प्लास्टिक बंदी पर छोटी राहत, राज्य सरकार ने किराना दुकानदारों को दी छूट
मुंबई
सरकार ने किराना दुकानदारों को छोटी वस्तुएं देने के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। देर रात को पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने बातचीत में इसकी पुष्टि की। कदम ने कहा, ‘सरकार ने ब्रैंडेड कंपनियों के उत्पाद की पैकिंग के लिए छूट दी थी, लेकिन छोटे किराना दुकानदारों पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई थी। अब सरकार ने सभी के लिए समान नियम कर दिया है।’ इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी होगी। उसके बाद यह फैसला लागू हो जाएगा। मिली सशर्त छूट
-इस्तेमाल किए जाने वाली प्लास्टिक के उत्पादक और प्लास्टिक की मोटाई की जानकारी थैली पर छापनी होगी।
-रिटेल दुकानदार दाल, चावल, शक्कर और नमक जैसे उत्पाद 250 ग्राम से ज्यादा प्लास्टिक में पैक करके बेच सकेंगे।
-दुकानदारों को खुली थैलियों में सामान बेचने पर पाबंदी होगी।
-दूध के स्टील आदि के बर्तन में ले जाने का विकल्प खुला होने क