Friday, November 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मुंबई में भारी बारिश से जलजमाव, करंट लगने से तीन लोगों की मौत

मुंबई में भारी बारिश से जलजमाव, करंट लगने से तीन लोगों की मौत

मुंबई: मुंबई में शनिवार शाम हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में लंबा जाम लग गया. कई इलाकों में घंटों गाड़ियां रेंगती रही. बारिश की वजह से कई इलाकों में लोगों को जलजमाव की समस्या से भी दो चार होना पड़ा. हालांकि बारिश की वजह से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली. खास बात यह है कि मुंबई में हुई यह मानसून की पहली बारिश है. शनिवार शाम चली तेज हवाओं ने पहले लोगों को राहत दी और बाद में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शहर के कुछ इलाकों में हुए जलजमाव की वजह से तीन लोगों की मौत की भी खबर है. पुलिस के अनुसार तीनों युवक की मौत करंट लगने से हुई है.ध्यान हो कि मुंबई में बारिश की वजह से होने वाले जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या कोई नई नहीं है.बीते कुछ वर्षों में मुंबई में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हुआ था, और इस वजह से शहर में रहने वाले आम लोगों को खासी दिक्कत हुई थी.
15 Cr के प्लॉट के लिए पत्नी ने दी पति की सुपारी

15 Cr के प्लॉट के लिए पत्नी ने दी पति की सुपारी

कल्याण एक पति ने जब 15 करोड़ रुपये के प्लॉट को बेचने से इनकार कर दिया तो पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। यहां तक कि उसने 30 लाख रुपये में पति की सुपारी तक दे डाली। पुलिस ने शुक्रवार को सुपारी किलर और महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने अपने पति को नशे की दवा देकर सुपारी किलर के हवाले कर दिया, जिसने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आयशा गायकवाड ने हिमांशु दुबे नाम के शूटर को इस काम के लिए 4 लाख रुपये अडवांस भी दे दिए। पुलिस घटना में लिप्त तीन अन्य आरोपियों को तलाशने में जुटी है। तीनों की पहचान जगन म्हात्रे, राज सिंह और प्रीतम के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि महिला और उसके दोस्तों के बीच पति के संपत्ति को लेकर विरोध के बारे में पता चला। उसी से यह भी पता चला कि महिला अपने पति को मारने की साजिश बना रही थी। ऐसे हुआ पुलिस को पत्नी पर शक मृत शंकर गायकवाड
IPL सट्टेबाजी से जुड़े फिल्म निर्माता से करेगी पुलिस पूछताछ

IPL सट्टेबाजी से जुड़े फिल्म निर्माता से करेगी पुलिस पूछताछ

ठाणे सट्टेबाज सोनू जालान से हुई पूछताछ में अरबाज खान के बाद फिल्म निर्माता और फाइनैंसर पराग संघवी का भी नाम सामने आया है। ठाणे हफ्ता वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया है कि जल्द ही संघवी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। शर्मा के मुताबिक सट्टेबाजी में संघवी की भूमिका अभी तक साफ नहीं हुई है। व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक संघवी एल्यूमबरा एंटरटेनमेंट ऐंड लोटस फिल्म कंपनी का सीईओ है। इससे पहले संघवी केसेरासेरा कंपनी का प्रबंध निदेशक था। वह राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्मित फिल्मों के वित्त पोषण और वितरण के लिए जाना जाता हैं। संघवी की होम प्रॉडक्शन फिल्मों में पार्टनर, भूत रिटर्न्स और दी अटैक ऑफ ट्वेंटी सिक्स इलेवन शामिल है। लाइन होल्डिंग मशीन से चलता था सट्टा पुलिस ने सोनू के पास से ऑनलाइन सट्टे में उपयोग की जाने वाली लाइन होल्डिंग मशीन जब्त की है। शनिवार को पुलिस अधिक
रेल हादसों में टॉप पर मुंबई, हर दिन मारे जाते हैं 9 लोग

रेल हादसों में टॉप पर मुंबई, हर दिन मारे जाते हैं 9 लोग

मुंबई हर रोज ट्रेन हादसों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से परेशान रेलवे बोर्ड ने अगले दो साल में इन हादसों को कम से कम 50 प्रतिशत तक घटाने के लिए कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं। खासकर मुंबई में, जहां रेल हादसों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। औसतन हर दिन कम से कम 9 लोग यहां रेल हादसों में जान गंवाते हैं, जिनमें से 6 पटरियां पार करते हुए मारे जाते हैं। भारत में हर दिन औसतन 76 लोगों की मौत रेल हादसों में होती है। बोर्ड ने सभी जोनल ऑफिसर्स को अपनी रिपोर्ट 8 जून 2020 तक देने के लिए कहा गया है। रेलवे बोर्ड ने जोनल स्तर की संयुक्त समितियों को कोई ठोस समाधान न निकाल पाने के लिए फटकार भी लगाई है। इनसे ऐसे स्टेशन्स, सेक्शन या स्थानों का चिह्नित करने के लिए कहा गया है जहां सबसे अधिक हादसे होते हैं। इनके अलावा कारण और उनके समाधान बताने के लिए कहा गया है। वेस्टर्न रेल
पालघर लोकसभा उपचुनाव: हार के बावजूद विधानसभा सीटों पर शिवसेना के वोट बढ़े

पालघर लोकसभा उपचुनाव: हार के बावजूद विधानसभा सीटों पर शिवसेना के वोट बढ़े

मुंबई शिवसेना भले ही हाल में पालघर लोकसभा उपचुनाव हार गयी हो लेकिन उसके लिए एक राहत भरी खबर है। इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों में 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तुलना में पार्टी को अधिक वोट मिले हैं। शिवसेना को यह उपचुनाव हारने के बावजूद पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 60,000 अधिक मत मिले हैं। बीजेपी के मतों में जनजाति बहुल निर्वाचन क्षेत्र में गिरावट आयी है। शिवसेना उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा इस उपचुनाव में बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र गावित से 29,572 मतों से हार गए थे। इस जनजाति आरक्षित संसदीय सीट पर 28 मई को उपचुनाव हुआ था और 31 मई को इसका परिणाम आया था। बीजेपी सांसद चिंतामन वनगा के निधन से पालघट लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव की जरूरत पैदा हुई थी। 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पालघर लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में पड़े कुल
टीचर पर 12 वर्षीय स्टूडेंट का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, गिरफ्तार

टीचर पर 12 वर्षीय स्टूडेंट का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, गिरफ्तार

मुंबई मुंबई के मुब्रा से एक शिक्षक को अपने स्टूडेंट्स का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक पर आरोप है कि वह अपने स्टूडेंट्स को प्रताड़ित करता था। एक महिला ने बताया है कि उनके बेटे को रात में बुरे सपने आते थे और वह रात में कुछ ना कुछ बड़बड़ाता था। उन्होंने बताया है कि कई हफ्ते से उनका बेटा रात में 'सर प्लीज नहीं' कहते हुए उठकर बैठ जाता था। महिला ने कहा कि वह अपने बेटे की इस समस्या से काफी चिंतित थीं। महिला ने शिक्षक पर दो और बच्चों को इसी तरह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। टीचर के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। महिला ने टीचर के तीन सहयोगियों के नाम पर भी शिकायत की है। बच्चे के पेट में होता था दर्द वह कहती हैं, 'मुझे पहली बार शक तब हुआ जब पिछले साल मेरे बेटे को पेट में दर्द होने लगा और उसे कई बार डायरिया हो गया। शुरू में कई बार मैंने ज्या
महिला यात्रियों से ‘संवाद’ करेगी रेलवे की महिलाएं

महिला यात्रियों से ‘संवाद’ करेगी रेलवे की महिलाएं

मुंबई महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने महिला यात्रियों के संवाद स्थापित कर फीडबैक लेने का फैसला किया है। भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष को 'महिला एवं बच्चों की सुरक्षा के वर्ष' के रूप में मना रही है। पश्चिम रेलवे द्वारा 4 जून से 8 जून 2018 तक मुंबई सेंट्रल, बांद्रा, अंधेरी, बोरीवली और विरार स्टेशनों सहित 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर महिला यात्रियों के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे की वरिष्ठ महिला अधिकारी महिला यात्रियों से ट्रेनों में सुरक्षा और उनके यात्रा अनुभवों से संबंधित फीडबैक/सुझाव लेने हेतु उनसे रूबरू होंगी। सत्र के दौरान इन सुझावों/फीडबैक को एकत्रित करने हेतु शिविर स्थल पर एक सुझाव पेटी रखी जाएगी। भाकर ने बताया कि 'इन संवादों से हमें हमारी सुरक्षा व्यवस्था के आकलन करने
ईडी ने दवा कंपनी की 4,700 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कीं

ईडी ने दवा कंपनी की 4,700 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कीं

मुंबई प्रवर्तन निदेशालय ने 5,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में दवा कंपनी 'स्टर्लिंग बायोटेक ग्रुप' की 4,701 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में मामला दर्ज किया था। नीरव मोदी-मेहुल चोकसी बैंक धोखाधड़ी मामले के बाद राशि के हिसाब से इस साल की यह सबसे बड़ी कुर्की है। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने ऐंटि मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत अस्थाई कुर्की का आदेश जारी किया था और इसके तहत वडोदरा स्थित समूह की करीब 4,000 एकड़ में फैली अचल संपत्ति, संयंत्र, मशीनरी, विभिन्न कंपनियों एवं प्रवर्तकों से संबद्ध करीब 200 बैंक खाते, 6.67 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर और कई कीमती कारें जब्त कीं। ईडी ने कहा कि स्टर्लिंग समूह द्वारा किए गए कथित सीमापार लेनदेन की जांच की जा रही है। ईडी विदेशों में कई तेल रिग्स, बार्जेस और नाइ
सरकारी विज्ञापन तय करेंगे मुख्यमंत्री

सरकारी विज्ञापन तय करेंगे मुख्यमंत्री

मुंबई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अनुमति के बिना सरकारी विज्ञापन प्रकाशित नहीं किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के हरी झंडी मिलने के बाद ही राज्य का सूचना महासंचालनालय विज्ञापन जारी करेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव आर एन मुसले ने शुक्रवार को सरकारी अधिसूचना जारी की है. दरअसल, सरकारी विज्ञापन पर सुझाव देने के लिए राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क महासंचालक की अध्यक्षता में एक समिति पिछले साल 21 जुलाई को गठित की गई थी। उस समिति में मुख्यमंत्री विशेष कार्यकारी अधिकारी (मीडिया सलाहकार), महासंचनालय विज्ञापन विभाग के संचालक, सरकार के संबंधित विभागों के विज्ञापन प्रमुख बतौर सदस्य शामिल थे। समिति की अंतिम मंजूरी के बाद महासंचनालय विज्ञापन प्रकाशित करता था। 1 जून को निकाली गई अधिसूचना में कहा गया है कि विज्ञापन प्रारूप को मंजूरी का अधिकार मुख्यमंत्री को दिया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी
‘धर्म’ करेगा ‘मर्म’ का इलाज, धार्मिक संस्‍थाएं शुरू करेंगी डायल‍िस‍िस सेंटर

‘धर्म’ करेगा ‘मर्म’ का इलाज, धार्मिक संस्‍थाएं शुरू करेंगी डायल‍िस‍िस सेंटर

मुंबई हजारों किसानों की बेटियों की शादी कराने के बाद अब चैरिटी कमिशन राज्य में डायलिसिस केंद्रों को बढ़ाने पर जोर देगा। चैरिटी कमिश्नर द्वारा राज्य के सभी धार्मिक ट्रस्टों को किडनी मरीजों की बेहतरी के लिए हर जिले में कम से कम दो ऐसे डायलिसिस केंद्र शुरू करने में मदद करने का निर्देश दिया है, जहां मरीजों को नि:शुल्क डायलिसिस का लाभ मिल सके। चैरिटी कमिशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में डायलिसिस की सीमित संख्या है, खासकर ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी चिंताजनक है। इसीलिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघरों सहित राज्य के तमाम धार्मिक ट्रस्टों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने ट्रस्ट से थोड़ा धन डायलिसिस केंद्रों के निर्माण के लिए दें। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में छोटे-बड़े मिलाकर 8-10 हजार धार्मिक ट्रस्ट हैं। बढ़ रही मरीजों की संख्या बदलती जीवनशैली के साथ ही लोगों में बीमा