Friday, November 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

भायखला जेल में कैदी की मौत के मामले में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप तय

भायखला जेल में कैदी की मौत के मामले में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप तय

मुंबई मुंबई की एक सत्र अदालत ने भायखला जेल की एक कैदी मंजुला शेटे की पिछले साल हुई मौत के संबंध में जेल की छह महिला कर्मचारियों के खिलाफ मंगलवार को आरोप तय किए। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शायना पाटिल ने छह आरोपियों के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश), 201 (सबूतों को नष्ट करना) और 506 (छह आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किए। आरोपियों में जेलर मनीषा पोखरकर और कॉन्स्टेबल बिंदु नाईकडे, वसीमा शेख, शीतल शेगांवकर, सुरेखा गुलवे और आरती शिंगणे शामिल हैं। इन्हें पिछले साल 1 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। मामले में सुनवाई 3 जुलाई को शुरू होगी। शेटे (45) को अन्य कैदियों को नाश्ता बांटना था लेकिन प्लेट में दो अंडे और पांच वडा पाव कम होने पर जेल कर्मचारियों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई की। उम्रकैद की सजा काट रही शेटे की 23 जून को एक अस्पताल में मौत हो गई थी। शुरुआत में जेल क
ज्यादा कम नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, अरुण जेटली की ओर से आया यह बयान

ज्यादा कम नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, अरुण जेटली की ओर से आया यह बयान

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की संभावना को एक तरह से खारिज करते हुये कहा कि इस तरह का कोई भी कदम नुकसानदायक हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे अपने हिस्से के करों का ‘ईमानदारी’ से भुगतान करें, जिससे पेट्रोलियम पदार्थों पर राजस्व के स्रोत के रूप में निर्भरता कम हो सके. एक फेसबुक पोस्ट में जेटली ने लिखा है, ‘‘सिर्फ वेतनभोगी वर्ग ही अपने हिस्से का कर अदा करता है. जबकि ज्यादातर अन्य लोगों को अपने कर भुगतान के रिकॉर्ड को सुधारने की जरूरत है. यही वजह है कि भारत अभी तक एक कर अनुपालन वाला समाज नहीं बन पाया है. जेटली ने कहा, ‘‘मेरी राजनीतिज्ञों और टिप्पणीकारों से अपील है कि गैर-तेल कर श्रेणी में अपवंचना रुकनी चाहिए. यदि लोग ईमानदारी से कर अदा करेंगे तो कराधान के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर निर्भरता को कम किया जा सकेगा. बहरह
जेल में दरबार, फ्रिज में लाश, डॉन के साथी ने किया सनसनीखेज खुलासा

जेल में दरबार, फ्रिज में लाश, डॉन के साथी ने किया सनसनीखेज खुलासा

मुंबई कई साल पहले शाहरुख खान और जूही चावला की एक फिल्म आई थी- ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी।‘ उस फिल्म में जूही जेल के अंदर एक स्टिंग करके दिखाती हैं कि किस तरह एक नेता को वहां हर तरह की सुविधाएं मिली हुई हैं। यहां तक कि उस नेता के बैरक में फ्रिज भी रखा हुआ है। मुंबई से सटे पेल्हार के चर्चित फ्रिज हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में भी यूपी की नैनी जेल में एक डॉन को मिल रही सुविधाओं का किस्सा सामने आया है। यह डॉन है सुभाष सिंह ठाकुर। यह वही ठाकुर है जिसे मुंबई के चर्चित जेजे शूटआउट में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उसी केस में कुछ दिनों पहले दुबई से डिपोर्ट दाऊद इब्राहिम के खासमखास फारुख टकला की मुंबई क्राइम ब्रांच ने कस्टडी ली थी। इसी सुभाष सिंह ठाकुर की नैनी जेल से पेल्हार हत्याकांड में कस्टडी लेने की वालिव पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। पेल्हार इलाका वालिव पुलि
चोरी के सिम कार्ड से मांगी 50 लाख की फिरौती, गिरफ्तार

चोरी के सिम कार्ड से मांगी 50 लाख की फिरौती, गिरफ्तार

मुंबई मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की पुलिस ने एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी इरफान फारूक पर आरोप है कि उसने चोरी के सिम कार्ड से फोन करके एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपी फारूक ने यह सिम कार्ड बेंगलुरु के एक इलेक्ट्रिशन के फोन से चुराया था। पुलिस पहले बेंगलेरु के तापस नैती (23) को मुंबई लाई और उनसे एफआईआर लिखवाने को कहा गया। तापस ने बताया कि उनके फोन के साथ-साथ दो लोगों ने 11,000 रुपये भी उनसे छीन लिए थे। पिछले साल तापस कुछ काम से मुंबई आए थे, उसी दौरान उनका फोन चोरी हो गया था। पिछले साल चुराया था सिम कार्ड फारूक को पुलिस ने बीकेसी के भारत नगर की झुग्गियों से गिरफ्तार किया। जांच में यह भी पता चला है कि फारूक ने तापस के बारे में काफी जानकारी निकाली थी। बीकेसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें शुरू में लगा कि सिम फारूक के ही किसी साथी
52 साल की प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए शेयर कर दिए अंतरंग पल

52 साल की प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए शेयर कर दिए अंतरंग पल

मुंबई पायधुनी पुलिस ने एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने के आरोप में 38 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले तो खुद से 14 साल बड़ी उम्र की महिला से अनैतिक संबंध बनाए और फिर उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भेज दीं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी उसकी निजी पलों की तस्वीरों के आधार उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठना चाहता था। पुलिस दोनों पक्षों की बातों को सुनकर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का नाम हनुमंत सनकी है। वह गोवंडी का रहने वाला है। सनकी 52 वर्षीय महिला के साथ पिछले 8 साल से रह रहा था। महिला के दो बच्चे भी हैं। महिला से उसकी पहचान एक समारोह में हुई थी, जिसके बाद दोनों डेटिंग करने लगे। बताया जा रहा है कि सनकी पीड़ित महिला के साथ उसके बच्चों
मुंबई में गरीब बच्चों के लिए ‘कूल’ है यह स्कूल, ऐसे हुआ कायाकल्प

मुंबई में गरीब बच्चों के लिए ‘कूल’ है यह स्कूल, ऐसे हुआ कायाकल्प

मुंबई शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। हालांकि आज भी कई बार पैसों की तंगी या पारिवारिक परेशानियों के कारण बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं। सरकारी स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी और निजी स्कूलों में महंगी फीस के चलते कई बार बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिलती। ऐसे में ठाणे में एक ऐसे निजी स्कूल की शुरुआत हुई है, जहां वंचित बच्चों को नि:शुल्क दाखिला दिया जाएगा। इस स्कूल में बेहतरीन शिक्षा के अलावा, बच्चों के अतिरिक्त क्रियाकलापों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ठाणे पश्चिम के यशोधन नगर स्थित जेएम हाई स्कूल वंचित (अंडर प्रिवलेज) बच्चों के लिए शुरू किया गया था। हालांकि सुविधाओं के अभाव में कुछ ही साल बाद स्कूल की स्थिति बिगड़ने लगी। स्थिति इतनी खराब हो गई कि बारिश के दिनों में स्कूल में पानी भर जाने से मजबूरन छुट्टी करनी पड़ती। गोद लिया स्कूल स्थिति को देखते हुए आरना फाउंडेशन ने स्कूल
केजरीवाल के धरने पर हाई कोर्ट ने पूछा, ‘किसकी इजाजत से दे रहे हैं धरना?’

केजरीवाल के धरने पर हाई कोर्ट ने पूछा, ‘किसकी इजाजत से दे रहे हैं धरना?’

नई दिल्ली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के धरने पर बैठने को लेकर हाई कोर्ट ने कई तल्ख सवाल किए हैं। बीजेपी के विधायक विजेंदर गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को पूछा कि धरने से पहले एलजी से अनुमति क्यों नहीं ली गई? गुप्ता ने दिल्ली के सीएम और मंत्रियों के धरना खत्म कराने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले का समाधान होना चाहिए। मामले की अगली सुनवाई अब 22 जून को होगी। दिल्ली सरकार के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि आईएसएस अधिकारियों ने मीटिंग में हिस्सा नहीं लेने की बात खुद स्वीकार की है। इस पर हाई कोर्ट ने कहा, 'मुद्दा यह है कि आप धरने पर बैठ गए हैं, लेकिन आपको धरना करने की अनुमति किसने दी?' इसके जवाब में दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि यह किसी का व्यक्तिगत फैसला है। हाई कोर्ट ने इस पर पूछा कि क्या य
H1-B वीजा के लिए बढ़ी जांच और आवेदन खारिज किए जाने पर मुकदमा दर्ज

H1-B वीजा के लिए बढ़ी जांच और आवेदन खारिज किए जाने पर मुकदमा दर्ज

मुंबई अमेरिका में नौकरी के लिए जरूरी H1-B वीजा जारी किए जाने में सख्ती बरतने के खिलाफ इमिग्रेशन ऐडवोकेट्स की एक असोसिएशन ने केस दर्ज कराया है। पिछले कुछ वक्त में वीजा के लिए जांच प्रक्रिया को सख्त तो किया ही गया है, साथ ही बड़ी संख्या में आवेदनों को खारिज किया जा रहा है। असोसिएशन ने इसी सिलसिले में संबंधित विभाग से दस्तावेजों के साथ जवाब मांगा है। अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स असोसिएशन (AILA) ने युनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप ऐंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के खिलाफ कोलंबिया कोर्ट में केस दर्ज किया है। दरअसल, 2017 में AILA को उसके सदस्यों से रिपोर्ट्स मिलीं कि वीजा के लिए रिक्वेस्ट फॉर एविडेंस बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा वीसा के कई आवेदनों को खारिज किया जा रहा है। AILA ने मुकदमा दर्ज कर वे दस्तावेज मांगे हैं जो इसके पीछे का आधार हैं। पहले AILA ने USCIS से जवाब मांगा था, जिसका जवाब नहीं मिलने पर म
PM मोदी का बदला अंदाज? भाषण में कांग्रेस को एक बार भी नहीं कोसा

PM मोदी का बदला अंदाज? भाषण में कांग्रेस को एक बार भी नहीं कोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमतौर पर कांग्रेस पर हमला करने से पीछे नहीं हटते, लेकिन छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रधानमंत्री मोदी का बदला हुआ अंदाज देखने को मिला. भिलाई की आम सभा में उन्होंने एक बार भी कांग्रेस का नाम नहीं लिया. प्रधानमंत्री मोदी का ये बदला हुआ अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बदले हुए अंदाज में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पुरानी सरकार जिन इलाकों में सड़कें तक बनाने से पीछे हट जाती थीं वहां आज सड़कों के साथ हवाई अड्डे बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज में बैठ सकें. इसके बाद एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पर बगैर नाम लिए हमला किया. उन्होंने कहा कि रमन सिंह पिछले दस साल से आईआईटी की मांग कर रहे थे, लेकिन पिछली सरकार के बारे में तो आप जानते ही हैं. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनके आगमन के मौके पर 22 हजार करोड़ की सौगात
दाती महाराज के खिलाफ एक्शन में दिल्ली क्राइम बांच की टीम, जारी है छापेमारी की कार्रवाई

दाती महाराज के खिलाफ एक्शन में दिल्ली क्राइम बांच की टीम, जारी है छापेमारी की कार्रवाई

नई दिल्ली, दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज (असली नाम मदनलाल) और उसके दो शिष्यों द्वारा 25 साल की युवती से दुष्कर्म मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को उसके आश्रम पहुंची। आश्रम पहुंचने के बाद टीम ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले गुरुवार को भी टीम दाती महाराज के आश्रम पहुंची थी और चार घंटे तक छानबीन की थी। युवती ने शिकायत में आश्रम के जिस-जिस कमरे में दाती महाराज व उसके दो शिष्यों द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही थी, उन सभी कमरों में जाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की थी।