ठेकेदारों के सामने झुकी बीएमसी, लाल निशान नहीं बीएमसी दवाओं पर होगा बारकोड
मुंबई : बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही अस्पतालों में आपूर्ति की जाने वाली दवाओं पर बारकोड अंकित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, बारकोड अंकित करने का सुझाव बीएमसी अधिकारियों द्वारा ही दिया गया था, जिसे दवाओं के इस साल के टेंडर पर लागू किया जाएगा। बता दें कि पहले दवाओं पर लाल निशान लगाने का सुझाव दिया गया था, लेकिन ठेकेदारों की आनाकानी के बाद बारकोड लगाने का फैसला लिया गया। बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी के चलते मरीजों को अक्सर बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। इससे न केवल मरीजों पर आर्थिक भार बढ़ता है, बल्कि बेवजह की परेशानियां भी होती है। एनबीटी ने दवाओं की कमी के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद इस मामले में काफी गड़बड़ियां सामने आई थीं।
बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी और गड़बड़ी को लेकर पिछले साल दिसंबर महीने में 'बीएमसी अस्पतालों









