नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे हत्या की जांच असंतोषजनकः हाई कोर्ट
मुंबई
बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे के कथित हत्यारों को पकड़ने में सरकार की असफलता को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने यहां तक कहा कि एजेंसी की जांच असंतोषजनक है। इतना ही नहीं कर्ट ने सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी करके अगली सुनवाई में उपस्थित होने को कहा है। न्यायमूर्ति एस.सी. धर्माधिकारी व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ ने इस हत्याकांड की सुनवाई के दौरान सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर और महाराष्ट्र सरकार के एडिश्नल चीफ सेकेट्री को अगली सुनवाई की 12 जुलाई को उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
कोर्ट की यह सख्त टिप्प्णी तब आई जब कोर्ट में सीबीआई और सीआईडी ने इस केस की प्रगति रिपोर्ट दाखिल की। कोर्ट ने इस रिपोर्ट को देखकर कहा कि यह बहुत ही असंतोषजनक है।
इस केस में दोनों एजेंसियों क