Thursday, January 1metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

ऐक्शन में आई पुलिस, छह घंटे में बरामद हुई बच्ची, आरोपी हिरासत में

ऐक्शन में आई पुलिस, छह घंटे में बरामद हुई बच्ची, आरोपी हिरासत में

भिवंडी : भिवंडी में बुधवार रात तीन वर्ष की एक लड़की का अपहरण करके फरार अपहरणकर्ताओं को भोईवाड़ा पुलिस ने छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बदलापुर के पास आरोपी को पकड़कर पुलिस ने उनकी चंगुल से लड़की को मुक्त कराकर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार देऊनगर स्थित मोहम्मद अली कंपाउंड में बुधवार रात लगभग 9 मोहम्मद इरशाद अंसारी की तीन साल की बेटी आलिया घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच उनका परिचित अब्दुल कलाम चौधरी उसे अंडा खिलाने के बहाने चौराहे तक ले गया। काफी देर के बाद भी जब चौधरी वापस नहीं आया तो पिता ने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में रात 11 बजे उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे ने पुलिस की पांच टीम बनाकर कल्याण और डोंबिवली आदि पुलिस स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया। पुलिस की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदला
मॉनसून पूर्व तैयारियां ‘परदेशी’ के लिए पहली चुनौती

मॉनसून पूर्व तैयारियां ‘परदेशी’ के लिए पहली चुनौती

मुंबई : मॉनसून से महज कुछ सप्ताह पहले देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका बीएमसी के कमिश्नर प्रवीण परदेशी की पहली चुनौती मॉनसून पूर्व तैयारियों को समय पर पूरा करने की है। नाला सफाई, रोड के अधूरे काम, पेड़ों की छंटनी, पुलों की मरम्मत, स्वास्थ्य व्यवस्था की पूर्ति समेत अनेक काम अगले कुछ सप्ताह में पूरे करने होंगे। बता दें कि बीएमसी 31 मई तक मॉनसून पूर्व काम पूरा करने का लक्ष्य रखती है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े परदेशी की क्षमता से हर कोई वाकिफ है। उनपर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इतना भरोसा है कि कई बार खुले तौर पर इसकी चर्चा करते हैं। परदेशी के सामने अब बतौर मुखिया मुंबई के हालात सुधारने की चुनौती है। एक नेता ने बताया कि फडणवीस सरकार में हर महत्वपूर्ण फैसले में परदेशी का अहम रोल होता था। पर मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करना और खुद प्रशासकीय मुखिया बनने में अंतर होता है, असल चुनौती अब शुरू
जनरल कंपार्टमेंट में सीट दिलाने के बदले वसूली, RPF तलाश में जुटी

जनरल कंपार्टमेंट में सीट दिलाने के बदले वसूली, RPF तलाश में जुटी

मुंबई : रेलवे प्रटक्शन फोर्स (RPF) की नाक में ऐसे एजेंट्स ने दम कर रखा है जो यात्रियों को जनरल कंपार्टमेंट में सीट दिलाने के बदले पैसे ले रहे हैं। सादे कपड़ों में कुछ लोगों के पैसे मांगने का विडियो सामने आने के बाद मध्य रेलवे ने आंतरिक जांच का आदेश दिया है। कुछ विडियो में सुरक्षाकर्मी वर्दी में यात्रियों को CSTM स्टेशन के प्लैटफॉर्म 18 पर किनारे करते दिख रहे हैं। RPF अधिकापरी सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये सुरक्षाकर्मी किसी एजेंसी के तो नहीं हैं। एक विडियो में ये लोग प्लैटफॉर्म 18 पर यात्रियों को किनारे कर रहे हैं और एक विडियो में तत्काल टिकट काउंटर के पास ऐसा ही नजारा दिख रहा है। मध्य रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि पैसे लेने वाले लोग इन विडियो में सादे कपड़ों में दिख रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सिर्फ एक दिन की नहीं है। इसलिए उन्हें पक्
संजय निरुपम का तंज, ‘PM मोदी और सरकार के चमचे हैं राज्यपाल’

संजय निरुपम का तंज, ‘PM मोदी और सरकार के चमचे हैं राज्यपाल’

मुंबई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर चुनावी मौसम में जुबानी जंग जल्दी थमती नहीं दिखाई दे रही है। एक के बाद एक नेता इसमें कूदते जा रहे हैं और एक-दूसरे पर वार जारी है। इसमें हालिया बयान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का था जिन्हें अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने जवाब दिया है। निरुपम ने मलिक को सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमचा बताया है। गौरतलब है कि मलिक ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी शुरू में भ्रष्ट नहीं थे, लेकिन कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वह बोफोर्स घोटाले के मामले में शामिल हो गए। निरुपम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'हमारे देश के जितने राज्यपाल होते हैं, वे सरकार के चमचे होते हैं। सत्यपाल मलिक भी चमचा ही है। राजीव गांधी को बोफोर्स केस में अदालतों ने क्लीन चिट दी थी। अरुण जेटली भी उन लोगों में से थे, जिन्होंने उन्हें (राजीव को) क्
विरार-नालासोपारा में दो बच्चों का अपहरण

विरार-नालासोपारा में दो बच्चों का अपहरण

विरार: चंदनसार रोड, आरटीओ कार्यालय के पास स्थित एक चॉल से साढ़े 3 साल की बच्ची का अपहरण हो गया। जानकारी के अनुसार, दीपा संजय चौधरी (26) ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी इशानी घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान, कातकारीपाडा का रहने वाला परिचित युवक अजय जाधव उसे अपनी ऐक्टिवा से लेकर फरार हो गया। इसी तरह, नालासोपारा (पूर्व) के नागिनदास पाडा स्थित रोज अपार्टमेंट निवासी अरमान रनदीप सिंह (8) मंगलवार की सुबह घर पर अकेला था। इस दौरान किसी अज्ञात शख्स ने उसका अपहरण कर लिया। परिजन ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।
व्हॉट्सऐप से निकली, तलाक और तबाही

व्हॉट्सऐप से निकली, तलाक और तबाही

भिवंडी : मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाने का कानून जहां मोदी सरकार पारित कर रही है, वहीं मुस्लिम बाहुल्य भिवंडी में एक इंजीनियर मुस्लिम युवक ने अपनी दिव्यांग पत्नी को व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया। वह भी इसलिए क्योंकि महिला मायके से घर खरीदने के लिए १० लाख रुपए नहीं लाई। अपने ऊपर हुए इस अत्याचा०र की शिकायत महिला ने पुलिस महकमे व महिला मंडल में करते हुए पति सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। हैरत की बात यह है कि मोबाइल पर दिए गए इस तलाक को मौलानाओं ने जायज ठहराया है। भिवंडी के दीवानशाह दरगाह की रहनेवाली एक २३ वर्षीया दिव्यांग महिला का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से १८ मई २०१४ को हुआ था। उसका शौहर टेक्निकल इंजीनियर है तथा कल्याण की किसी निजी कंपनी में कार्यरत है। शादी के कुछ दिन के बाद से ही शौहर के परिवारवाले न सिर्फ दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक
लाइफगार्ड्स ने बचाई कई शराबियों की जान

लाइफगार्ड्स ने बचाई कई शराबियों की जान

मुंबई : समुद्र पर जाकर वीकेंड मनाना, बर्थ डे सेलिब्रेट करना और पार्टी करना मुंबईकरों के लिए आम बात है। शराब पीकर समुद्र किनारे मस्ती करना भी युवाओं के लिए पैâशन बन गया है पर यह कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा उन्हें नहीं है। जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक डूबते लोगों को बचाने के लिए लाइफगार्ड्स को मुंबई के ६ बीचों (समुद्री तटों) पर १८ बार छलांग लगानी पड़ी है, इनमें से ५ घटनाओं में लाइफगार्ड्स द्वारा बचाए गए लोग शराब के नशे में धुत्त थे। बता दें कि जनवरी माह से मुंबई के छह बीच जुहू, अक्सा, गिरगांव, दादर, वर्सोवा और गोराई पर लोगों को डूबने से बचाने और सुरक्षा के लिए १२४ प्रशिक्षित लाइफगार्ड्स की टीम नियुक्त की गई है। इन लाइफगार्ड्स ने अब तक लगभग ४० लोगों की जान बचाई है। इन घटनाओं में सबसे ज्यादा मामले शराब पीकर पानी में जानेवालों के हैं। इसके अलावा सेल्फी लेने और आत्महत्या करने का प्रयास करने के
तंदुरुस्त होंगे एक्सप्रेस हाई-वे के पुल, २१ पदयात्री पुलों को किया जाएगा मजबूत

तंदुरुस्त होंगे एक्सप्रेस हाई-वे के पुल, २१ पदयात्री पुलों को किया जाएगा मजबूत

मुंबई : गोखले पुल हादसे की घटना के बाद शहर के सभी पुलों पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। पुराने पुलों का परीक्षण और उसे दोबारा मजबूती देकर तंदुरुस्त करने का काम काफी जोरों में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकारण (एमएमआरडीए) वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे के कुल २१ पादचारी पुलों को मजबूत करने जा रही है। बता दें कि एमएमआरडीए ने जिन पादचारी पुलों को तंदुरुस्त करने की योजना बनाई है, उसमें वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे के ८ पादचारी पुल और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे के १३ पादचारी पुलों का समावेश है। योजना के अनुसार पुलों का ढांचा कमजोर न होने पाए इसलिए ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे के सभी पादचारी पुलों पर लगे छपरे और विज्ञापन की होर्डिंग निकालने का आदेश एमएमआरडीए कमिश्नर आर.ए.राजीव ने दिया है। पुलों पर से ये सभी अनावश्यक चीजें हटने से पुलों
साड़ी की दुकान में आग, 5 की मौत

साड़ी की दुकान में आग, 5 की मौत

पुणे : पुणे के हडपसर इलाके की एक साड़ी की दुकान में लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी दुकान के अंदर थे जिस समय यह हादसा हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पांचों लोग अंदर थे और दुकान पर ताला लगा हुआ था। जिसके कारण ये मौतें हुईं। पुणे पुलिस (ग्रामीण) के एक अधिकारी के अनुसार, शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित देवाची उरुली इलाक में स्थित राजयोग नामक साड़ी की दुकान है। दुकान में आग की खबर सुबह पांच बजे मिली जब दुकान के कर्मचारी दुकान में ऊपर के कमरे में सो रहे थे। आग तेजी से दुकान के ऊपर के कमरों तक फैल गई और वहां सो रहे कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। इस आग से लगभग तीन करोड़ रुपए की संपत्ति स्वाहा हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है।
फडणवीस सरकार को आचार संहिता से राहत, सूखा प्रभावित किसानों को मिल सकेगी मदद

फडणवीस सरकार को आचार संहिता से राहत, सूखा प्रभावित किसानों को मिल सकेगी मदद

मुंबई : चुनाव आयोग ने सोमवार को राज्य की फडणवीस सरकार को आदर्श चुनाव आचार संहिता में कुछ राहत दी है। सरकार ने किसानों की मदद के लिए आचार संहिता में राहत देने की मांग की थी। आयोग ने फडणवीस सरकार की मांग को स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में चुनाव आयोग का कहना है कि व्यापक जनहित को देखते हुए उन्होंने सरकार की मांग स्वीकार की है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव चौथे चरण में ही खत्म हो गया, लेकिन देश के अन्य राज्यों में अब भी चुनाव चल रहे हैं। सातवें चरण का चुनाव 19 मई को खत्म होगा और 23 मई को चुनाव नतीजे आएंगे। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता 28 मई को खत्म होगी। चुनाव आचार संहिता के बंधन में बंधे होने के कारण सरकार नया कुछ काम नहीं कर सकती। ऐसे में राज्य की फडणवीस सरकार ने सूखे की मार झेल रहे किसानों की मदद के लिए चुनाव आयोग से राहत मांगी थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है। इससे पहले मुख्यमंत्