कॉलेज में हिजाब पर रोक लगाए जाने पर अदालत पहुंची छात्रा, 25 मई को सुनवाई
मुंबई, होम्योपैथी की एक छात्रा ने कम उपस्थिति के कारण कॉलेज द्वारा लिखित परीक्षा में शामिल होने से रोके जाने के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इस छात्रा ने दावा किया है कि उसे हिजाब पहन कर कक्षा में आने से रोक देने की वजह से उसकी उपस्थिति कम हुई है। इस मामले में 25 मई को सुनवाई होगी। बांद्रा की रहने वाली फाकिहा बादामी ने याचिका में दावा किया है कि उसकी उपस्थिति कम है, क्योंकि उसे हिजाब पहनकर कक्षा में उपस्थित होने से रोक दिया गया। साई होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी उपनगर में स्थित है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि कॉलेज ने अपने परिसर में सभी मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर रोक लगा रखी है।
हिजाब नहींं पहहने के लिए बाध्य नहीं कर सकता कॉलेज
याचिका के मुताबिक, बादामी ने कॉलेज के बैचलर ऑफ होम्यापैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी पाठ्यक्रम में 2016 में नामा