलिस ने अपने साथी छात्र को जान से मारने की धमकी देकर 3 लाख रुपये जबरन वसूलने के आरोप में अरेस्‍ट किया है। आरोपी छात्रों ने पीड़‍ित बच्‍चे से पिछले 18 महीने में पैसे और बेशकीमती चीजें लीं। अरेस्‍ट क‍िए गए छात्रों ने पैसे नहीं देने पर पीड़‍ित और उसके माता-पिता को मारने की धमकी दी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पीड़‍ित से डींग मारी थी कि उनका एक साथी गुंडों को जानता है और उसके पास चाकू तथा तलवार है। आरोपी छात्र अभी नाबालिग हैं जबकि उनका साथी बालिग है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब लगातार वजन कम होने के बाद पीड़‍ित को उसके परिवार वाले कलामबोली हॉस्पिटल ले गए। इसी दौरान बच्‍चे को लेकर फोन आया और उसने पूछा, 'काम हो गया क्‍या?' ज‍ब पीड़‍ित की मां ने पूछा तो आरोपी स्‍टूडेंट
खटक रहा था इकलौता बेटा, इसलिए बाप ने मर्डर कर डाला

खटक रहा था इकलौता बेटा, इसलिए बाप ने मर्डर कर डाला

मुंबई : ओशिवारा के हीरा-पन्ना मॉल के पास स्थित नर्मदा सोसायटी में रहने वाले 33 वर्षीय विक्की गंजी हत्या मामले में ओशिवारा पुलिस ने विक्की के पिता श्रीनिवास गंजी को गिरफ्तार किया है। पेशे से ऑटो चालक श्रीनिवास से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने वारदात के पीछे की जो कहानी सुनाई, उससे जांच अधिकारी भी दंग रह गए। ओशिवारा पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी श्रीनिवास की अय्याशी और महिलाओं के प्रति आकर्षण उसके इकलौते बेटे विक्की की आंखों में खटक रही थी। वह हर दो-चार दिन में अपने नर्मदा सोसायटी के फ्लैट क्रमांक-311 में किसी ने किसी महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए लाया करता था। इसकी खबर सोसायटी वालों को थी। इस वजह से विक्की को आए दिन सोसायटी के लोग पिता की कारस्तानी के लिए अनाप-शनाप सुनाया करते थे। विक्की के पड़ोसी बताते हैं कि बाप अगर अय्याश था, तो बेटा भी नशेड़ी। वह भी पिता द्वारा लाई गई
गठबंधन हो या ना, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी को बढ़त तय

गठबंधन हो या ना, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी को बढ़त तय

मुंबई : शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के तौर पर पेश किए जाने की कोशिशों के करीब एक महीने बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब एक सर्वे कराया ताकि विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा हालात के आधार पर संभावनाओं का आकलन किया जा सके। बीजेपी जानना चाहती है कि बीजेपी और शिवसेना के साथ-साथ या फिर अलग होकर चुनाव लड़ने और कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन होने से नतीजों पर क्या असर होगा। एक सीनियर कैबिनेट मंत्री ने सर्वे के नतीजों के बारे में बताया है कि अगर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ती है तो उसके लिए 288 में से 160 जीतना मुश्किल नहीं होगा। ऐसे में शिवसेना के हाथ 90 जबकि कांग्रेस-एनसीपी के हाथ 38 सीटें आ सकती हैं। अगर बीजेपी-शिवसेना साथ आती हैं और कांग्रेस-एनसीपी साथ, तो भगवा गठबंधन को 200 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस-एनसीपी को 88। बीजेपी और श