शिवसेना पर बीजेपी का पलटवार, शरद पवार की भाषा बोल रहे हैं राउत
मुंबई
शिवसेना और बीजेपी के बीच महाराष्ट्र में जहां समीकरण बनाए रखने की कवायद जोरों पर है वहीं एक बार फिर बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं। शिवसेना ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बुलाए जाने का जिक्र अपने मुखपत्र 'सामना' में किया है। शिवसेना के मुताबिक, आरएसएस उन्हें बुलाकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए 2019 का ग्राउंड तैयार कर रहा है। इसपर बीजेपी नेता राम कदम ने पलटवार किया है और कहा है कि हम 'सामना' को गंभीरता से नहीं लेते। शिवसेना की ओर से संजय राउत ने भी कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति को बुलाए जाने पर आरएसएस की मंशा पर सवाल उठाए थे। शिवसेना का कहना है कि बीजेपी के वैचारिक सलाहकार संगठन आरएसएस ने कभी भी शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे को अपने मंच पर आमंत्रित नहीं किया और इफ्तार पार्टी आयोजित कर मुसलमानों को खु