
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कम होगी रफ्तार
मुंबई : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर सोमवार से वाहनों की रफ्तार कम हो जाएगी। एक्सप्रेस-वे पर लगातार बढ़ रही ऐक्सिडेंट की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार ने वाहनों की रफ्तार काम करने का निर्णय लिया है। वाहनों की अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों से 1,000 रुपये जुर्माना वसूलने की तैयारी यातायात पुलिस ने कर ली है। अपर पुलिस महासंचालक विनय करगांवकर के अनुसार, हाइवे पर 30 प्रतिशत से अधिक हादसे ओवर स्पीडिंग की वजह से होते हैं। इसीलिए सड़कों की भौगोलिक परिस्थिति, घाट के मोड़ और समतल रास्तों और उनके उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर वाहनों की स्पीड निर्धारित की गई है।
एक्सप्रेस-वे पर चालक समेत 8 सीटों वाले वाहनों की अधिकतर रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा से घटाकर 100 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। घाट परिसर में इन